एचडीएफसी बैंक एक लाख वीएलई के माध्यम से भारत के गांवों में ‘समर ट्रीट’ प्रस्तुत करेगा

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने देश में दूरदराज के गांवों में समर ऑफर प्रस्तुत करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की। बैंक ने अपना ग्रामीण अभियान, ‘समर ट्रीट्स’ प्रस्तुत किया है, जिसमें व्यापारियों, वेतनभोगी तथा स्वरोजगारी ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए आकर्षक ऑफर हैं। कोविड-19 का प्रसार रोकने के प्रयासों ने उपभोक्ताओं की जीवनशैली एवं मांगों को परिवर्तित कर दिया है। वर्क फ्रॉम होम एवं स्कूल फ्रॉम होम के कारण फोन, टैबलेट, कंप्यूटर एवं संबंधित एक्सेसरीज़ की मांग बहुत बढ़ गई है। सुरक्षित डिजिटल पेमेंट्स एवं निजी परिवहन की मांग भी बढ़ रही है। साथ ही दुकानों व व्यवसायों के खुलने के चलते उन्हें व्यवसायिक फाईनेंस की जरूरत पड़ रही है। समर ट्रीट्स ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगी। वो गोल्ड लोन, 2-व्हीलर के लिए लोन, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए फाईनेंस या फिर कोई अन्य बैंकिंग/फाईनेंशल जरूरत को पूरा कर सकेंगे। भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के साथ नामांकित एक लाख विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स (वीएलई) के नेटवर्क द्वारा गांवों के नागरिकों को खास उनके लिए बनाए गए ऑफर मिल सकेंगे। रिटेल व व्यवसायिक ग्राहकों को मिलने वाले लाभ में लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क पर छूट एवं कम ईएमआई शामिल हैं।
इस अभियान का ग्रामीण चरण दिनेशकुमार त्यागी, सीईओ, सीएससी एसपीवी तथा स्मिता भगत, कंट्री हेड, गवर्नमेंट एवं इंस्टीट्यूशनल बिजऩेस, ईकॉमर्स तथा स्टार्टअप्स, एचडीएफसी बैंक द्वारा वर्चुअल रूप से लॉन्च किया गया। यह एचडीएफसी बैंक के समर ट्रीट कैम्पेन का दूसरा चरण है। यह सबसे पहले मुंबई में 05 जून को लॉन्च किया गया था। ग्रामीण भारत को प्रस्तुत किए जाने वाले समर ट्रीट ऑफर्स के फायदों में आईफोन एसई लॉन्च पर एक्सक्लुसिव डिस्काउंट, बड़े अप्लायंसेस पर नो कॉस्ट ईएमआई एवं नो डाउन पेमेंट, चुनिंदा ब्रांड्स पर डिस्काउंट एवं कैशबैक एवं क्रेडिट कार्ड द्वारा ऑनलाईन खर्च करने पर 50 प्रतिशत ज्यादा रिवार्ड प्वाईंट इत्यादि शामिल है।
बैंक के लेंडिंग उत्पादों पर खास ऑफर में कार लोन पर पहले तीन माह 70 प्रतिशत तक कम ईएमआई, टू-व्हीलर पर तीन माह के लिए 50 प्रतिशत तक कम ईएमआई, वेतनभोगियों के लिए ओवरड्राफ्ट की सुविधा, स्वरोजगारियों के लिए कस्टम-मेट फाईनेंस योजनाएं, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, बिजऩेस एवं होम लोन पर ऑफर, इत्यादि शामिल है। डेबिट कार्ड या पेज़ैप द्वारा ऑनलाईन खर्च करने पर अतिरिक्त रिवार्ड प्वाईंट का भी एक फायदा है।
स्मिता भगत ने कहा कि हम सीएससी के साथ साझेदारी में अद्र्धशहरी व ग्रामीण भारत में एचडीएफसी बैंक के लाखों ग्राहकों के लिए समर ट्रीट्स लॉन्च करके काफी उत्साहित हैं। आकर्षक ऑफरों का हमारा विस्तृत संग्रह संकट के इस वक्त ग्राहकों की खरीद को ज्यादा फायदेमंद बनाने का प्रयास है। दिनेशकुमार त्यागी ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ग्रामीण उद्यमियों एवं नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार का डिजिटल इंडिया अभियान है। हमें एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी करने की खुशी है। देष के कोने-कोने में 1 लाख वीएलई का मजबूत नेटवर्क आम जनता को बैंकिंग व फाईनेंशल उत्पाद, सेवाएं आकर्षक समर ट्रीट्स ऑफर्स के साथ अपने नजदीक ही पाने में मदद करेगा। इससे सीएससी वीएलई की विश्वसनीयता बढ़ेगी और उनकी आय में काफी वृद्धि हो जाएगी। यह अद्वितीय साझेदारी वित्तीय रूप से समावेशी समाज का निर्माण करेगी।

Related posts:

दंत चिकित्सा शिक्षा (सीडीई) कार्यक्रम आयोजित
राजस्थान महिला विद्यालय में जन्माष्टमी पर्व मनाया
वीआईएफटी में डिजिटल एरा लाइटिंग एंड कैमरा टैक्निक पर वर्कशॉप सम्पन्न
वेदांता लिमिटेड ने हिंदुस्तान जिंक के सीर्इओ सुनील दुग्गल को वेदांता का अंतरिम सीर्इओ नियुक्‍त किया
गीतांजली डे़न्टल एण्ड़ रिसर्च इंस्ट्टियूट में ओरियनटेशन कार्यक्रम का आयोजन
HDFC Bank and Indian Dental Association signs a MoU
एकलिंगजी में महाशिवरात्रि पर्व 18 को
हिन्द जिंक स्कूल का वार्शिकोत्सव, स्पंदन 2019 आयोजित
समूह गान प्रतियोगिता “राष्ट्र वंदना 2023” का आयोजित
दिवेर युद्ध विजय: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन का सबसे गौरवमय व स्वर्णिम पृष्ठ
‘साल भर का राशन फ्री’ योजना का शुभारंभ
भारतीय जैन संघटना का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 दिसंबर को उदयपुर में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *