जन्म जयन्ति पर ट्री गार्ड सहित 108 औषधीय एवं फलदार वृक्षारोपण

उदयपुर। समाधिष्ठ तप सम्राट पूज्य केशुलाल जी म. की 108वीं जन्म जयन्ति पर केशव धाम सेवा संस्थान द्वारा महात्मा गाँधी सरकारी विद्यालय बड़गांव, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बड़गांव पर 108 वृक्षारोपण मय ट्री गार्ड किया गया। संस्थान अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया की आगामी शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय चारो का फला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानपुर, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कानपुर में वृक्षारोपण किया जायेगा एवं सभी स्कूलों में पोधो की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाये जायेंगे। बम्ब ने बताया की संस्थान द्वारा उबेश्वर महादेव, केदारेश्वर महादेव पर श्री मंशापूर्ण मित्र मंडल के सहयोग से गत रविवार को औषधीय एवं फलदार पौधे लगाये गये। जिसमे खासतोर पर जामुन, आम, नीम, बरगद, अर्जुन,  बहेड़ा, सेजल ,पीपल इत्यादि। मुख्य अतिथि संभागीय वन संरक्षक आर के जैन  ने कहा की वृक्ष हमारे अस्तित्व के लिए अत्यंत आवश्यक हे एक व्यक्ति अपने पुरे जीवनकाल में आठ वृक्षों  का उपयोग करता हे इसलिए कम से कम उसे इतने वृक्ष अपने आस पास जहा जमीन उपलब्ध हो आवश्यक रूप से लगाने चाहिए। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रचारक सुरेंद्रसिंह ने कहा की संस्थान ने वृक्षारोपण कार्य कर सभी को प्रेरणा दी। महासचिव कमलेश बम्ब ने बताया की संस्थान द्वारा गत वर्षो में जहा पर भी वृक्षारोपण किया हे वहां समय समय पर देखरेख की जाती हे, लगभग सभी वृक्ष जीवित हे।
मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया की इस कार्यक्रम में रविकांत त्रिपाठी, चित्तोड प्रान्त संयोजक हिन्दू जागरण मंच, वरिष्ठ ए पी पी संगीता ढाबी, बड़गांव सरपंच संजय शर्मा, दिनेशकुमार बम्ब, अधिवक्ता सूंदरलाल माण्डावत, अशोक मादरेचा, शैलेश मारू, अशोक लोढ़ा, ललित पगारिया, संदीप कंठालिया, भंवरलाल भाणावत, डॉ लवीना सामर, विवेक छाजेड़, ललित भंडारी, अनीता पोरवाल, राजेश तोषनीवाल, लक्ष्मण डांगी, सुनील बापना, डॉ प्रकाशचंद्र सहलोत, अनिल सियाल, मुकेश ताकड़िया, अनिल पोरवाल, भंवर सिंह, रवि जैन, यशवंत तलेसरा, तन्मय बापना, सरोज, विनीता, धनलक्ष्मी, रंजना, नमिता जैन इत्यादि भक्तो का सहयोग रहा। इस अवसर पर महात्मा गाँधी स्कूल बड़गांव की प्रिंसिपल वंदना गलुण्डिया, अध्यापक अजीज अली बोहरा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय चारो का फला की प्रधानाध्यापिका चंद्रजीत कौर ने आश्वासन दिया की पोधो की देखभाल एवं पूरी तरह से सुरक्षा की जाएगी।

Related posts:

Hindustan Zinc’s Women Empowerment initiative SAKHIwins ‘Leaders for Social Change’ Award

आईआईएम के छात्रों ने देखी नारायण सेवा

गौ स्नेह पात्र एवं पक्षी दाना अभियान का शुभारंभ

जिला जिम्नास्टिक्स संघ उदयपुर की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न

पिम्स अस्पताल उमरड़ा और 185 सैन्य अस्पताल उदयपुर के बीच एमओयू

गंभीर बीमारी से परेशान मरीज को मिली राहत

श्री राम दरबार में विशेष पूजा-अर्चना

एएमई दौसा लक्ष्मीचंद मीणा जून माह के बेस्ट परफॉर्मर

आमिर मोहम्मद शेख को जार द्वारा 11 हजार का चिकित्सा सहयोग

हिन्दुस्तान जिंक को खान मंत्रालय द्वारा ‘5 स्टार रेटेड माइंस’का पुरस्कार

सादगी से मनेगा सगसजी बावजी का जन्मोत्सव

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ को सम्मानित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *