एचडीएफसी बैंक ने अपनी डिजिटल परिवर्तन यात्रा के हिस्से के रूप में माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की

उदयपुर, 03 जनवरी, 2023: भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक एचडीएफसी बैंक, अपनी डिजिटल परिवर्तन यात्रा के अगले चरण में माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी कर रहा है और एप्लिकेशन पोर्टफोलियो को बदलकर, डेटा परिदृश्य का आधुनिकीकरण और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड के साथ उद्यम को सुरक्षित कर व्यावसायिक मूल्य अनलॉक कर रहा है।

एचडीएफसी बैंक अपनी फ्यूचर रेडी स्ट्रैटेजी के एक हिस्से के रूप में घरेलू इंटीलेक्चुअल  प्रॉपर्टी (आईपी) विकसित कर रहा है और साथ ही फिनटेक सहित कई कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहा है ताकि प्रौद्योगिकी इंटीलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) का सह-निर्माण किया जा सके।

रमेश लक्ष्मीनारायणन, ग्रुप हैड – सूचना प्रौद्योगिकी और मुख्य सूचना अधिकारी, एचडीएफसी बैंक ने कहा, माइक्रोसॉफ्ट के साथ हमारी साझेदारी बैंक चलाने के साथ-साथ भविष्य के बैंक के निर्माण में निवेश करके हमारे प्रौद्योगिकी परिवर्तन एजेंडे का एक हिस्सा है। इसके केंद्र में हमारे ग्राहकों को एक नव बैंकिंग अनुभव प्रदान करने की क्षमता है जो किसी से पीछे नहीं है। हम प्रोप्रायटरी आईपी में निवेश के साथ-साथ इस तरह के गठजोड़ के जरिए ऐसा कर रहे हैं। 

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि श्रीधरन ने कहा, हम एचडीएफसी बैंक की डिजिटल परिवर्तन यात्रा का हिस्सा बनकर और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पाद और सेवाएं बनाने के लिए उनके साथ साझेदारी करके खुश हैं। ये उत्पाद और सेवाएँ माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म और तकनीकों का लाभ उठाकर ग्राहकों के लिए सख्त सुरक्षा और अनुपालन मानकों का पालन करेंगे। साझेदारी माइक्रोसॉफ्ट 365 के साथ बैंक के डिजिटल कार्यस्थल परिवर्तन को भी आगे बढ़ाएगी और ग्राहक और कर्मचारी अनुभव में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी।

बैंक एंटरप्राइज़ रिपोर्टिंग में अपनी सूचना प्रबंधन क्षमताओं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके उन्नत एनालिटिक्स को स्केल करने के लिए फ़ेडरेटेड डेटा लेक के माध्यम से अपने एंटरप्राइज़ डेटा परिदृश्य को समेकित और आधुनिक बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर का लाभ उठाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर स्टैक पर निर्मित, समाधान बैंक को कई प्रणालियों, रिपोर्ट और प्रक्रियाओं में फैले कई व्यावसायिक इकाइयों के लिए अपने डेटा परिदृश्य को लोकतांत्रिक और मुद्रीकृत करने में सक्षम करेगा। इसकी एकीकृत वास्तुकला, सहयोगी इंजीनियरिंग वातावरण, उद्योग-अग्रणी सुरक्षा और एआई/एमएल आधारित गहन शिक्षण क्षमताओं के पारिस्थितिकी तंत्र द्वारा संचालित करेगा।

इसके अलावा, बैंक ऐप इनोवेशन और ऑटोमेशन फैक्ट्री स्थापित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट पावर प्लेटफार्म का की उद्योग-अग्रणी लो कोड, नो कोड क्षमताओं का भी लाभ उठाएगा। ऐप फैक्ट्री बैंक को अपने एप्लिकेशन पोर्टफोलियो को माइग्रेट करने, आधुनिक बनाने और बदलने में सक्षम बनाएगी।

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के तीन महत्वपूर्ण क्षेत्रों – कर्मचारी सहयोग, ऐप आधुनिकीकरण और सुरक्षित दूरस्थ कार्य को कवर करते हुए एक आधुनिक, एकीकृत और सुरक्षित डिजिटल कार्यस्थल को अपनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट 365 का भी लाभ उठाएगा। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए सुरक्षित हाइब्रिड कार्य को निर्बाध रूप से सक्षम करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट सुरक्षा समाधानों को एम्बेड किया है।

Related posts:

महाराणा भीमसिंह की 256वीं जयन्ती मनाई

मुख्यमंत्री ने किया राज्य स्तरीय कला महोत्सव का शुभारंभ

बालाजी आश्रम में गौ सेवा

आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने फुल-सर्विस ब्रांच के साथ उदयपुर में रखा कदम

इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट स्वावलंबन यात्रा की नारायण सेवा ने की अगवानी

ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बना उज्जवल भविष्य का सपना साकार कर रहे जिंक कौशल केंद्र

एसआर रंगनाथन के जन्मदिन के मौके पर लाइब्रेरियन दिवस मनाया

वेदांता ने की डिमर्जर की घोषणा, पांच नई कंपनियां लिस्टेड होंगी

आईसीएमएम के सीईओ रोहितेश धवन ने हिन्दुस्तान जिंक का दौरा कर, नवाचार और ईएसजी नेतृत्व की सराहना की

दर्शन दन्त महाविद्यालय में चेयर योगा कार्यक्रम

REGISTRATION OPEN FOR ZINC PRATIBHA ONLINE TALENT HUNT FOR INDIAN CLASSICAL & FOLK INSTRUMENTAL MUSI...

राजस्थान और मध्यप्रदेश से जुड़े मुद्दों पर मध्यप्रदेश और राजस्थान के राज्यपालों की संयुक्त बैठक आयोज...