एचडीएफसी बैंक स्मार्ट साथी लॉन्च

उदयपुर: एचडीएफसी बैंक, भारत का प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंक ने एक नया डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म (डीडीपी)-‘एचडीएफसी बैंक स्मार्ट साथी’ लॉन्च किया है। ये एक ऐसा अत्याधुनिक बैंकिंग सॉल्यूशन है जो कि काफी मजबूत और डिजिटल फार्मेट पर बनाया गया है। यह प्लेटफॉर्म अपने सभी उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और उपयोग में आसान अनुभव प्रदान करता है। नया लॉन्च किया गया प्लेटफॉर्म एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों की तेजी से बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले इनोवेटिव सॉल्यूशंस प्रदान करने की दिशा में एक नई और बड़ी उपलब्धि है। यह प्लेटफॉर्म बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स (बीसी) और बिजनेस फैसिलिटेटर्स (बीएफ) को बैंक से जोडऩे के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस का उपयोग करेगा। बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स और बिजनेस फैसिलिटेटर्स का यह नेटवर्क बैंकिंग उत्पादों और सर्विसेज को दूर-दराज के क्षेत्रों तक वित्तीय समावेशन (फाइनेंशियल इनक्लूजन) को प्रोत्साहित करेगा। इस प्लेटफॉर्म को डेवलप करने के लिए एचडीएफसी बैंक के सेमि-अर्बन और रूरल (अर्ध-शहर और ग्रामीण) इकोसिस्टम से प्राप्त अनुभव और इनसाइट्स का उपयोग किया गया है।
वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी और सुश्री स्मिता भगत, ग्रुप हेड गवर्नमेंट एंड इंस्टीट्यूशनल बिजनेस, वैकल्पिक बैंकिंग चैनल और भागीदारी, समावेशी बैंकिंग समूह और स्टार्ट-अप, एचडीएफसी द्वारा दिल्ली में ‘एचडीएफसी बैंक स्मार्ट साथी’ का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर वित्तीय सेवा विभाग के संयुक्त सचिव मुकेश बंसल और एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश लूथरा और अजय शर्मा भी उपस्थित थे।
विवेक जोशी, सचिव, वित्तीय सेवा विभाग ने कहा, “इस तरह के डिजिटल प्लेटफॉर्म कैशलेस अर्थव्यवस्था और सच्चे डिजिटल वित्तीय समावेशन के भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने में योगदान देंगे। एचडीएफसी बैंक स्मार्ट साथी बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं को उपलब्ध कराने में योगदान देगा, विशेष रूप से ग्रामीण ग्राहकों के लिए ऋण, जो हमारे देश के विकास में मदद करेगा। हालांकि, कैशलेस भारत को बड़ी सफलता बनाने के लिए मंडियों में लेन-देन करने वाले किसानों जैसे कुछ ग्राहक वर्गों में अभी भी व्यवहारिक परिवर्तन आवश्यक हैं। बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट इस व्यवहार परिवर्तन को लाने में मदद करेंगे।”
सुश्री स्मिता भगत, समूह प्रमुख, सरकार और संस्थागत व्यवसाय, वैकल्पिक बैंकिंग चैनल और भागीदारी, समावेशी बैंकिंग समूह और स्टार्ट-अप, एचडीएफसी बैंक ने कहा, “अगले 12 से 18 महीनों में हमारी शाखाओं और एजेंट नेटवर्क के संयोजन के माध्यम से दो लाख गांवों तक पहुंचने की योजना है। इस प्लेटफॉर्म का शुभारंभ इस उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीण भारत की समृद्धि, जहां हमारे लगभग 70 प्रतिशत लोग रहते हैं, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण को साकार करने का अभिन्न अंग है ।”
व्यापार प्रतिनिधियों ने परंपरागत रूप से मुख्य रूप से खाते खोलने और लेनदेन पर ध्यान केंद्रित किया है। एचडीएफसी बैंक स्मार्ट साथी, एक प्रमुख अंतर के रूप में, अपने एजेंटों को ऋण उत्पादों सहित 40 से अधिक बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने में सक्षम करेगा। यह एजेंटों के लिए आय बढ़ाने में मदद करेगा और ग्राहकों को आसान क्रेडिट तक पहुंचने में भी मदद करेगा। यह प्लेटफॉर्म एजेंटों के लिए क्षमता निर्माण और ग्राहकों के लिए वित्तीय साक्षरता को भी बढ़ावा देगा।

Related posts:

जार सदस्यों का चार लाख का दुर्घटना बीमा
शान्तिराज हॉस्पिटल एवं पैसिफिक़ मेडिकल कॉलेज के द्वारा ‘हर्निया’ पर कांफ्रेंस 11 को
उद्यानिकी के महत्व एवं उपयोगिता की दी जानकारी
तीसरी नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप-2022 में हरियाणा और यूपी फाइनल में
Zinc Kaushal Kendra’s Youth Step towards a brighter future with Group Placements in renowned organiz...
Hindustan Zinc Nurturing Biodiversitywith Miyawaki Plantation
हिंदुस्तान जिंक एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2023 में प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानि...
Mankind Pharma becomes first Indian company to develop dydrogesterone for infertility & pregnancy re...
आचार्य वर्धमान सागर को वागड़ आने का निमंत्रण
हिन्दुस्तान जिंक की खनन इकाइयों में उत्साहपूर्वक मनाया खनन में महिला अंतर्रष्ट्रीय दिवस
Intellect launches eMACH.ai-composed Intellect Digital Core for Cooperative Banks 
महाराणा भगवतसिंह मेवाड़ की 39वीं पुण्यतिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *