उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने देश में दूरदराज के गांवों में समर ऑफर प्रस्तुत करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की। बैंक ने अपना ग्रामीण अभियान, ‘समर ट्रीट्स’ प्रस्तुत किया है, जिसमें व्यापारियों, वेतनभोगी तथा स्वरोजगारी ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए आकर्षक ऑफर हैं। कोविड-19 का प्रसार रोकने के प्रयासों ने उपभोक्ताओं की जीवनशैली एवं मांगों को परिवर्तित कर दिया है। वर्क फ्रॉम होम एवं स्कूल फ्रॉम होम के कारण फोन, टैबलेट, कंप्यूटर एवं संबंधित एक्सेसरीज़ की मांग बहुत बढ़ गई है। सुरक्षित डिजिटल पेमेंट्स एवं निजी परिवहन की मांग भी बढ़ रही है। साथ ही दुकानों व व्यवसायों के खुलने के चलते उन्हें व्यवसायिक फाईनेंस की जरूरत पड़ रही है। समर ट्रीट्स ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगी। वो गोल्ड लोन, 2-व्हीलर के लिए लोन, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए फाईनेंस या फिर कोई अन्य बैंकिंग/फाईनेंशल जरूरत को पूरा कर सकेंगे। भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के साथ नामांकित एक लाख विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स (वीएलई) के नेटवर्क द्वारा गांवों के नागरिकों को खास उनके लिए बनाए गए ऑफर मिल सकेंगे। रिटेल व व्यवसायिक ग्राहकों को मिलने वाले लाभ में लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क पर छूट एवं कम ईएमआई शामिल हैं।
इस अभियान का ग्रामीण चरण दिनेशकुमार त्यागी, सीईओ, सीएससी एसपीवी तथा स्मिता भगत, कंट्री हेड, गवर्नमेंट एवं इंस्टीट्यूशनल बिजऩेस, ईकॉमर्स तथा स्टार्टअप्स, एचडीएफसी बैंक द्वारा वर्चुअल रूप से लॉन्च किया गया। यह एचडीएफसी बैंक के समर ट्रीट कैम्पेन का दूसरा चरण है। यह सबसे पहले मुंबई में 05 जून को लॉन्च किया गया था। ग्रामीण भारत को प्रस्तुत किए जाने वाले समर ट्रीट ऑफर्स के फायदों में आईफोन एसई लॉन्च पर एक्सक्लुसिव डिस्काउंट, बड़े अप्लायंसेस पर नो कॉस्ट ईएमआई एवं नो डाउन पेमेंट, चुनिंदा ब्रांड्स पर डिस्काउंट एवं कैशबैक एवं क्रेडिट कार्ड द्वारा ऑनलाईन खर्च करने पर 50 प्रतिशत ज्यादा रिवार्ड प्वाईंट इत्यादि शामिल है।
बैंक के लेंडिंग उत्पादों पर खास ऑफर में कार लोन पर पहले तीन माह 70 प्रतिशत तक कम ईएमआई, टू-व्हीलर पर तीन माह के लिए 50 प्रतिशत तक कम ईएमआई, वेतनभोगियों के लिए ओवरड्राफ्ट की सुविधा, स्वरोजगारियों के लिए कस्टम-मेट फाईनेंस योजनाएं, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, बिजऩेस एवं होम लोन पर ऑफर, इत्यादि शामिल है। डेबिट कार्ड या पेज़ैप द्वारा ऑनलाईन खर्च करने पर अतिरिक्त रिवार्ड प्वाईंट का भी एक फायदा है।
स्मिता भगत ने कहा कि हम सीएससी के साथ साझेदारी में अद्र्धशहरी व ग्रामीण भारत में एचडीएफसी बैंक के लाखों ग्राहकों के लिए समर ट्रीट्स लॉन्च करके काफी उत्साहित हैं। आकर्षक ऑफरों का हमारा विस्तृत संग्रह संकट के इस वक्त ग्राहकों की खरीद को ज्यादा फायदेमंद बनाने का प्रयास है। दिनेशकुमार त्यागी ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ग्रामीण उद्यमियों एवं नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार का डिजिटल इंडिया अभियान है। हमें एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी करने की खुशी है। देष के कोने-कोने में 1 लाख वीएलई का मजबूत नेटवर्क आम जनता को बैंकिंग व फाईनेंशल उत्पाद, सेवाएं आकर्षक समर ट्रीट्स ऑफर्स के साथ अपने नजदीक ही पाने में मदद करेगा। इससे सीएससी वीएलई की विश्वसनीयता बढ़ेगी और उनकी आय में काफी वृद्धि हो जाएगी। यह अद्वितीय साझेदारी वित्तीय रूप से समावेशी समाज का निर्माण करेगी।
एचडीएफसी बैंक एक लाख वीएलई के माध्यम से भारत के गांवों में ‘समर ट्रीट’ प्रस्तुत करेगा
इंदिरा आईवीएफ में आईवीएफ प्रोसीजर को अत्यधिक सटीक बनाने हेतु ‘एआई’ उपकरण ‘लाइफ व्हिस्परर’ का उपयोग श...
ईपीएसआई रैकिंग में राजस्थान विद्यापीठ भारत के प्रथम पचास विश्वविद्यालयों में शामिल
इस चुनाव न्यूज़ 18 राजस्थान दे रहा है आपको मौका चैनल पर आने का - साथ ही जीत सकते है एक स्मार्टफोन
हार्टफुलनेस योग महोत्सव 1 अप्रैल से
सूचना केन्द्र में वाचनालय जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण
लक्ष्यराज और राजस्थान पुलिस के संयुक्त प्रयासों से होगा सेवा कार्य
JK Tyre net profit jumps 24% with higher operating margins
उदयपुर के नए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पदभार संभाला
राजस्थान कृषि महाविद्यालय में नव- प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएन्टेशन
VODAFONE IDEA’S LOCKDOWN SUPERSTARS ARE GOING THE EXTRA MILE TO KEEP RAJASTHAN CONNECTED DURING THE ...
Seagram’s Royal Stag brings alive Harshvardhan Joshi’s inspiring Story
जार की कार्यकारिणी घोषित, अजयकुमार आचार्य महासचिव नियुक्त