हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु एमओयू

हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के साथ जुड़कर लाभान्वित होगें 6 जिलांे के 100 विद्यालयों के विद्यार्थी
उदयपुर।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अपने संचालन क्षेत्र के आस पास के क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम हेतु शिक्षा संबंल कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त शिक्षा अध्यापकों के साथ ही प्रायोगिक एवं अन्य शिक्षण सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 6 जिलांे उदयपुर,सलूम्बर, राजसमंद, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा और अजमेंर में संचालित शिक्षा संबंल से जुडे़ विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग से संबंध हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के साथ एमओयू किया गया। एमओयू पर हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा एवं राज्य सचिव, राजस्थान – हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स नरेंद्र अधिच्य ने हस्ताक्षर किये।

इन ग्रामीण बच्चों के समग्र विकास पर और अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए, हिंदुस्तान जिंक हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के माध्यम से युवाओं को पूर्ण और आदर्श इंसान बनाने के लिए उनके मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास में योगदान हेतु यह पहल की गयी है। स्काउट्स गाइड्स के रूप में, युवा बालक एवं बालिकाएं सामुदायिक विकास, सामाजिक-सेवा, साहसिक गतिविधियाँ, योग, सर्वधर्म ध्यान, पर्यावरण संरक्षण, व्यावसायिक कौशल, राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति की भावना, भाईचारा, वफादारी से संबंधित गतिविधियों से जुडेगें साथ ही उनमें अनुशासन और नेतृत्व गुण विकसित होगें। शिक्षा संबल में राजस्थान के 6 जिलों के छात्र शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, शिक्षा संबल स्कूलों के फील्ड कर्मियों को भी एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें छात्रों को आगे मार्गदर्शन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। 100 राजकीय विद्यालयों हेतु हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के साथ 4 वर्ष के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिसमें हिन्दुस्तान जिंक के परिचालन क्षेत्रों में 66 शिक्षा संबल स्कूल और शेष महात्मा गांधी स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर आयुक्त मुख्यालय, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स वीरेंद्र कुमार एवं हेड सीएसआर हिन्दुस्तान जिंक अनुपम निधि उपस्थित थे।

Related posts:

Tata Hitachi Launches EX 200LC and EX 210LC Prime - Crafting the Future of Excavation
वीआईएफटी में ब्यूटी पेजेंट का प्रथम चरण सम्पन्न
In a first, Hindustan Zinc deploys India’s first ever Battery-Operated Vehicle into underground mini...
महावीर युवा मंच संक्रांति मिलन समारोह आयोजित
एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी
Melorra Launches Four Festive Collections, delivers across India
Hindustan Zinc partners with GreenLine for the deployment of LNG-Powered trucks for logistics
एचडीएफसी बैंक ने इंटरनेशनल फ्रॉड अवेयरनेस वीक 2022 मनाया
ओयो 2022 में अपनी लेज़र पेशकश में 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टी शामिल करेगा, लेज़र पेशकश में उदयपुर भी 
गठिया एवं जोड़ रोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Hindustan Zinc partners with Institute of Chartered Accountant of India for the National Conference ...
हिन्दुस्तान जिंक ने मेन्सट्रुअल हाइजीन डे पर बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *