ओपो का नया एफ19 लॉन्च

उदयपुर (OPPO)। ओपो ने अपनी प्रख्यात एफ सीरीज़ के तहत एक और स्लीक डिवाइस ओपो एफ19 (OPPO F 19) लॉन्च किया है। ओपो एफ19 एफ सीरीज़ के तहत एक और आधुनिक मिनिमलिस्टिक स्लीक डिवाइस है जो 33 डब्ल्यू फ्लैष चार्ज, 5000 एमएएच बैटरी, लाईटवेट एवं स्लीक डिज़ाइन से युक्त है। हाल ही में ओपो एफ19 प्रो सीरीज़ के लॉन्च के साथ कंपनी ने मात्र 6 सालों की छोटी सी अवधि में एफ सीरीज़ उत्पादों की 10 मिलियन युनिट्स बेचने की ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की है। लॉन्च कार्यक्रम की मेजबानी स्टैण्ड-अप कॉमेडियन ज़ाकिर खान द्वारा की गई। ओपो एफ19 दो कलर वेरिएन्ट्स प्रिज़्म ब्लैक और मिडनाईट ब्लू मंे 18990 की रीटेल कीमत पर 6जीबी रेम-128 जीबी स्टोरेज के साथ मेनलाईन रीटेलरों और अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
दमयन्तसिंह खनोरिया (Damyant Singh Khanoria) चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, ओपो ने कहा कि एफ सीरीज़ हर तरह के स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए अनुकूल है। फोन को सिर्फ 5 मिनट चार्ज कर 5.5 घण्टे टॉकटाईम या 2 घण्टे तक यूट्यूब का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यह स्मार्टफोन सिर्फ 72 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। ओपो एफ 19 एआई नाईट चार्ज के साथ आता है, जो इंटेलीजेन्ट तरीके से फोन को इंटरवैल्स में चार्ज करता है, ताकि जब आप रात को सो रहे हों, तब फोन लगातार चार्ज न होता रहे।
ओपो एफ 19 में ऐसी पतली डिवाइस पेष की गई है, जिसके साथ उपयोगकर्ता न केवल परफोर्मेन्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं बल्कि 3डी कर्व्ड ग्रिप के साथ आरामदायक ग्रिप का अनुभव भी पा सकते हैं। फोन की मोटाई सिर्फ 7.95 एमएम और वनज 175 ग्राम है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, व्यापक डायनामिक रेंज के साथ अंधेरे हिस्सों को भी बेहतर तरीके से दिखाता है। मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ और बोकेह पोर्टेट जैसे फीचर्स के साथ षानदार तस्वीरों को कैमरे में कैद कर लेता है, वहीं 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा बेहरीन मैक्रो षॉट्स लेता है। 15 फिल्टर्स के साथ तस्वीरों को कई गुना आकर्शक बनाता हैं। ओपो एफ19 का एआई सेल्फी कैमरा 16 एमपी सेंसर से पावर्ड है।

Related posts:

HDFC Bank launches 5th Parivartan SmartUp Grants

जिंक की चंदेरिया और देबारी इकाई ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

Flipkart Honors Rakhi Crafters, Preserving India’s Cultural Legacy this Raksha Bandhan

फ्लिपकार्ट ने सस्टेनेबल वैल्यू चेन को दी मजबूती

Hindustan Zinc wins four Awards during CII World Environment Day Competition 2021

पंजाब में अपने साहसिक प्रदर्शन से जिंक फुटबॉल अकादमी टीम ने दिल जीता

Skoda Slavia arrives in the Indian market

हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार ‘कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स‘ अवार्ड से पुरस्कृत

Former Partner, EY and a former CEO join Hindustan Zinc Board

किसानों को खेती में नवीन स्तर पर ले जाने एमपीयूएटी, हिन्दुस्तान जिंक और बायफ के बीच एमओयू

हिंदुस्तान जिंक ने मात्र 1 वर्ष में 0.8 मिलियन गीगाजूल से अधिक ऊर्जा बचत की

HDFC Bank to bear cost of COVID-19 vaccination for employees

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *