हिन्दुस्तान जिंक के ऊंची उड़ान कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ रहा परिणाम

वर्तमान में 184 विद्यार्थी हो रहे हैं लाभान्वित
उदयपुर :
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा छात्रों के लिए चलाये जा रहे आवासीय कार्यक्रम ऊंची उड़ान के विद्यार्थियों का राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा का परिणाम उत्कृष्ठ रहा। परिणामों में ऊंची उड़ान के छठे बैच का शत प्रतिशत परिणाम उत्साह जनक है।
परिणामों में दसवीं गणित में 4 छात्रों को 99, छह को 98 ओर 32 छात्रों ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किये है। इसी प्रकार विज्ञान में सर्वाधिक अंक 97 हैं वहीं 25 छात्रों को डिस्टिंक्शन मिला। सामाजिक विज्ञान में उच्चतम अंक 95 मिले वहीं 30 छात्रों को डिस्टिंक्शन मिला और अंग्रेजी में उच्चतम 96 अंक प्राप्त किये एवं 36 विद्यार्थियों को डिस्टिंक्शन अंक मिले। 12वीं बोर्ड के नतीजों में 12 छात्रों को गणित में, 7 छात्रों को भौतिकी में, 4 छात्रों को रसायन विज्ञान में, 2 छात्रों को अंग्रेजी में डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किये वहीं 29 छात्रों ने हिन्दी विषय में सबसे अधिक डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किये।
ऊंची उड़ान की शुरुआत 2017 में हिन्दुस्तान जिंक द्वारा तकनीकी पार्टनर रेसोनेन्स एंव हॉस्ट पार्टनर विद्या भवन के साथ शिक्षा के नवाचार के रुप में हुई । इसका उद्धेश्य राजकीय विद्यालयो मे पढ़ने वाले उन मेधावी छात्रो को आगे लाना है जो उचित मार्गदर्शन और संसाधनो के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इसके तहत कंपनी के कार्यक्षेत्र के 6 जिलो से उदयपुर ,राजसमंद, चितौड़, भीलवाड़ा, अजमेर ,उतराखण्ड के पंतनगर से मेधावी छात्र जिनके न्युन्तम प्राप्तांक प्रतिशतता के मापदण्ड के आधार पर छात्रो का चयन कर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है ,उसके पश्चात उनमें से चयनित छात्रो को आईआईटी जैसे प्रतिष्ठीत इंजीनियरिंग संस्थानो में प्रवेश के लिए जेइइ की तैयारी रेसोनेन्स संस्थान के अनुभवी अध्यापको द्वारा करवायी जाती हैं। ऊंची उड़ान में कक्षा 9 से 12 तक 184 छात्र वर्तमान में विद्या भवन सीनीयर सेकण्डरी विद्यालय में अध्ययन कर रहै हैं यह कार्यक्रम पूर्णत आवासीय है। कक्षा 9 से छात्रो को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाती है।
इस वर्ष सभी छात्रों को सरकार द्वारा संचालित प्रतिष्ठित काॅलेजों में प्रवेश मिला है। एक विद्यार्थी को एनआईटी जयपुर और 12 को एमबीएम जोधपुर में प्रवेश मिला है। इस वर्ष कोविड के बावजूद कड़ी प्रवेश प्रक्रिया के आधार पर ऊंची उड़ान के छठे बैच का चयन किया। हिन्दुस्तान जिंक के शैक्षिक सहयोग से कंपनी 1.8 लाख से अधिक बच्चें लाभान्वित हो रहे है।

Related posts:

श्रीजी प्रभु की सेवा में विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

इंटर कॉलेज रेडियोलॉजी क्विज आयोजित

जावर क्षेत्र में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी तारा और कमला

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड की कार्यकारिणी घोषित

दीपक के जीवन में उजाला

200 नव आगन्तुक एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों का स्वागत एवं वाइट कोट सेरेमनी

श्रीजी प्रभु के श्रावण मास के हिंडोलना की सेवा में श्री विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

सुकन्या समृद्धि मेगा कैंप में 510 खाते खुले

दक्ष को इंजीनियर बनने की चाह

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिवपुरा में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

ZINC FOOTBALL SCHOOLS RESUME GRASSROOTS TRAINING IN ZAWAR

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में डॉ. विमला भंडारी सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *