एचडीएफसी बैंक ने शुरू किया ‘कार-लोन मेला’

उदयपुर : भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और विदर्भ सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में एक बड़े ‘कार-लोन मेला’ अभियान की शुरुआत की घोषणा की। 400 से अधिक शाखाएं 15 अप्रैल, 2023 को ऋण अभियान की मेजबानी करेंगी, जहां कार डीलर अपने ऑटोमोबाइल मॉडल प्रदर्शित कर सकते हैं और बैंक मौके पर ही ऋण प्रदान करेगा। एचडीएफसी बैंक ने इसके लिए अग्रणी ऑटोमोबाइल ब्रांड और क्षेत्रीय डीलरशिप के साथ साझेदारी की है। ‘कार-लोन मेला’ शाखाओं में आने वाले ग्राहकों और गैर-ग्राहकों दोनों के लिए खुला रहेगा। वे प्रदर्शन पर कारों को देख सकते हैं और क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण प्रदान करता है। ‘कार-लोन मेला’ ड्राइव की कल्पना ग्राहकों को विशेष रूप से SURU (अर्ध शहरी और ग्रामीण) स्थानों में ऑटोमोबाइल फाइनेंस की आसान पहुँच प्रदान करने के लिए की गई है। बैंक विभिन्न प्रकार के पुनर्भुगतान कॉन्फ़िगरेशन और न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ ऋण अनुरोधों को संसाधित करने के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करेगा।

एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 21-22 में एक लाख करोड़ रुपये के ऋण संवितरण के साथ ऑटो ऋण खंड में अपना नेतृत्व बनाए रखा। पिछले साल एचडीएफसी बैंक ने ‘एक्सप्रेस कार लोन’ सुविधा शुरू की थी, जो एक अत्याधुनिक डिजिटल एपीआई प्लेटफॉर्म है, जो डीलरों के खातों में लगभग 30 मिनट में ऋण क्रेडिट करने में मदद करता है।

Related posts:

वोडाफोन टर्बोनेट 4जी राजस्थान का सबसे तेज़ 4जी डेटा नेटवर्क

Hindustan Zinc's Zinc Kaushal Program Empowering Rural Futures

इंटर स्कूल मिनी मैराथन प्रतियोगिता 9 नवंबर को

स्वर्ण लेक ज्वेलर्स का शुभारंभ

नि:शुल्क मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन

राजीविका स्वयं सहायता समूहों का विशाल समूह संबल संवाद कार्यक्रम

जावरमाता एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा वार्षिक आम सभा आयोजित

विश्व कैंसर दिवस पर डेन्टल ओन्कोलॉजी पर संगोष्ठी आयोजित

महाराणा अमरसिंह प्रथम की 465वीं जयन्ती

जल के लिए जनांदोलन की जरूरत : बीजेएस

‘विमुक्त एवं घुमंतू जातियों का देवलोक’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों से किया संवाद