कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में सहयोग करते हुए हिंदुस्तान यूनिलीवर ने यूनिसेफ के साथ साझेदारी की

कोविड-19 से लड़ने के लिए ‘#BreakTheChain / #VirusKiKadiTodo’ राष्ट्रीय जन संचार अभियान शुरू किया

उदयपुर : हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने आज संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के साथ मिलकर व्यापक जन संचार अभियान शुरू करने और कोविड ​​-19 के खिलाफ आम जनता को जागरूक और सशक्त बनाने की घोषणा की। इस अभियान में एचयूएल की मार्केटिंग विशेषज्ञता एवं उसका व्‍यापक स्‍तर तथा यूनिसेफ का तकनीकी ज्ञान मिलकर काम करेगा, ताकि लोगों के व्यवहार बदलने और वैश्‍विक महामारी के दौर में सुरक्षित रहने में मददगार संचार उपकरण तैयार किए जा सकें।

एचयूएल ने हाल ही में भारत को कोविड-19 महामारी से लड़ने में मदद के लिए 100 करोड़ रुपये के योगदान की जानकारी दी थी। इस अभियान के अलावा एचयूएल देश भर के नागरिकों की साबुन, सैनिटाइजर और टॉयलेट क्लीनर जैसे आवश्यक उत्पादों तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए कई पहल शुरू कर रहा है।

जन मीडिया अभियान, ‘#BreakTheChain ’/ #VirusKiKadiTodo’ के अतंर्गत आम जनता को सशक्त बनाने के लिए कोविड-19 से स्‍वयं को सुरक्षित रखने हेतु रोकथाम की रणनीतियों के साथ ही आसान और असरदार 5 और 15 सेकंड की जानकारी दी जायेगी। तीन प्रमुख विषयों – सोशल डिस्टेंसिंग, हैंडवाशिंग और जेनरोसिटी पर आधारित, यह अभियान टेलीविजन, समाचार पोर्टलों और प्रमुख सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से भारत भर में छोटी-छोटी जानकारियों से भरे कन्‍टेंट तैयार करेगा।

अभियान के बारे में बताते हुए, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के चेयरमैन एवं एमडी, संजीव मेहता ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने में मदद करने के लिए शहरी और ग्रामीण भारत दोनों की फिलहाल जरूरत सरल और प्रभावी संचार है, और इस संचार को उपलब्‍ध कराना ही यूनिसेफ के साथ हमारी साझेदारी का लक्ष्य है। हमारा अभियान इन चुनौतियों का व्‍यापक समाधान पेश करने में मदद करेगा। यूनिसेफ के साथ साझेदारी में, हम सरकार के साथ काम करने और देश के व्‍यापक हिस्से में लाइफबॉय साबुन, हैंड सैनिटाइजर और डोमेक्स क्लीनर जैसी आवश्यक वस्तुएं बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं जो आज की सबसे महत्वपूर्ण आवश्‍यकता है।

यह अभियान मीडिया संगठनों से सहयोग की उम्मीद करेगा और बड़े तथा छोटे किस्‍म के सोशल मीडिया कन्‍टेंट को दोनों संगठनों के व्‍यापक ग्रामीण दायरे में मौजूद जोखिमग्रस्‍त जनता तक पहुंचायेगा।

भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि डॉ. यास्मीन अली हक ने कहा कि कोविड-19 बीमारी ने कई चुनौतियों को जन्म दिया है और उन चुनौतियों में सभी को, चाहे वे जहां भी और जिस परिस्‍थिति में हों, कम से कम समय में सही जानकारी देना शामिल है। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के साथ हमारी साझेदारी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह साझेदारी एचयूएल की संचार शक्ति के साथ-साथ यूनिसेफ की तकनीकी विशेषज्ञता और संदेश के साथ ग्रामीण बाजारों में पहुंच का लाभ प्रदान करती है।

Related posts:

पिम्स में पांच माह की बच्ची की सफल सर्जरी

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल के 13 साल पूरे होने के जश्न में मुलाकात कीजिए छोटा भीम और छुटकी से

नीलकंठ द्वारा आईवीएफ बेबीज कार्निवल आयोजित

तीन दिवसीय विशाल योग महोत्सव का आयोजन 8 मार्च से

Walmart Vriddhi empowers over 58,000 MSMEs through digital training, increased access to customers a...

विश्व के दूसरे सबसे बडे जिंक उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने स्थापना दिवस पर शुरू किया जिंक सिटी अभियान

पं. चतुरलाल की स्मृति में ‘स्मृतियां’ कल

सीआईआई ने क्लाइमेट एक्शन प्रोग्राम 2.0° में हिंदुस्तान जिंक को ओरिएंटेड अवार्ड से किया सम्मानित

नारायण सेवा संस्थान का उखलियात में मेडिकल एवं सहायता शिविर सम्पन्न

वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने कोविड -19 से प्रभावित कमजोर समुदायों की आजीविका की रक्षा के लिए 1...

Nexus Celebration Mall to host ChotaBheem & Chutki

DS Group’s Water Conservation Projects in Rajasthan improves Ground Water level phenomenally

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *