उदयपर। विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में आरोग्य हेल्थकेयर सोसाइटी एवं पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर कोविड-19 की समस्त गाइडलाइन का पालन करते हुए पेसिफिक ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। शुरुवात हॉस्पिटल के चेयरमैन आशीष अग्रवाल एवं शीतल अग्रवाल ने की।
आरोग्य सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. तनुज शर्मा ने बताया कि शिवर में 111 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर देवेंद्र जैन, विजय, प्रतीक अग्रवाल, डॉ. सीमांत सैनी, डॉ. हिमांशु धवन, डॉ. काव्य जैन, डॉ. दुष्यंत शर्मा, डॉ. कार्तिक शर्मा, डॉ. परमवीर ने रक्तदान किया। शिविर में मुकेश चौधरी एवं समस्त ब्लड बैंक स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।