हैंड वाशिंग डे पर हिन्दुस्तान जिंक ने दिया स्वच्छता से निरोगी रहने का संदेश

उदयपुर। ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्वच्छता से निरोगी रहने का संदेश देते हुए अभियान की शुरूआत की गई। जिंक ने अपने कर्मचारियों और उनके बच्चों के साथ ज्ञानवर्धक वीडियो रिलीज़ किया जो हाथों को धोने और स्वच्छता बनाए रखने के बुनियादी पांच चरणों को दर्शाता है। कंपनी द्वारा सभी कर्मचारियों और बिजनेस पार्टनन के कार्मिकों को साबुन से हाथ धोने की आवश्यकता एवं फायदों की जानकारी दी गयी। कोविड-19 का खतरा अब भी बना हुआ है एवं 2019 में इसकी शुरूआत से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित सभी स्वास्थ्य संगठनों ने हाथों की स्वच्छता को प्रमुख रूप से अपनाया है। इस महामारी ने हमें सिखाया है कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हाथ धोना सबसे सस्ता, सरल और महत्वपूर्ण तरीका है।
कंपनी द्वारा हाथ धोने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मोबाइल स्वास्थ्य वैन के माध्यम से ग्रामीण और आदिवासी समुदाय, बच्चों और छात्रों को हाथ धोने के 5 चरणों की जानकारी दी। जिंक द्वारा विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता और जागरूकता समुदाय तक पहुंचाने के लिये मोबाइल हेल्थ वैन की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस पहल के माध्यम से 182 गांवों में 2 लाख से अधिक लाभार्थियों तक स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है।
डॉ नरेश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र की गयी मोबाइल हेल्थ वैन की पहल पर उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं मिली। लोग हाथ की सफाई के पांच आसान चरणों के बारे में जानकारी पर उत्सुक थे। इन सत्रों में कुल 169 विद्यार्थियों ने भाग लिया। चंदेरिया में राजकीय माध्यमिक विद्यालय डगला का खेड़ा के प्रधानाचार्य अनिलकुमार रजक ने सत्र उपरान्त कहा कि एमएचवी की टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्कूली बच्चों के लिए उपयोगी था, क्योंकि उनके लिए बीमारी की रोकथाम के बारे में जानना बहुत आवश्यक है। मैं टीम से अनुरोध करूंगा कि हमारे स्कूल में विभिन्न विषयों पर इस तरह के सत्र आयोजित करें। सत्र में कुल 84 बच्चों ने भाग लिया। राजपुरा दरीबा के राजकीय विद्यालय में हैंडवाशिंग डे हेतु आयोजित सत्र में 200 से अधिक छात्रों ने पीआरआई सदस्यों के साथ भाग लिया, उपप्रधानाध्यापक वरदीशंकर ने कहा कि कोविड 19 के बाद बढ़ी जागरूकता अब एक आवश्यकता है हमें स्वच्छता पर ध्यान देना आवश्यक है। इसी प्रकार अगुचा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जयसिंहपुरा हुरडा में आयोजित सत्र में 65 बच्चों ने भाग लिया।

Related posts:

Skoda Slavia arrives in the Indian market
इंटर जिंक़ बास्केट बॉल टूर्नामेंट में जावर की महिला और एसके माइन की पुरूष टीम विजेता
सीवरेज के पानी को उपचारित कर दुबारा उपयोग में लाकर लाखों लीटर पानी बचा रहा है हिन्दुस्तान जिंक
वंचित वर्ग के 26 बच्चों के 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत अंक
संतों का आध्यात्मिक मिलन एवं मंगल भावना समारोह
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की जनसुनवाई
NAND GHAR CONFERRED WITH BEST CORPORATE SOCIAL RESPONSIBILITY INITIATIVE BY RAJASTHAN GOVERNMENT
जिंक ने नेवातलाई के युथ खिलाडिय़ों को दिया स्पोट्र्स किट
Seagram’s 100 Pipersis‘Now Funding Tomorrow’ with the Launch of India’s First NFT dedicated to Tree ...
शिवर में 111 युनिट रक्त संग्रहित
माउंटेन ड्यू आइस ने भारत में अपना पहला कैंपेन शुरू किया
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा गोड़वा में प्राथमिक विद्यालय के जिर्णोद्धार एवं वाटर एटीएम का उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *