एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन से राजस्थान में 35.43 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिला

उदयपुर । सामाजिक अभियानों के लिए एचडीएफसी बैंक के अम्ब्रेला कार्यक्रम, परिवर्तन ने 2020-21 में राजस्थान में 35.43 लाख लोगों को लाभान्वित किया है। बैंक ने 13 जिलों  भीलवाड़ा, सीकर, बारन, अलवर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, धौलपुर, जैसलमेर, करौल, दौसा, पाली, राजसमंद और अलवर के 132 गांवों में पहुंचकर यह कार्यक्रम चलाया। परिवर्तन का उद्देश्य देश में आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े समूहों को मुख्य धारा में लाकर उनकी वृद्धि, विकास व सशक्तीकरण करना है। परिवर्तन के माध्यम से बैंक ने देश में 634.91 करोड़ रु. खर्च किए और यह 2020-21 में भारत में सीएसआर के लिए सर्वाधिक निवेश करने वाला संगठन बन गया। यह पिछले साल के मुकाबले 18.5 प्रतिशत ज्यादा था।

एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड प्रतीक शर्मा ने कहा कि विभिन्न पार्टनरशिप्स द्वारा सस्टेनेबल ईकोसिस्टम का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए हम उन कार्यक्रमों की मदद करते हैं, जो समुदायों का उत्थान कर उनका विकास करें। बैंक सीएसआर विभाग एवं एनजीओ पार्टनर्स की टीमें मिलकर उन क्षेत्रों, स्थानों व लोगों की पहचान करती हैं, जिनके लिए काम किया जाना है। इससे हमें सबसे महत्वपूर्ण समस्याओं को संबोधित करने में मदद मिलती है। यद्यपि हमारे सभी कार्यक्रम व्यवहारिक हैं, लेकिन जिन प्रयासों से राज्य में सर्वाधिक प्रभाव उत्पन्न हुआ, उनमें 1.17 लाख से ज्यादा वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन शिविर शामिल हैं, ताकि 7.80 लाख से ज्यादा लोगों को उसका लाभ मिले और 27,210 से ज्यादा महिला उद्यमियों के कौशल प्रशिक्षण व आजीविका में सुधार हो।

एचडीएफसी बैंक ने व्यवहारिक सामाजिक कार्य के लिए परिवर्तन के तहत पाँच क्षेत्रों का चयन किया है,जिसमे ग्रामीण विकास,शिक्षा को प्रोत्साहन,कौशल प्रशिक्षण एवं आजीविका विस्तार,स्वास्थ्य एवं हाइज़ीन एवं वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन शामिल है ।

इंटीग्रेटेड वार्षिक रिपोर्ट में सस्टेनेबिलिटी का तत्व बैंक द्वारा समुदाय के लिए किए गए कामों को रेखांकित करता है, जिनमें गरीबी उन्मूलन, भूख उन्मूलन, स्वच्छ पानी एवं सैनिटेशन की व्यवस्था करने, गुणवत्तायुक्त शिक्षा, एवं सस्टेनेबल शहरों व समुदायों का निर्माण आदि शामिल हैं।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक़ की माइनिंग अकादमी में कौशल से कुशल हो रहे युवा, देश में ही उपलब्ध हो रहे माइनिंग आपॅ...

Hindustan Zinc’s Integrated Annual Report ranks among top 3 Indian Integrated Reports at LACP Spotli...

मुख्यमंत्री की पहल पर निराश्रित बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाई दिवाली

पिम्स हॉस्पिटल में बिना टीका, बिना चीरा, बिना टाँका आँखों का सफल ऑपरेशन

अभिनव बांठिया बने सीआईआई राजस्थान के अध्यक्ष और अरुण मिश्रा ने उपाध्यक्ष का पद संभाला

डिफेंडर ने लॉन्‍च की नई डिफेंडर 130 आउटबाउंड

जिन्होंने सभी के लिए बहुत कुछ दिया वे धन्य

टैफे – Be a #FarmDost अभियान की ‘100 फार्मर्स. 100 स्टोरिज़’ फ़ोटो और वीडियो स्टोरी प्रतियोगिता शुरू

हिंदुस्तान जिंक इण्डिया प्रोक्योरमेंट लीडरशिप फोरम एंड अवार्ड्स 2020 से सम्मानित

जिला प्रशासन एकादश और ज़िंक एकादश की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित

Marwadi University Announces Online Admissions and New Hybrid Learning Model for the Year 2020-21

एचडीएफसी बैंक ने विशेष भर्ती प्रोग्राम के तहत नई भर्तियों की शुरुआत की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *