एचडीएफसी बैंक और कर्नाटक सरकार में एमओयू

उदयपुर: एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने आज कर्नाटक इनोवेशन एण्ड टेक्नॉलोजी सोसायटी (KITS) कर्नाटक सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये है। इस समझौता ज्ञापन के तहत एचडीएफसी बैंक के स्मार्टअप प्रोग्राम के तहत एचडीएफसी बैंक “कर्नाटक स्टार्पअप सेल” के साथ रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स को बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाऐं प्रदान करेगा।
इस अनुबंध पर बेंगलुरु टेक समिट के 25वें संस्करण के दौरान हस्ताक्षर किये गये। श्रीमती मीना नागराज सी एन, आईएएस, मैनेजिंग डायरेक्टर , कर्नाटक इनोवेशन एण्ड टेक्नॉलोजी सोसायटी (KITS) एवं मि. अहमद जकारिआ, ब्रांच बैंकिंग हैड साउथ, एचडीएफसी बैंक ने राज्य सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये। मि. रजनीश बरूआ जोनल हैड ब्रांच बैंकिंग एवं मि. मिथुन जॉन, स्टार्टअप वर्टिकल हैड भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
‘स्मार्टअप प्रोग्राम’ देश में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एचडीएफसी बैंक की प्रमुख पहल है। कार्यक्रम का उद्देश्य स्टार्ट-अप्स को बैंक के प्रसिद्ध और अत्यधिक उन्नत स्मार्ट वित्तीय साधनों के माध्यम से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करना है। यह कार्यक्रम भारत सरकार की ‘स्टार्टअप इंडिया’ पहल के अनुरूप भी है।
बैंक KITS के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है और अब इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से साझेदारी को औपचारिक रूप देने में प्रसन्नता हो रही है। एचडीएफसी बैंक पिछले 3 वर्षों से कर्नाटक सरकार के प्रमुख स्टार्टअप इवेंट एलिवेट में विजेता स्टार्टअप्स का प्रमुख बैंकिंग भागीदार रहा है। बैंक ने KITS के साथ साझेदारी में जागरूकता पैदा करने के लिए कई एंजल निवेश कार्यशालाओं का आयोजन किया है, जिसमें से सबसे हाल ही में इस महीने की शुरुआत में आयोजित की गई थी।
एचडीएफसी बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख अहमद जकारिया ने कहा, एचडीएफसी बैंक राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और हमारा प्रयास है कि देश में स्टार्ट-अप ईकोसिस्टम को सहयोग दिया जाए। स्मार्टअप प्रोग्राम स्टार्टअप्स को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और बड़ा होने में पूर्ण समर्थन प्रदान करने का हमारा ईमानदार प्रयास है। हम स्टार्टअप्स को उनकी बैंकिंग जरूरतों के लिए एक व्यापक समाधान की सुविधा देने के लिए KITS के साथ हाथ मिलाने को लेकर उत्साहित हैं। साथ में, हम देश में स्टार्टअप-इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के अपने उद्देश्य को जारी रखने की उम्मीद करते हैं।

Related posts:

Nexus Celebration Mall announces ‘The Gloss Box’, a curated Beauty and Wellness offering for patrons

वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल में संगीत संध्या का आयोजन

Flipkart hosts the fourth edition of ‘Crafted by Bharat’ on 74th Republic Day to support Indian arti...

दिव्यांग बच्चों के हस्तशिल्प की बिक्री

33वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह में हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को 19 पुरस्कार

Kotak Mutual Fund launches new ad campaign that brings SIP to life, Introduces Mr. SIP!

आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी का होली मिलन समारोह

बालकों ने की गणेश-स्तुति

विश्व के दूसरे सबसे बडे जिंक उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने स्थापना दिवस पर शुरू किया जिंक सिटी अभियान

बाल दिवस एवं नेशनल पीडोडोंटिस्ट डे मनाया

Zinc Football Youth Tournament kicks-off in grand style, DAV HZL Zawar Mines (Boys) and Lucky Footba...

भाजपा शासन ने आलिया मालिया और जमालिया की घुसपैठ रोकी : गृहमंत्री अमित शाह