ग्रामीण सखी महिलाओं के बने उत्पाद “दाईची” अब उदयपुर के माॅल में भी उपलब्ध

सखी माइक्रोएंटरप्राइज से जुडकर स्थायी आजीविका की ओर अग्रसर 250 से अधिक ग्रामीण महिलाएं
उदयपुर :
विश्व की सबसे बड़ी और देश की एकमात्र जस्ता, सीसा और चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक अपनी सामुदायिक विकास पहलों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में सार्थक भागीदारी एवं मंच प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है ।
महिला सशक्तिकरण के प्रति अपने विश्वास को मजबूत करते हुए, हिंदुस्तान जिंक ने ब्रांड नाम दाइची के तहत सखी माइक्रोएंटरप्राइज द्वारा उत्पादित उत्पादों की पहुंच को बढ़ावा देने और विस्तार करने के लिए दो कियोस्क मशीन का उद्घाटन किया। नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल और पारस मॉल के रिलायंस सुपरमार्केट में स्थापित कियोस्क मशीन का उद्घाटन हिन्दुस्तान जिंक के वाइस प्रेसिडेंट- कॉर्पोरेट अफेयर्स, वी. जयरमन एवं हेड- सीएसआर, अनुपम निधि, ने किया।


कियोस्क मशीन में सखी माइक्रोएंटरप्राइज की ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित मसाले, अचार, तेल, शहद और घी जैसे उत्पादों की विविध रेंज उपलब्ध होगी। सखी माइक्रोएंटरप्राइज से जुडकर स्थायी आजीविका की ओर अग्रसर 250 से अधिक ग्रामीण महिलाएं। वर्तमान में सखी महिलाएं इन उत्पादों के उत्पादन और प्रसंस्करण में शामिल हैं, जो गुणवत्ता और स्वच्छता के साथ पारंपरिक तरीके से तैयार किए जाते हैं।
यह महत्वपूर्ण कदम एसएचजी महिलाओं के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा। उत्पादन में वृद्धि एक स्थायी आजीविका प्रदान करेगी और उनकी आर्थिक स्थिति को और स्थिर करेगी। विशिष्ट सखी महिला सशक्तिकरण पहल के कारण हिंदुस्तान जिंक को सोशल स्टोरी फाउंडेशन द्वारा लीडर्स फॉर सोशल चेंज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सखी परियोजना गांवों की हजारों सखियों के लिए आशा की किरण के रूप में काम कर रही है और न केवल उनके जीवन को बदल रही है बल्कि पूरे समुदाय को लाभान्वित कर रही है।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में थोरेकोस्कॉपी तकनीक द्वारा छाती में भरे तरल पदार्थ व गाँठ का सफल उपचार

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी उत्सव में 7,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने लिया ग्रामीण सशक्तिरण ...

पिम्स में टीचर्स डे धूमधाम से मनाया

Chairman, Mr. Ratan N Tata’s statement on Tata Trusts COVID 19 strategy

ध्यान-योग से शरीर-मन और भावों में संतुलन : मुनि सुरेशकुमार

नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन 3 जून से

हम सभी समान रूप से सम्मानजनक जीवन के हकदार है - मिस ट्रांसक्वीन इंडिया, फस्र्ट रनर अपर- एलाॅ डे वर्म...

Zinc Ranks among the Top 3 Sustainable Companies Globally in Metal and Mining Sector

बांसवाड़ा में विकास अधिकारी 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

फतहनगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने स्वच्छता को लेकर भारत का पहला म्यूजिक एल्बम - ‘फोक म्यूजक़ि फॉर अ स्वस्थ...

लखपति दीदीयों का संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *