श्रीमाली ब्राह्मण समाज का मेवाड़ मंथन, सामाजिक प्रथाओं को सीमित खर्च ने करने पर निर्णय, प्री वेडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्णय

उदयपुर में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार 2026 में
प्री वेडिंग पर सर्व सम्मति से प्रतिबंध, मृत्यु पर ससुराल ननीहाल पगड़ी, साड़ी स्वीकार, डिजिटल ग्रंथ युवा महिला सशक्तीकरण पर बल

राजसमंद। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ ने सामाजिक संस्कृति का विद्रूप चेहरा प्रस्तुत करने वाली प्री वेडिंग पर सर्व सम्मति से प्रतिबंध लगा दिया है । इसके अलावा सभी संस्कार सम्मत सामाजिक आयोजनों को सादगी पूर्ण रूप से करने का आह्वान करते हुए अंतिम संस्कार और पगड़ी बंधाई आयोजन में भी ससुराल, ननीहाल की साड़ी पगड़ी स्वीकार करने का निर्णय लिया है।
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ के 83गांवो शहरों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की संस्था अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली की अध्यक्षता में राजसमंद में आयोजित सम्मेलन में उक्त निर्णय लिया गया। सम्मेलन की जानकारी देते हुए श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ के महामंत्री दिनेश श्रीमाली ने बताया कि सम्मेलन में समाज के परंपरागत श्रेष्ठ संस्कारों के अनुगमन पर बल देते हुए विवेक सम्मत परिवर्तन को अंगीकार करने का आग्रह किया है। युवाओं के लिए कैरियर परामर्श, उद्यमी विकास, खेल की रणनीति बनाई गई वहीं महिला सशक्तीकरण के लिए नेतृत्व विकास आयोजन की रूपरेखा तैयार गई। बालक बालिकाओं के संस्कार शिक्षा, ज्योतिष, कर्मकांड वैदिक जानकारी आधुनिक तकनीक को सम्मिलित करते हुए शिविरों के माध्यम से दी जाएगी। पारिवारिक सामाजिक सांस्कृतिक मजबूती के लिए डिजीटल और पुस्तक रूप ग्रंथ प्रकाशित किया जाएगा जिससे दूर दराज मेवाड़ प्रवासी समाजजनों को लाभ मिल सकेगा। संस्था फरवरी 2026 सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार उदयपुर में आयोजित करेगी वहीं ग्रीष्मकालीन समय में उदयपुर में संस्कार शिविर और कैरियर परामर्श का आयोजन होगा।सम्मेलन में समाज के 172 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सम्मेलन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमशंकर श्रीमाली, उपाध्यक्ष रमेश श्रीमाली, गिरीश श्रीमाली, सत्यनारायण श्रीमाली, अरविंद श्रीमाली, सांस्कृतिक मंत्री जमनालाल ओझा, संगठन मंत्री कुंदन श्रीमाली, प्रचार प्रसार मंत्री प्रमोद श्रीमाली, खेल मंत्री मयंक श्रीमाली संभागीय युवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली, संभागीय महिला अध्यक्ष रेखा श्रीमाली, कोषाध्यक्ष गौरिशंकर श्रीमाली ने समाज विकास और सुधार के प्रस्ताव प्रस्तुत किए जिन पर विचार विमर्श कर सर्व सम्मति से सदन ने पारित कर दिए।
सम्मेलन का शुभारंभ महालक्ष्मी पूजन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आयोजन समिति के स्वागत अध्यक्ष लोकेश श्रीमाली ने स्वागत उद्बोधन देते हुए स्थानीय सामाजिक आवश्यकता पर प्रकाश डाला। श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने कहा कि सुधार और विकास दोनों स्तर पर परिवार, गांव शहरों को इकाई बना कर समर्पण भाव से कार्य करना होगा। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत खुशकुमार श्रीमाली, भवानीशंकर, शांतिलाल, जिला महामंत्री प्रकाश श्रीमाली, रमेश श्रीमाली ने किया।
सम्मेलन के समापन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व श्रमिक राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली थे। विशिष्ट अतिथि तड़ बारह समाज के अध्यक्ष मदनलाल श्रीमाली, सचिव उदयलाल श्रीमाली, समाज सेवादल अध्यक्ष प्रकाश ओझा, समाज सेवी नारायणलाल श्रीमाली, गोपाल त्रिवेदी, डा नर्मदाशंकर श्रीमाली, श्यामलाल दुर्गावत, भूपेंद्र त्रिवेदी थे
सम्मेलन का संयोजन श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ के महामंत्री दिनेश श्रीमाली ने किया जबकि आभार उपाध्यक्ष गिरीश श्रीमाली ने ज्ञापित किया। सम्मेलन में कुंवारियां सरपंच ललित श्रीमाली और सेवादल अध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली का सम्मान भी किया।

Related posts:

Wings of Change: Hindustan Zinc CelebratesAlumni from Unchi Udaan Program

गरीब परिवार तक पहुंची सहायता

Hindustan Zinc’s innovative solar plant wins CII’s ‘Best Application & Uses of Renewable Energy’ awa...

उदयपुर में गुरूवार को मिले 4 कोरोना संक्रमित, एक की मृत्यु

इनरव्हील डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन राखी देसाई द्वारा कई सेवा कार्यों का शुभारम्भ

साइबर सिक्योरिटी पर कार्यशाला

हिंदुस्तान जिंक एवं देश की पहली महिला रेस्क्यू टीम ने अंतर्राष्ट्रीय माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता में ...

'अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम में आपबीती सुनाते फफक पड़े दिव्यांगजन

आईआईएम के छात्रों ने देखी नारायण सेवा

हिन्दुस्तान जिंक के देबारी स्थित जिंक कौशल केंद्र में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

गोडान में 150 राशन किट वितरित

वेदान्ता के निदेशक ने देखी नारायण सेवा