हिंदुस्तान जिंक ने चिकित्सा विभाग को इंस्यूलेटेड वैक्सीन वैन की भेंट

हिन्दुस्तान जिंक कोविड 19 राहत में योगदान के लिए प्रतिबद्ध- अरूण मिश्रा

उदयपुर। कोविड-19 के प्रभावों को कम करने के लिए जागरूकता और सहायता को केंद्रित करने के साथ ही, हिंदुस्तान जिंक राजस्थान में सामुदायिक राहत के लिए व्यापक प्रयास जारी रखे हुए है। हिंदुस्तान जिंक भारत का एकीकृत जस्ता – सीसा का सबसे बड़ा उत्पादक है, जो कोरोनोवायरस महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में हर संभंव राहत प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में जिं़क ने सीएसआर के तहत् पहल कर चिकित्सा विभाग को इंस्यूलेटेड वैक्सीन वैन भेंट की। इस वैक्सीन वैन के मिलने से जयपुर से वैक्सीन परिवहन कर लाने के साथ ही जिले और संभाग में वितरण में सुविधा होगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने इंस्यूलेटेड वैक्सीन वैन को यशद भवन में औपचारिक तौर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराडी को सुपर्द किया। इस वैक्सीन वैन को जयपुर से वैक्सीन लाने के साथ ही संभाग स्तरीय वैक्सीन स्टोर से जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर तक पहुंचाने में उपयोग में लिया जाएगा।
डॉ दिनेश खराडी ने कहा कि हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा इस पुनीत कार्य में किये गये सहयोग से संभाग में वैक्सीन को पहुंचाने में सुविधा होने के साथ ही जिलें में भी इस कार्य को सुचारू एवं आसानी से किया जा सकेगा। कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये टीकाकरण अभियान को इस वाहन से गति मिलेगी। कोविड वैक्सीन के साथ ही अन्य वैक्सीन भी इस वाहन में परिवहन की जा सकेगी।‘‘
जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा कि कोविड 19 महामारी से बचाव एवं राहत के लिए हिन्दुस्तान जिं़क सरकार के साथ मिलकर इस अभियान में पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। राहत उपायों को बढ़ाने के लिए जिंक पंचायतों, जिला प्रशासन, पुलिस, सामुदायिक श्रमिकों, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। सरकार के टीकाकरण अभियान में इस पुनीत सहयोग से उदयपुर संभाग के आमजन को शीघ्र और सुलभ तौर पर टीका उपलब्ध होगा जिससे हम जल्द ही इस महामारी पर जीत की ओर अग्रसर होगें। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि टीकाकरण अवश्य कराएं और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करें।‘‘
तापमान को बनाएं रखेगी इंस्यूलेटेड वैक्सीन वैन :
संभाग स्तरीय वैक्सीन स्टोर से जिला स्तरीय 5 वैैक्सीन स्टोर तक वैक्सीन को पहुंचाने और उदयपुर के 117 वैक्सीन कोल्ड चैन स्वास्थ्य कें्रदो तक तापमान को बनाएं रखनें और वितरण में सक्षम इस वैन से विभाग को आसानी होगी। इस वैन में प्लस 2 डिग्री से 8 डिग्री का तापमान बनाए रखकर सभी प्रकार की वैक्सीन को सुरक्षित रखते है। वैक्सीन की यूनिट से संपूर्ण जिले और संभाग के साथ केद्रों पर भी सप्लाई के लिए इस वैन का उपयोग होगा। अब तक इस हेतु विभाग के पास एक मात्र वैन उपलब्ध था जिससे कई फेरे करने पडते थे। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा इसका संचालन किया जाएगा।

जि़ंक की स्माइल ऑन व्हील्स दे रही ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं :
हिन्दुस्तान जि़ंक ने स्माइल ऑन व्हील्स कार्यक्रम के जरिए राजस्थान में जावर माइंस, आगुचा माइंस और चंदेरिया स्मेल्टर के आस पास के क्षेत्र के ग्रामीणों के स्वास्थ्य देखभाल की सहायता के लिए स्माइल फाउंडेशन के साथ भागीदारी की है। मोबाइल हेल्थ वैन (एमएचवी) में योग्य एवं कुशल चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, ड्राइवर और स्वयंसेवकों समूह की टीम को उपलब्ध कराया गया है। हिन्दुस्तान जि़ंक द्वारा इस प्रकार के चार आरोग्य वाहन चलाये जाते हैं जो राजस्थान में तीन जिलों में 83 गाँवों स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराती हैं।

Related posts:

SanyIndia celebrates 15000 machines milestone in India
Hindustan Zinc provides oxygen to local governing bodies in fight against COVID 19
विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड फार्मास्युटिकल ग्रेड चीनी का उत्पादन करेगी
श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज से गेहूँ उत्पादकता बढ़ी
हिन्दुस्तान जिंक ने आयोजित किया जल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम
ZINC FOOTBALL ACADEMY’S KAIF AND PREM SELECTED FOR INDIA TEAM IN THE AFC UNDER-17 ASIAN CUP QUALIFIE...
हिंदुस्तान जिंक की जीवन तरंग पहल से दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी समाज का निर्माण
एचडीएफसी बैंक को 18.4 प्रतिशत का मुनाफा
HINDUSTAN ZINC VACCINATES 20000+ EMPLOYEES, FAMILY MEMBERS AND BUSINESS PARTNERS AGAINST COVID
प्रोफेसर के.के. शर्मा को श्रद्धांजलि
HDFC ERGO LAUNCHES ITS WEBSITE IN HINDI LANGUAGE
2030 तक भारत में रिन्यूएबल ऊर्जा और बैटरी तकनीक में जिंक के उपयोग से बढेगी मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *