हिंदुस्तान जिंक ने राजस्थान के जावर में 45वें मोहन कुमार मंगलम (एमकेएम) फुटबॉल टूर्नामेंट ट्रॉफी का समापन किया

रोमांचक फाइनल में कश्मीर यूनाइटेड एफसी ने हिंदुस्तान जिंक इलेवन के खिलाफ जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की
जिंक सिटी – उदयपुर में आयोजित 10 दिवसीय एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत भर से 12 टीमों ने प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिभागिता की
खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हिन्दुस्तान जिंक के प्रयास सराहनीय – मोहम्मद अकबर
उदयपुर।
हिन्दुस्तान जिंक ने जावर माइंस मजदूर संघ के सहयोग से राजस्थान के जावर में एमकेएम स्टेडियम में मोहन कुमारमंगलम (एमकेएम) फुटबॉल टूर्नामेंट के 45वें संस्करण का समापन किया। हिंदुस्तान जिंक ने राजस्थान के जावर में 45वें मोहन कुमार मंगलम (एमकेएम) फुटबॉल टूर्नामेंट ट्रॉफी का समापन किया। कश्मीर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने रोमांचक फाइनल मैच में हिंदुस्तान जिंक इलेवन को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश की 12 प्रतिभाशाली टीम ने भाग लिया, जिनमें से प्रत्येक ने फुटबॉल उत्कृष्टता का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। फाइनल मैच में क्षेत्रीय फुटबॉल संघ के दिलीप सिंह शेखावत, जिला फुटबॉल संघ के शकील अहमद, सलूम्बर पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, जावर के आईबीयू के सीईओ राम मुरारी, एमकेएम संचालन समिति के सचिव अभिमन्यु सिंह राणावत और एमकेएम समन्वयक दीपक गखरेजा, आयोजन समिति के सचिव लालू राम मीणा, नागा राम खराड़ी, सुब्रतो दास और सीटी प्रेमनाथ उपस्थित थे। एमकेएम टूर्नामेंट में न केवल देश के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाडियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया, बल्कि इस क्षेत्र की समृद्ध फुटबॉल विरासत और इसे प्रेरित करने वाले जुनून का भी गवाह बना।


मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय फुटबॉलर मोहम्मद अकबर ने कहा, “मैं उदयपुर में फुटबॉल के प्रति जो जुनून देख रहा हूं, उससे मैं वास्तव में अभिभूत हूं। बंगाल के बाद, मैंने वर्षों में इतनी उत्साही भीड़ नहीं देखी है। यह मेरे अपने खेल के दिनों की यादें ताजा कर देता है, जब हर मैच में स्टैंड खचाखच भरे होते थे। जावर स्टेडियम ने वास्तव में खेल के प्रति अपने उत्साह को साबित कर दिया है, और हर मैदान पर आने वाले दर्शक इस क्षेत्र में फुटबॉल की अपार लोकप्रियता का प्रमाण हैं। ग्रामीण राजस्थान के हृदय में इस बड़े पैमाने पर टूर्नामेंट के आयोजन के लिए, मैं हिंदुस्तान जिंक की सराहना करता हूं, जो जमीनी स्तर पर फुटबॉल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करता है।”


टूर्नामेंट में हिन्दुस्तान जिं़क इलेवन, दून स्टार एफसी देहरादून, केएमएसडब्ल्यूसी फुटबॉल क्लब मणिपुर, कश्मीर यूनाइटेड एफसी, डीएफए उदयपुर, राम मोहम्मद सिंह आजाद एफसी पंजाब, वाईबीएफसी महाराष्ट्र, अकोला मुंबई और आरटी बॉयज क्लब हैदराबाद सहित कई मजबूत टीमें शामिल थी। जिं़क फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ी की मेजबान टीम हिन्दुस्तान इलेवन ने दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा संचालित जिंक फुटबॉल अकादमी देश की कुछ अकादमियों में से एक है, जिसे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा एलीट 3 स्टार रेटिंग प्राप्त है। अकादमी में शीर्ष स्तर की सुविधाएं हैं और यह 2018 से बुनियादी स्तर की फुटबॉल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रही है।
उल्लेखनीय हैं कि अपनी समृद्ध फुटबॉल विरासत के साथ, जावर लंबे समय से राजस्थान में खेल का प्रमुख केंद्र रहा है, जिसने कुशल खिलाड़ियों को तैयार किया है और खेल के लिए खेल के प्रति जुनून जगाया है। हिन्दुस्तान जिं़क इस विरासत को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभात रहा है, जिंक फुटबॉल अकादमी जैसी पहलों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और संसाधनों तक पहुंच प्रदान करता है। एमकेएम टूर्नामेंट, जावर क्षेत्र का प्रमुख आयोजन है, जो खेल का उत्सव और भारतीय फुटबॉल में जावर के महत्वपूर्ण योगदान के लिए पूरे भारत से टीमों को एक मंच पर लाता है। अपने निरंतर सहयोग के माध्यम से, हिन्दुस्तान जिं़क, स्थानीय संगठनों के सहयोग से यह सुनिश्चित करता है कि जावर संपन्न फुटबॉल केंद्र बना रहे, जो भावी पीढ़ियों को प्रेरित करे और खेल के लिए समुदाय के संबंधों को मजबूत करे।
हिंदुस्तान जिंक द्वारा संचालित जिंक फुटबॉल अकादमी देश की उन चंद अकादमियों में से एक है, जिसे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा एलीट 3 स्टार रेटिंग प्राप्त है। अकादमी ने साहिल पूनिया, मोहम्मद कैफ, प्रेम हंसदक जैसी प्रतिभाओं को जन्म दिया है, जिन्होंने वैश्विक फुटबॉल मोर्चे पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अकादमी में उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं और यह 2018 से जमीनी स्तर की फुटबॉल प्रतिभाओं को तराश रही है।
अपनी समृद्ध फुटबॉल विरासत के साथ जावर लंबे समय से राजस्थान में इस खेल का प्रमुख केंद्र रहा है, जहां कुशल खिलाड़ी तैयार हुए हैं और खेल के प्रति गहरा जुनून पैदा हुआ है। हिंदुस्तान जिंक खेलों से जुड़ा हुआ है और लगभग 5 दशकों से खेलों को बढ़ावा दे रहा है, जब कंपनी ने 1976 में जिंक सिटी – उदयपुर राजस्थान के जावर में अपना फुटबॉल स्टेडियम बनाया था एमकेएम टूर्नामेंट, इस क्षेत्र का एक प्रमुख आयोजन है, जो खेल का जश्न मनाने और भारतीय फुटबॉल में ज़ावर के महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करने के लिए पूरे भारत से टीमों को एक साथ लाता है। अपने निरंतर समर्थन के माध्यम से, हिंदुस्तान जिंक, स्थानीय संगठनों के सहयोग से यह सुनिश्चित करता है कि ज़ावर एक संपन्न फुटबॉल केंद्र बना रहे, जो भावी पीढ़ियों को प्रेरित करे और खेल के साथ समुदाय के संबंधों को मजबूत करे।

Related posts:

Hindustan Zinc’s Chanderiya Lead-Zinc Smelter (CLZS) Unit earned certification for SA8000: 2014 Stan...

पिम्स हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद का सफल उपचार

राज्य सरकार करेगी अग्रणी कृषकों का सम्मान

जैन फाउंडेशन पर्यूषण पर्व पर आयोजित करेगा विशेष डिजिटल कार्यक्रम

IIT Madras Partners with Hindustan Zinc to Develop Advanced Zinc-Air Battery Technology

राजस्थान विद्यापीठ में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी

‘खेल से खिलाड़ी तक की कहानी’ मोटिवेशनल विडियो लांच

धरती को हरा भरा बनाने में सभी करें सहयोगः जिला कलक्टर

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ में महिला दिवस मनाया

अन्नपूर्णा कार्यशाला का आयोजन

जिंक फुटबॉल अकादमी के तीन खिलाड़ी राजस्थान संतोष ट्रॉफी टीम में शामिल

राजस्थान, भारत का अगला औद्योगिक पावरहाउस - अनिल अग्रवाल, चेयरमैन वेदांता समूह