ग्रामीण सखी महिलाओं के बने उत्पाद “दाईची” अब उदयपुर के माॅल में भी उपलब्ध

सखी माइक्रोएंटरप्राइज से जुडकर स्थायी आजीविका की ओर अग्रसर 250 से अधिक ग्रामीण महिलाएं
उदयपुर :
विश्व की सबसे बड़ी और देश की एकमात्र जस्ता, सीसा और चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक अपनी सामुदायिक विकास पहलों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में सार्थक भागीदारी एवं मंच प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है ।
महिला सशक्तिकरण के प्रति अपने विश्वास को मजबूत करते हुए, हिंदुस्तान जिंक ने ब्रांड नाम दाइची के तहत सखी माइक्रोएंटरप्राइज द्वारा उत्पादित उत्पादों की पहुंच को बढ़ावा देने और विस्तार करने के लिए दो कियोस्क मशीन का उद्घाटन किया। नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल और पारस मॉल के रिलायंस सुपरमार्केट में स्थापित कियोस्क मशीन का उद्घाटन हिन्दुस्तान जिंक के वाइस प्रेसिडेंट- कॉर्पोरेट अफेयर्स, वी. जयरमन एवं हेड- सीएसआर, अनुपम निधि, ने किया।


कियोस्क मशीन में सखी माइक्रोएंटरप्राइज की ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित मसाले, अचार, तेल, शहद और घी जैसे उत्पादों की विविध रेंज उपलब्ध होगी। सखी माइक्रोएंटरप्राइज से जुडकर स्थायी आजीविका की ओर अग्रसर 250 से अधिक ग्रामीण महिलाएं। वर्तमान में सखी महिलाएं इन उत्पादों के उत्पादन और प्रसंस्करण में शामिल हैं, जो गुणवत्ता और स्वच्छता के साथ पारंपरिक तरीके से तैयार किए जाते हैं।
यह महत्वपूर्ण कदम एसएचजी महिलाओं के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा। उत्पादन में वृद्धि एक स्थायी आजीविका प्रदान करेगी और उनकी आर्थिक स्थिति को और स्थिर करेगी। विशिष्ट सखी महिला सशक्तिकरण पहल के कारण हिंदुस्तान जिंक को सोशल स्टोरी फाउंडेशन द्वारा लीडर्स फॉर सोशल चेंज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सखी परियोजना गांवों की हजारों सखियों के लिए आशा की किरण के रूप में काम कर रही है और न केवल उनके जीवन को बदल रही है बल्कि पूरे समुदाय को लाभान्वित कर रही है।

Related posts:

रामगिरी पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू

सिकल सेल उन्मूलन के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरतः जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

एमपीयूएटी के कुलपति को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षाविद् सम्मान

HERO MOTOCORP UNVEILS THE NEW ENRICHED HF DELUXE SERIES

सीडीपी द्वारा हिंदुस्तान जिंक को क्लाइमेट चेंज और वाॅटर सिक्योरिटी श्रेणी में जलवायु और जल परिवर्तन ...

ड्यू एरिना के साथ जुड़े 1.5 मिलियन गेमर्स

अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह 2023

कोटा की तुलना में उदयपुर कमजोर पड़ता है : कटारिया

Hindustan Zinc brings a wave of Purity, Health and Hopein Kotra, 53 ROs and UV+ Filtersinstalled acr...

सहायक प्रशासनिक अधिकारी बुनकर की सेवानिवृत्ति पर विदाई

‘‘जीवन में बदलाव को सकारात्मक रूप से अपनाएं’’: पुज्य स्वामी ब्रह्मविहारी दास

बंदूक की दुकान में ब्लास्ट से मालिक समेत दो की मृत्यु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *