एचडीएफसी बैंक को एशियामनी द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक का दर्जा दिया गया

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक को एशियामनी बेस्ट बैंक अवाड्र्स 2021 में ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक’ चुना गया। अपने मूल्यांकन में पत्रिका ने अपनी वेबसाइट पर कहा – एचडीएफसी बैंक द्वारा पिछले कुछ वर्षों में अपने सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम (एमएसएमई) व्यवसाय के परिवर्तन के चलते यह इस पुरस्कार का एक योग्य विजेता बना है। हांगकांग में स्थित वित्तीय पत्रिका के एनुअल बेस्ट बैंक सर्वेक्षण का उद्देश्य यह पता लगाना था कि पिछले 12 महीनों में प्रत्येक बैंकिंग क्षेत्र में मौजूद किन बैंकों ने प्रमुख बैंकिंग गतिविधियों की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संपादकीय समिति द्वारा एशियामनी द्वारा दिए गए पुरस्कार का फैसला बाजार सहभागियों से विस्तृत प्रविष्टियाँ प्राप्त करने और बैंकिंग और पूंजी बाजार में अनुसंधान के संयोजन के बाद वरिष्ठ पत्रकारों की एक टीम द्वारा लिया गया। वरिष्ठ संपादकों ने प्रमुख बैंकरों से मिलने और ग्राहक और प्रतियोगी प्रतिक्रिया इक_ा करने के लिए प्रत्येक देश या क्षेत्र का दौरा किया।
एशियामनी ने लिखा है, संख्याएँ शानदार हैं। एमएसएमई की अग्रिम राशि 31 दिसंबर 2020 तक 2.02 ट्रिलियन (28 बिलियन डालर) थी, जो पिछले साल की तुलना में 38 प्रतिशत वृद्धि थी और पिछले छह वर्षों में 23 प्रतिशत की यौगिक वार्षिक वृद्धि दर को दर्शाती है, जिसके बारे में एचडीएफसी का कहना है कि यह इसे एमएसएमई लेंडिंग के लिए भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनाता है। बैंक की मैनेजमेंट का यह भी मानना है कि एमएसएमई लेंडिंग बुक जल्द ही बैंक की कॉर्पोरेट बुक से बड़ी हो जाएगी। अपने होलसेल बैंकिंग विभाग में, एमएसएमई व्यवसाय पिछले साल दूसरा सबसे बड़ा राजस्व योगदानकर्ता बन गया लेकिन कॉरपोरेट बैंकिंग और बिजनेस बैंकिंग के ग्रुप हेड राहुल शुक्ला के तहत एसएमई क्लाइंट्स की ओर किया गया परिवर्तन गुणवत्ता की कीमत पर नहीं किया गया। व्यवसायों पर कोविड -19 के प्रभाव के बावजूद संपत्ति की गुणवत्ता मजबूत बनी हुई है। दिसंबर 2020 में बैंक का एमएसएमई-संबंधित गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 0.7 प्रतिशत था, जो मार्च 2020 में 1.33 प्रतिशत और मार्च 2019 में 1.16 प्रतिशत था।
एचडीएफसी बैंक की होलसेल बैंकिंग के ग्रुप हेड राहुल शुक्ला ने कहा कि हम यह देख कर उत्साहित है कि एसएमई कारोबार में हमारे काम को मानता प्राप्त हो रही है और हम खुश है कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में योगदान देने के योग्य हुए हैं। एसएमई आर्थिक विकास के इंजन होते हैं और उनके साथ भागीदारी राष्ट्र की समग्र समृद्धि में मदद करती है। आसान उपयोग वाले हमारे उत्पादों के मजबूत सूट के साथ हम मानते हैं कि हम उनके पसंदीदा भागीदार बनने के लिए अच्छी तरह से तैनात हैं।

Related posts:

उदयपुर में यूज़्ड कार्टन पैक्स का संग्रहण एवं रिसाईक्लिंग बढ़ाने के लिए टेट्रा पैक एवं फिनिश सोसायटी...

एमएसएमई और टियर 2 तथा उनके बाद के क्षेत्र भारत में बना रहे हैं उत्सव का माहौल

Hindustan Zinc’s Kayad Mine wins Golden Peacock Environment Management Award 2021

माइंडवार्स ने स्कूल जाने वाले  विद्यार्थियों केलिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन जीके ओलिम्पयाड लॉन्च किय...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा जंग के खिलाफ जिंक जागरूकता अभियान की शुरूआत

Marengo Asia Healthcare announces an investment of INR 450crs in CIMS Hospital, Ahmedabad

HDFC Bank partners with CSC to launch EMI Collection service for Business Correspondents

ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पुनरुत्थान की वजह से राजस्थान में बढ़ेगा ग्रामीण आवास

Hindustan Zinc Wins 6th CSR Health Impact Awards 2022

जेके टायर के कांकरोली प्लांट ने नेशनल वाटर अवार्ड जीता

संध्या रासकतला बनी अप्रतिबंधित श्रेणी में भारत की पहली महिला खान प्रबंधक

Hindustan Zinc organizes Calf Rally at Malikheda Village in Dariba