आचार्य महाश्रमण अध्यात्म क्षितिज पर उगा तेजस्वी महासूर्य – मुनि सुरेश
उदयपुर : शांतिदूत तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के 62वें जन्म दिवस, 14वें पदाभिषेक दिवस व 50वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में शासनश्री मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य, मुनि सम्बोध कुमार ‘मेधांश’ के मार्गदर्शन में अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में आठ दिवसीय दीक्षा कल्याण महोत्सव “महाश्रमणं नमाम्यहम” कार्यक्रम का आगाज आचार्य महाश्रमण अभिवंदना समुह गान प्रतियोगिता से हुआ। प्रतियोगिता में दस समूह के 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता निर्णायक चैतन्य भट्ट,अशोक राव, श्रेया पालिवाल थे।
इस मौके मुनि सुरेश कुमार ने कहा – आचार्य महाश्रमण 21वीं सदी के इतिहास पुरुष हैं, वे रोज इतिहास का एक नया अध्याय लिखते है। महाश्रमण अध्यात्म क्षितिज पर उगा एक नव्य तेजस्वी महासूर्य है। मुनि सम्बोध कुमार ‘मेधांश’ ने सुमधुर गीत प्रस्तुत करते हुए कहा- वे योगियों के योगी है, वे सदा वीतरागता को हर सांस में जीते हैं। करुणा के महापुजारी आचार्य महाश्रमण दीक्षा कल्याण का संगीत प्रतियोगिता से आगाज एक अनुठी पहल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी अभय कोठारी ने की। स्वागत तेरापंथ सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत व आभार कोषाध्यक्ष भगवती सुराणा ने व्यक्त किया। भूमिका मुख्य संयोजक सुबोध दुग्गड़ ने प्रस्तुत करते हुए आठ दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा की अभिव्यक्ति दी। मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक पंकज भंडारी ने किया।
ये रहे विजेता :
समुह गान प्रतियोगिता में हनी पोरवाल, खुशबू कोठारी,अंकिता जैन,निकिता कोठारी प्रथम,जगत दुग्गड़,बजरंग स्यामसुखा, अशोक डोशी, सुरेन्द्र कोठारी द्वितिय, दीपक मेहता, करिश्मा मेहता, प्रेक्षा बोहरा, तृतीय स्थान पर अव्वल रहे। विजेता प्रतियोगियों को 7 मई को मुख्य समारोह में सम्मान्नित किया जायेगा।