उदयपुर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की उदयपुर इकाई की ओर से गुरूवार को जार सदस्य आमिर मोहम्मद शेख को 11 हजार रूपये की आर्थिक चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। आमिर गत तीन वर्षों से मस्सा (पाईल्स) की बीमारी से पीडि़त थे। अस्पताल में जांच के दौरान सर्जरी की आवश्यकता बताने पर ऑपरेशन करवाया गया लेकिन उपचार लम्बा चलने से उन्हें आर्थिक समस्या आ गई।
आमिर को जार उदयपुर की ओर से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भूपेन्द्रकुमार चौबीसा, महासचिव अल्पेश लोढ़ा, उपाध्यक्ष भूपेश दाधीच ने अध्यक्ष अजयकुमार आचार्य की उपस्थिति में 11 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। जिलाध्यक्ष आचार्य ने कहा कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) सदैव पत्रकारों के हितार्थ कार्य करने के लिये प्रतिबद्ध रहा है। भविष्य में भी आवश्यकता होने पर जार अपने पत्रकार साथियों की मेडिकल सहायता के लिये प्रयासरत रहेगा। इस अवसर पर जार के मुख्य सरंक्षक डॉ. तुक्तक भानावत, डॉ. रवि शर्मा, विपिन गांधी, आनन्द शर्मा, राजेन्द्र हिलोरिया, अनिल जैन आदि उपस्थित थे।