एचडीएफसी बैंक एक लाख वीएलई के माध्यम से भारत के गांवों में ‘समर ट्रीट’ प्रस्तुत करेगा

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने देश में दूरदराज के गांवों में समर ऑफर प्रस्तुत करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की। बैंक ने अपना ग्रामीण अभियान, ‘समर ट्रीट्स’ प्रस्तुत किया है, जिसमें व्यापारियों, वेतनभोगी तथा स्वरोजगारी ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए आकर्षक ऑफर हैं। कोविड-19 का प्रसार रोकने के प्रयासों ने उपभोक्ताओं की जीवनशैली एवं मांगों को परिवर्तित कर दिया है। वर्क फ्रॉम होम एवं स्कूल फ्रॉम होम के कारण फोन, टैबलेट, कंप्यूटर एवं संबंधित एक्सेसरीज़ की मांग बहुत बढ़ गई है। सुरक्षित डिजिटल पेमेंट्स एवं निजी परिवहन की मांग भी बढ़ रही है। साथ ही दुकानों व व्यवसायों के खुलने के चलते उन्हें व्यवसायिक फाईनेंस की जरूरत पड़ रही है। समर ट्रीट्स ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगी। वो गोल्ड लोन, 2-व्हीलर के लिए लोन, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए फाईनेंस या फिर कोई अन्य बैंकिंग/फाईनेंशल जरूरत को पूरा कर सकेंगे। भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के साथ नामांकित एक लाख विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स (वीएलई) के नेटवर्क द्वारा गांवों के नागरिकों को खास उनके लिए बनाए गए ऑफर मिल सकेंगे। रिटेल व व्यवसायिक ग्राहकों को मिलने वाले लाभ में लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क पर छूट एवं कम ईएमआई शामिल हैं।
इस अभियान का ग्रामीण चरण दिनेशकुमार त्यागी, सीईओ, सीएससी एसपीवी तथा स्मिता भगत, कंट्री हेड, गवर्नमेंट एवं इंस्टीट्यूशनल बिजऩेस, ईकॉमर्स तथा स्टार्टअप्स, एचडीएफसी बैंक द्वारा वर्चुअल रूप से लॉन्च किया गया। यह एचडीएफसी बैंक के समर ट्रीट कैम्पेन का दूसरा चरण है। यह सबसे पहले मुंबई में 05 जून को लॉन्च किया गया था। ग्रामीण भारत को प्रस्तुत किए जाने वाले समर ट्रीट ऑफर्स के फायदों में आईफोन एसई लॉन्च पर एक्सक्लुसिव डिस्काउंट, बड़े अप्लायंसेस पर नो कॉस्ट ईएमआई एवं नो डाउन पेमेंट, चुनिंदा ब्रांड्स पर डिस्काउंट एवं कैशबैक एवं क्रेडिट कार्ड द्वारा ऑनलाईन खर्च करने पर 50 प्रतिशत ज्यादा रिवार्ड प्वाईंट इत्यादि शामिल है।
बैंक के लेंडिंग उत्पादों पर खास ऑफर में कार लोन पर पहले तीन माह 70 प्रतिशत तक कम ईएमआई, टू-व्हीलर पर तीन माह के लिए 50 प्रतिशत तक कम ईएमआई, वेतनभोगियों के लिए ओवरड्राफ्ट की सुविधा, स्वरोजगारियों के लिए कस्टम-मेट फाईनेंस योजनाएं, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, बिजऩेस एवं होम लोन पर ऑफर, इत्यादि शामिल है। डेबिट कार्ड या पेज़ैप द्वारा ऑनलाईन खर्च करने पर अतिरिक्त रिवार्ड प्वाईंट का भी एक फायदा है।
स्मिता भगत ने कहा कि हम सीएससी के साथ साझेदारी में अद्र्धशहरी व ग्रामीण भारत में एचडीएफसी बैंक के लाखों ग्राहकों के लिए समर ट्रीट्स लॉन्च करके काफी उत्साहित हैं। आकर्षक ऑफरों का हमारा विस्तृत संग्रह संकट के इस वक्त ग्राहकों की खरीद को ज्यादा फायदेमंद बनाने का प्रयास है। दिनेशकुमार त्यागी ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ग्रामीण उद्यमियों एवं नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार का डिजिटल इंडिया अभियान है। हमें एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी करने की खुशी है। देष के कोने-कोने में 1 लाख वीएलई का मजबूत नेटवर्क आम जनता को बैंकिंग व फाईनेंशल उत्पाद, सेवाएं आकर्षक समर ट्रीट्स ऑफर्स के साथ अपने नजदीक ही पाने में मदद करेगा। इससे सीएससी वीएलई की विश्वसनीयता बढ़ेगी और उनकी आय में काफी वृद्धि हो जाएगी। यह अद्वितीय साझेदारी वित्तीय रूप से समावेशी समाज का निर्माण करेगी।

Related posts:

टीडी की टीम का ट्रॉफी पर कब्जा

इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों से संवाद

HDFC Bank opens first branch in Kanyakumari town

पीएण्डजी इंडिया ने ‘पीएण्डजी शिक्षा’ समर्थित स्कूलों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग का इंफ्रास्ट्रक्चर इंस...

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 126वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशाल वाहन रैली एवं आमसभा रविवार को

हर व्यक्ति गायत्रीमयी और यज्ञमयी बने : डॉ. प्रणव पंड्या

नारायण सेवा में दिव्यांगों और साधकों ने किया गुरु पूजन

नारायण सेवा अफ़्रीका सेवा टूर - 2023

Mango Festival at Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur: A heartfelt tribute to fathers

अरे वाह, इतने बढिय़ा कपड़े महिलाओं ने बनाए हैं

Grand Function on completion of 12 years of Tara Sansthan on 08th April

जगदगुरु शंकराचार्य के सान्निध्य में 54 कुण्डीय मां बगलामुखी आराधना महायज्ञ की पूर्णाहुति