फ़ाइबर निर्मित दो विशाल हाथियों का अनावरण 

पंजाब के राज्यपाल कटारिया द्वारा सिटी पैलेस में हाथी प्रतिमाओं का अनावरण
  उदयपुर।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन, उदयपुर द्वारा सोमवार को माणक चौक के ऐतिहासिक हाथी अगड़ में भव्य हाथी मूर्तियों का अनावरण पंजाब के राज्यपाल  और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबंद कटारिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, सांसद मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान  सहित कई प्रबद्धजन उपस्थित थे।


समारोह में राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जो आदर्श मेवाड़ के राजघराने ने रखा है, वह दुनिया में कहीं नहीं मिलता। बप्पा रावल ने ठेठ कंधार तक जाकर अपनी तलवार का लोहा मनवाया। बप्पा रावल को हारित राशि ने यह आशीवार्द दिया और उन्होंने ही यह परिपाटी शुरू की कि हमारे यहां राजसिंहासन पर भगवान एकलिंगनाथ बिराजमान होंगे। हम तो केवल और केवल उनकी सेवा करेंगे और इसको चलायेंगे। आज आपने बड़ा मन रखकर जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा स्वागत किया लेकिन मैं सोचता हूं कि आज दूसरा काम हुआ है। स्वागत करने का काम हम लोगों का है। इस कारण से नहीं कि लक्ष्यराजसिंहजी यहां बिराजमान हैं, इसलिए कि आप मेवाड़ कुल के दीपक हैं। हम इतना पढें़ भी नहीं हैं लेकिन हम जानते हैं कि मेवाड़ ने इस संस्कृति और धर्म को बचाने के लिए अपनी पीढिय़ां खपाई। राणा सांगा का युद्ध  दुनिया आज भी याद करती है लेकिन हमारा दुर्भाग्य यह रहा कि हमारे पाठ्य पुस्तकों में से ये चीजें चली जाने से हम अपने अतीत को समझ नहीं पाये कि यह कुल किस प्रकार से धर्म और संस्कृति के लिए अपना सबकुछ देने वाला है। महाराणा भगवतसिंहजी के साथ कुछ समय तक रहने का हमें भी सौभाग्या मिला। उनके ही कारण से उदयपुर में ट्यूरिज्म की शुरूआत हुई जिससे उदयपुर आज ट्यूरिज्म का हब बन गया है।  
मूर्ति के गहन महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि यह उत्कृष्ट श्रद्धांजलि मेवाड़ के महान हाथी योद्धाओं की अटूट निष्ठा, अदम्य साहस और शानदार विरासत का भावनात्मक प्रमाण है। हाथी मेवाड़ की ऐतिहासिक सेना का एक अभिन्न अंग थे। उन्होंने अपने दुश्मनों के दिलों में भय और चिंता की भावना भर दी और मेवाड़ विरासत की बेजोड़ ताकत और रणनीतिक क्षमता के एक शक्तिशाली अवतार के रूप में खड़े थे। मेवाड़ के 61वें संरक्षक महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय ने 1710 से 1734 ई. तक के अपने शासनकाल के दौरान कई भव्य संरचनाओं के निर्माण का आदेश दिया, जो विशेष रूप से उनके विशाल योद्धाओं को समायोजित करने के लिए डिज़ाइन की गई थीं और उनके सावधानीपूर्वक रखरखाव में गहरी व्यक्तिगत रुचि ली। हाथियों के दैनिक दिनचर्या का सावधानीपूर्वक हाथी अगड़ के मैदान में प्रबंधन किया जाता था, जो औपचारिक क्षेत्र था जहाँ उनकी फिटनेस का कड़ाई से मूल्यांकन किया जाता था और यह सुनिश्चित करने के लिए परिश्रमपूर्वक बनाए रखा जाता था कि वे लगातार युद्ध के लिए तैयार रहें और शीर्ष शारीरिक स्थिति में रहें।

Related posts:

वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित

Nathdwara, Udaipur, and Rajsamand to host their first international cricket league

World Quality Day: Hindustan Zinc Reaffirms Commitment to Superior Product Quality & Innovation

Hindustan Zinc awarded at the 5th TIOL Taxation Awards 2024 for Outstanding Tax Transparency

पिम्स, उमरड़ा द्वारा प्राथमिक चिकित्सा पर कार्यशालाओं का आयोजन

दक्षिण भारत के जायके से भरा दक्षिण डिलाइट फेस्टिवेल शुरू

आचार्य महाश्रमण का 49वां दीक्षा दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया

हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ मिश्रा अंतरराष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन के पहले भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत

टोक्यो में दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी

जार की पहल पर साहित्‍यकार की विधवा पत्‍नी की सहायतार्थ आगे बढे कई हाथ

जागो जैनों पर विशाल सभा आयोजित

लैप्रोस्कोपिक सर्जरी पर कार्यशाला आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *