एचडीएफसी बैंक ने शुरू किया ‘कार-लोन मेला’

उदयपुर : भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और विदर्भ सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में एक बड़े ‘कार-लोन मेला’ अभियान की शुरुआत की घोषणा की। 400 से अधिक शाखाएं 15 अप्रैल, 2023 को ऋण अभियान की मेजबानी करेंगी, जहां कार डीलर अपने ऑटोमोबाइल मॉडल प्रदर्शित कर सकते हैं और बैंक मौके पर ही ऋण प्रदान करेगा। एचडीएफसी बैंक ने इसके लिए अग्रणी ऑटोमोबाइल ब्रांड और क्षेत्रीय डीलरशिप के साथ साझेदारी की है। ‘कार-लोन मेला’ शाखाओं में आने वाले ग्राहकों और गैर-ग्राहकों दोनों के लिए खुला रहेगा। वे प्रदर्शन पर कारों को देख सकते हैं और क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण प्रदान करता है। ‘कार-लोन मेला’ ड्राइव की कल्पना ग्राहकों को विशेष रूप से SURU (अर्ध शहरी और ग्रामीण) स्थानों में ऑटोमोबाइल फाइनेंस की आसान पहुँच प्रदान करने के लिए की गई है। बैंक विभिन्न प्रकार के पुनर्भुगतान कॉन्फ़िगरेशन और न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ ऋण अनुरोधों को संसाधित करने के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करेगा।

एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 21-22 में एक लाख करोड़ रुपये के ऋण संवितरण के साथ ऑटो ऋण खंड में अपना नेतृत्व बनाए रखा। पिछले साल एचडीएफसी बैंक ने ‘एक्सप्रेस कार लोन’ सुविधा शुरू की थी, जो एक अत्याधुनिक डिजिटल एपीआई प्लेटफॉर्म है, जो डीलरों के खातों में लगभग 30 मिनट में ऋण क्रेडिट करने में मदद करता है।

Related posts:

सारंगदेवोत कार्यवाहक अध्यक्ष, आगरिया मंत्री, एवं राठौड़ प्रबन्ध निदेशक निर्वाचित

Hindustan Zinc Hosts51st AllIndia Mining Rescue Competition

जेके टायर ने 80 प्रतिशत सस्टेनेबल, रिसाइकिल्ड और रिन्यूएबल मैटीरियल से पीसीआर टायर विकसित किया

रेडियो के डॉक्टर है उदयपुर के भूपेन्द्र मल्हारा

महाराणा भीमसिंह की 256वीं जयन्ती मनाई

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का दूसरा दिन

जिन्होंने सभी के लिए बहुत कुछ दिया वे धन्य

यशोदा देवी प्रथम विधानसभा की प्रथम महिला विधायक

एचडीएफसी बैंक सम्मानित

नवरत्न में एक फिजिशियन ने खोला दिन भर रुकने का क्लीनिक

सुरफलाया में सेवा शिविर

फिनो बैंक की राजस्थान के अंदरूनी इलाकों में विस्तार की योजना