हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कल से

उदयपुर। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद एवं मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘हिन्दी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 6 एवं 7 अक्टूबर को सुखाडिय़ा विवि के स्वामी विवेकानंद सभागर में आयोजित की जा रही है।
आयोजन सचिव डॉ. नीता त्रिवेदी ने बताया कि संगोष्ठी में हिन्दी साहित्य और समाज का सिनेमा तथा अन्य दृश्य-अदृश्य माध्यमों यथा- ओटीटी प्लेटफॉर्म, टीवी धारावाहिक, विज्ञापन, वेबसीरिज, पत्रकारिता, प्रिंट मीडिया, शॉर्ट मूवीज, क्षेत्रीय सिनेमा आदि से अन्तर्संबंध पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक विचार-विमर्श किया जाएगा।
डॉ. नीता त्रिवेदी ने बताया कि संगोष्ठी में सिने जगत से अखिलेन्द्र मिश्र, राहुल रवैल, दिलीप सेन, मृत्युंजय कुमार सिंह, सत्य व्यास, आदित्य ओम, चिन्मय भट्ट, कपिल पालीवाल, सोमेन्द्र हर्ष, तेजस पूनिया, कुणाल मेहता, जिगर नागदा विभिन्न सत्रों में उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी 6 अक्टूबर प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगी। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि टेलीविजन, रंगमंच तथा सिनेमा क्षेत्र के नामचीन अखिलेन्द्र मिश्र होंगे। मुख्य वक्ता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के प्रो. पुनीत बिसारिया होंगे। डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि संगोष्ठी के अन्तर्गत 6 अक्टूबर को शाम 7 से 8 बजे तक सिनेमा जगत तथा वेबसीरिज के कला एवं सांस्कृतिक पक्ष के साथ साहित्यिक चर्चा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध निर्देशक एवं लेखक राहुल रवैल फिल्म अभिनेता राज कपूर पर लिखी अपनी पुस्तक ‘राज कपूर : बॉलीवुड के सबसे बड़े शो मैन’ पर विस्तृत चर्चा करेंगे। पटकथा लेखक सत्य व्यास मीना कुमारी के जीवन पर लिखी गई अपनी पुस्तक ‘मीना मेरे आगे’ पर बात करेंगे। फिल्म समीक्षक तेजस पूनियां सिनेमा पर लिखी पुस्तकों पर चर्चा करेंगे।

Related posts:

inc Football Youth Tournament: Rajsamand FC (Boys) and UPS Lavana (Girls) emerge Champions of Rajsam...

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...

एचडीएफसी बैंक और फ्लाईवायर में गठबंधन

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की वेदियों का निर्माण पूर्ण

हिंदुस्तान जिंक द्वारा विद्यार्थियों को मास्क तथा पंचायत, विद्यालयों और आगंनबाड़ी केंद्रों पर कोविड ...

प्रधानमंत्री 10 को नाथद्वारा यात्रा पर

नि:शुल्क मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन

देश के तीन राज्यों के नंदघरों में वेदांता का डिजिटल ई-लर्निंग मॉड्यूल प्रारंभ

Nissan to launch an all-New, Technology-rich and Stylish SUV in 2020

Yoga Workshop Organized at Bank of Baroda

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक ने मनाया नो व्हीकल डे

आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी का विस्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *