एचडीएफसी बैंक को एशियामनी द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक का दर्जा दिया गया

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक को एशियामनी बेस्ट बैंक अवाड्र्स 2021 में ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक’ चुना गया। अपने मूल्यांकन में पत्रिका ने अपनी वेबसाइट पर कहा – एचडीएफसी बैंक द्वारा पिछले कुछ वर्षों में अपने सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम (एमएसएमई) व्यवसाय के परिवर्तन के चलते यह इस पुरस्कार का एक योग्य विजेता बना है। हांगकांग में स्थित वित्तीय पत्रिका के एनुअल बेस्ट बैंक सर्वेक्षण का उद्देश्य यह पता लगाना था कि पिछले 12 महीनों में प्रत्येक बैंकिंग क्षेत्र में मौजूद किन बैंकों ने प्रमुख बैंकिंग गतिविधियों की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संपादकीय समिति द्वारा एशियामनी द्वारा दिए गए पुरस्कार का फैसला बाजार सहभागियों से विस्तृत प्रविष्टियाँ प्राप्त करने और बैंकिंग और पूंजी बाजार में अनुसंधान के संयोजन के बाद वरिष्ठ पत्रकारों की एक टीम द्वारा लिया गया। वरिष्ठ संपादकों ने प्रमुख बैंकरों से मिलने और ग्राहक और प्रतियोगी प्रतिक्रिया इक_ा करने के लिए प्रत्येक देश या क्षेत्र का दौरा किया।
एशियामनी ने लिखा है, संख्याएँ शानदार हैं। एमएसएमई की अग्रिम राशि 31 दिसंबर 2020 तक 2.02 ट्रिलियन (28 बिलियन डालर) थी, जो पिछले साल की तुलना में 38 प्रतिशत वृद्धि थी और पिछले छह वर्षों में 23 प्रतिशत की यौगिक वार्षिक वृद्धि दर को दर्शाती है, जिसके बारे में एचडीएफसी का कहना है कि यह इसे एमएसएमई लेंडिंग के लिए भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनाता है। बैंक की मैनेजमेंट का यह भी मानना है कि एमएसएमई लेंडिंग बुक जल्द ही बैंक की कॉर्पोरेट बुक से बड़ी हो जाएगी। अपने होलसेल बैंकिंग विभाग में, एमएसएमई व्यवसाय पिछले साल दूसरा सबसे बड़ा राजस्व योगदानकर्ता बन गया लेकिन कॉरपोरेट बैंकिंग और बिजनेस बैंकिंग के ग्रुप हेड राहुल शुक्ला के तहत एसएमई क्लाइंट्स की ओर किया गया परिवर्तन गुणवत्ता की कीमत पर नहीं किया गया। व्यवसायों पर कोविड -19 के प्रभाव के बावजूद संपत्ति की गुणवत्ता मजबूत बनी हुई है। दिसंबर 2020 में बैंक का एमएसएमई-संबंधित गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 0.7 प्रतिशत था, जो मार्च 2020 में 1.33 प्रतिशत और मार्च 2019 में 1.16 प्रतिशत था।
एचडीएफसी बैंक की होलसेल बैंकिंग के ग्रुप हेड राहुल शुक्ला ने कहा कि हम यह देख कर उत्साहित है कि एसएमई कारोबार में हमारे काम को मानता प्राप्त हो रही है और हम खुश है कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में योगदान देने के योग्य हुए हैं। एसएमई आर्थिक विकास के इंजन होते हैं और उनके साथ भागीदारी राष्ट्र की समग्र समृद्धि में मदद करती है। आसान उपयोग वाले हमारे उत्पादों के मजबूत सूट के साथ हम मानते हैं कि हम उनके पसंदीदा भागीदार बनने के लिए अच्छी तरह से तैनात हैं।

Related posts:

TECNOcelebrates 8Mn customers in India ; announces winners of Great TECNO Festival

HINDUSTAN ZINC VACCINATES 20000+ EMPLOYEES, FAMILY MEMBERS AND BUSINESS PARTNERS AGAINST COVID

किआ इंडिया ने कंपनी की नई लोगो और स्लोगन ‘मूवमेंट दैट इंस्पाइर्स’ के साथ ब्रांड को दोबारा लांच किया

दौलत कैपिटल ने पेटीएम के लिये खरीद रेटिंग बरकरार रखते हुऐ 1400 रूपये का लक्ष्य रखा

Epiroc Mining India Limited donates Ventilators to Hospitals in Udaipur and Rajsamand

SKODA KUSHAQ launched in India at a starting price of Rs. 10.49 lacs

जेके टायर का राजस्व 39 प्रतिशत बढ़कर 3650 करोड़ रूपये हुआ

ऐमरा की जिला कार्यकारिणी का गठन

ईईएसएल और आरआईएसएल का ई-मित्र किफायती ऊर्जा समाधान पहुंचा रहा हर घर तक

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स और जिंक स्मेल्टर देबारी को ग्रीनको गोल्ड और सिल्वर रेटिंग

सखियों की बनाई ईकोफ्रेण्डली राखी से सजेगी भाईयों की कलाई

पेप्सी ने एयरटेल के साथ की भागीदारी का जश्न मनाने जारी की रोचक फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *