उदयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा गीतांजली अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में कुष्ठ रोगियों हेतु रि-कन्स्ट्रेक्टिव सर्जरी कैम्प का अयोजन किया गया। केम्प में गीतांजली के रि-कन्स्ट्रेक्टिव एवं कोस्मेटिक सर्जन डॉ. आशुतोष सोनी ने परामर्श दिया। उदयपुर एवं पाली के चयनित रोगियों की सर्जरी इस माह मंे की जाएगी।
शिविर का उद्घाटन गीतांजली के सीईओ प्रतीम तम्बोली ने किया। तम्बोली ने केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए हमारे संस्थान का चयन फक्र की बात है। हम सभी राजकीय कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता निभाते हैं।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि गीतांजली अस्पताल राज्य का एकमात्र निजी चिकित्सालय है जिसका चयन केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा इस कार्य हेतु किया गया है। कार्यक्रम में उदयपुर के नोडल अधिकारी दयाशंकर नागदा, पाली के नोडल अधिकारी भूराराम पटेल, सीएमएचओ कार्यालय उदयपुर के प्रतिनिधी राजेन्द्र सोलंकी एवं गीतांजली के कैम्प कोर्डिनेटर आलोक शर्मा उपस्थित थे।
गीतांजली में कुष्ठ रोगियों हेतु रि-कन्स्टेªक्टिव सर्जरी कैम्प आयोजित
