ग्रामीण सखी महिलाओं के बने उत्पाद “दाईची” अब उदयपुर के माॅल में भी उपलब्ध

सखी माइक्रोएंटरप्राइज से जुडकर स्थायी आजीविका की ओर अग्रसर 250 से अधिक ग्रामीण महिलाएं
उदयपुर :
विश्व की सबसे बड़ी और देश की एकमात्र जस्ता, सीसा और चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक अपनी सामुदायिक विकास पहलों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में सार्थक भागीदारी एवं मंच प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है ।
महिला सशक्तिकरण के प्रति अपने विश्वास को मजबूत करते हुए, हिंदुस्तान जिंक ने ब्रांड नाम दाइची के तहत सखी माइक्रोएंटरप्राइज द्वारा उत्पादित उत्पादों की पहुंच को बढ़ावा देने और विस्तार करने के लिए दो कियोस्क मशीन का उद्घाटन किया। नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल और पारस मॉल के रिलायंस सुपरमार्केट में स्थापित कियोस्क मशीन का उद्घाटन हिन्दुस्तान जिंक के वाइस प्रेसिडेंट- कॉर्पोरेट अफेयर्स, वी. जयरमन एवं हेड- सीएसआर, अनुपम निधि, ने किया।


कियोस्क मशीन में सखी माइक्रोएंटरप्राइज की ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित मसाले, अचार, तेल, शहद और घी जैसे उत्पादों की विविध रेंज उपलब्ध होगी। सखी माइक्रोएंटरप्राइज से जुडकर स्थायी आजीविका की ओर अग्रसर 250 से अधिक ग्रामीण महिलाएं। वर्तमान में सखी महिलाएं इन उत्पादों के उत्पादन और प्रसंस्करण में शामिल हैं, जो गुणवत्ता और स्वच्छता के साथ पारंपरिक तरीके से तैयार किए जाते हैं।
यह महत्वपूर्ण कदम एसएचजी महिलाओं के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा। उत्पादन में वृद्धि एक स्थायी आजीविका प्रदान करेगी और उनकी आर्थिक स्थिति को और स्थिर करेगी। विशिष्ट सखी महिला सशक्तिकरण पहल के कारण हिंदुस्तान जिंक को सोशल स्टोरी फाउंडेशन द्वारा लीडर्स फॉर सोशल चेंज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सखी परियोजना गांवों की हजारों सखियों के लिए आशा की किरण के रूप में काम कर रही है और न केवल उनके जीवन को बदल रही है बल्कि पूरे समुदाय को लाभान्वित कर रही है।

Related posts:

वल्र्ड बैडमिंटन चैम्पियन पी.वी. सिन्धु ने सबु्रत राय से मुलाकात की
Indira IVF, BD SurePath Joins Hand to Advance Cervical Cancer Screening in India
पिम्स हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया गया
नाहर उपमहानिदेशक पद पर पदोन्नत
प्रो. सारंगदेवोत देंगे भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी की कम्प्यूटर विज्ञान की परि...
प्रो. केबी जोशी बोम सदस्य मनोनीत
एमबी हॉस्पिटल की कायाकल्प के लिए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट फिर दिखे एक्शन मोड में
वेदांता की हिंदुस्तान जिंक विश्व स्तर पर चांदी की तीसरी सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी बनी
एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न समितियों की बैठक आयोजित
सुचि सेमीकॉन द्वारा 870 करोड़ रुपये का सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित
उदयपुर में कोरोना का तेज़ी से घटता ग्राफ़, मई माह के सबसे कम रोगी चिन्हित, आज 135 रोगी संक्रमित आये
 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अनूठा नवाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *