उदयपुर। वल्र्ड स्माईल डे पर हिमालया ड्रग कंपनी ने अपना फ्लैगशिप सोशल इंपैक्ट अभियान, ‘मुस्कान’ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आरंभ किया। इस अभियान का उद्देश्य क्लेफ्ट लिप एवं पैलेट के बारे में जागरुकता बढ़ाना है। क्लेफ्ट संगठन, स्माईल ट्रेन के साथ साझेदारी में जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क जीवनरक्षक क्लेफ्ट उपचार प्रदान करेगा। ‘एक नई मुस्कान’ अभियान द्वारा, हिमालया लिप केयर क्लेफ्ट लिप एवं पैलेट के इलाज के बारे में जागरुकता बढ़ाने पर केंद्रित है। इस अभियान में आठ वर्षीय मुनमुन की प्रेरणाप्रद कहानी दिखाई गई है। जिसकी सुरक्षित क्लेफ्ट सर्जरी से जिंदगी बदल गई है।
राजेश कृष्णमूर्ति, बिजऩेस डायरेक्टर-कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स डिवीजऩ ने कहा कि हिमालया में हम लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने का प्रयास करते रहेंगे। स्माईल ट्रेन इंडिया के साथ साझेदारी द्वारा हम पिछले पाँच सालों में भारत में ढेर सारे परिवारों के बच्चों की निशुल्क क्लेफ्ट सर्जरी करके उन्हें स्माईल दे चुके हैं। हम क्लेफ्ट के साथ जिंदगी गुजार रहे कई बच्चों की जिंदगी में परिवर्तन लाने का प्रयास करते रहेंगे। इस अभियान के तहत मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में लोगों तक पहुंचने के लिए मल्टीमीडिया जागरुकता अभियान शुरू किया गया। स्माईल ट्रेन इंडिया की टोल-फ्री क्लेफ्ट हेल्पलाईन, 1800-103-8301 से क्लेफ्ट की जानकारी प्राप्त कर निशुल्क उपचार करा सकते हैं।
ममता कैरोल, वाईस प्रेसिडेंट एवं रीजऩल डायरेक्टर, एशिया स्माईल ट्रेन ने कहा कि भारत में हर साल, 35,000 से ज्यादा शिशु क्लेफ्ट के साथ जन्म लेते हैं। इससे उनके विकास पर गहरा असर पड़ता है क्योंकि क्लेफ्ट का इलाज न कराने पर उन्हें खाने, सांस लेने, सुनने और बोलने में परेशानी होती है। मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए विस्तृत सेफ्टी गाईडलाईंस के साथ मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में हमारे पार्टनर अस्पताल क्लेफ्ट सर्जरी दोबारा करना शुरू कर रहे हैं और हम क्लेफ्ट के मरीजों के निशुल्क इलाज की व्यवस्था कर रहे हैं। हमें हिमालया ड्रग कंपनी के साथ साझेदारी करने की खुशी है।
इस साल के अभियान में अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं कॉमनवैल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, मिस गीता फोगाट ने भी अपना सहयोग दिया। गीता फोगाट ने कहा कि एक रेस्लर के रूप में मैंने अपने जीवन में अनेक चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन अपने सपनों का पीछा कभी नहीं छोड़ा। हर बच्चे का कोई सपना होता है और उस सपने को पूरा करने की क्षमता क्लेफ्ट जैसी समस्या के कारण कम नहीं होनी चाहिए। मुझे खुशी है कि मैं मुस्कान के साथ जुड़ी हूँ, जो बच्चों को सेहतमंद, प्रसन्न व संतुष्ट जीवन जीने में मदद कर रहा है। इस तरह के अभियान प्रदर्शित करते हैं कि एक सामान्य सी सर्जरी किस प्रकार बच्चों की जिंदगी बदल सकती है और उन्हें बेहतर भविष्य पाने में मदद कर सकती है। हिमालया लिप केयर निरंतर क्लेफ्ट केयर के बारे में जागरुकता बढ़ा रहा है और मुस्कान के माध्यम से देश में बच्चों के चेहरों पर स्माईल लाने का प्रयास कर रहा है। जागरुकता बढ़ाने के अलावा हिमालया लिप केयर के हर उत्पाद की बिक्री पर मुस्कान को 3 रुपये का योगदान दिया जाता है।
हिमालया लिप केयर का फ्लैगशिप अभियान ‘मुस्कान’ आरंभ
International Zinc Association to organize Zinc College hosted by Hindustan Zinc in India
दो दिवसीय "कैंसर पुनर्वास" कार्यशाला का आयोजन
Slice launches its new summer campaign with Katrina Kaif
Zinc wins CII-Dxaward for ‘Best Practice in Digital Transformation 2021’
जिम्नास्टिक सेन्टर व नये उपकरणों का उद्घाटन
घुटना प्रत्यरोपण करवा चुके लोगों ने किया रैम्प वॉक
नयारा एनर्जी व शेल लुब्रिकेंट्स में भागीदारी
जिंक को बेस्ट ऑवरऑल एक्सीलेंस इन सीएसआर श्रेणी में सीएमओ एशिया का बेस्ट सीएसआर प्रेक्टिस अवार्ड
WORLD FIRST:THE SPORTY, SMART, STUNNING RENAULT KIGER MAKES ITS DEBUT IN INDIA
कैटरपिलर और द कैटरपिलर फाउंडेशन ने कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 3.4 मिलियन डॉलर का दान किया
Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur, recognized as the Best Destination Wedding Resort of th...
निसान इंडिया ने पेश की बिलकुल नई निसान मैग्नाइट बी-एसयूवी