उदयपुर : भारत के निजी क्षेत्र का अग्रणी एचडीएफसी बैंक आगामी 16 जून को मध्य भारत में एक बड़ा ‘टू-व्हीलर लोन मेला’ अभियान का आयोजन करने जा रहा है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 250 से अधिक शाखाएँ इस अभियान में भाग लेगी. जहाँ टू व्हीलर डीलर शाखाओं पर मौजूद होंगे ताकि वे ग्राहकों को अपनी गाड़ियों का प्रदर्शन कर सकें, साथ ही बैंक अपने पात्र ग्राहकों को यहाँ जल्द से जल्द लोन प्रदान करेगा । एचडीएफसी बैंक के ‘टू-व्हीलर लोन मेला’ अभियान का उद्देश्य है कि लोगों तक टू-व्हीलर फाइनेंस की पहुंच आसान हो सके। भाग लेने वाली शाखाओं में कुछ चयनित टू -व्हीलर और उनके इन्क्वारी डेस्क होंगे. शाखाओं में आने वाले ग्राहक दोपहिया वाहनों की टेस्ट राइड ले सकते हैं और लोन विकल्प का चयन कर मौके पर ही अपने वाहन बुक करा सकते हैं। 31 मार्च 2023 तक, एचडीएफसी बैंक के दोपहिया लोन का बुक साइज 9,933 करोड़ रुपये था।