विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक

उदयपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर द्वारा विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन 22 से 26 जनवरी तक फतेह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर के खेल मैदान में किया जाएगा। प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने जिला कलेक्टर कार्यालय उदयपुर के मिनी सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय प्रदर्शनी लगाने, अपेक्षित सहयोग करने एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा की और अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने प्रदर्शनी के उद्देश्य एवं विभागों के दायित्व पर प्रकाश डालते हुए अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की भूमिका को सही ढंग से निभाना के निर्देश दिए । बैठक में केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा, पुलिस विभाग, नगर निगम, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, ग्रुप कमांडर एनसीसी, परिवहन विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आईसीडीएस, कृषि एवं उधान विभाग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, भारतीय डाक विभाग, डिप्टी कमाण्डर होमगार्ड, कमांडेंट 162 बीएसएफ कैंप, सचिव भारत स्काउट गाईड्स, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा, सीओ भारत स्काउट एवं गाइड्स, उपनिदेशक जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *