जिंक को बेस्ट ऑवरऑल एक्सीलेंस इन सीएसआर श्रेणी में सीएमओ एशिया का बेस्ट सीएसआर प्रेक्टिस अवार्ड

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक द्वारा सीएसआर के तहत् किये जा रहे नवाचारो और विकास कार्यो हेतु बेस्ट ऑवरऑल एक्सीलेंस इन सीएसआर श्रेणी में सीएमाओ एशिया का बेस्ट सीएसआर प्रेक्टिस अवार्ड प्रदान किया गया। यह पुरस्कार अपने आसपास के समुदायों के जीवन में विशेष रूप से सकारात्मक बदलाव लाने की मान्यता हैं। यह पुरस्कार जिंक द्वारा समुदाय को पुनः लौटाने के सिद्धांत को प्रतिपादित करता है। यह पुरस्कार महिलाओं के रोजगार और रोजगार से जुड़े कार्यक्रमों, युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने, समुदाय को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने सहित जिंक की अभिनव और प्रगतिशील सीएसआर कार्यक्रमों एवं योजनाओं हेतु दिया गया।
जिंक राजस्थान के 5, उत्तराखंड के एक-एक जिले में सीएसआर पहलों के माध्यम से 7 लाख से अधिक लोगों के जीवन पर सकारात्मक बदलाव ला रहा है। कंपनी द्वारा खुशी और नंद घर परियोजना, शिक्षा संबल, ऊंची उड़ान और रिंगस में बालिका उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
खेल के क्षेत्र में, कंपनी जिं़क फुटबॉल अकादमी प्रौद्योगिकी के माध्यम से जमीनी स्तर पर फुटबॉल प्रतिभाओं को विकसित करती है। राजस्थान में जिं़क फुटबॉल अकादमी की टीम अंडर 18 वर्ग में चैंपियन है। सखी हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा प्रमुख महिला सशक्तिकरण परियोजना है जहां 27000़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त होने की ओर अग्रसर हैं। प्रोजेक्ट जीवन तरंग अपने समावेशी कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने में सहायता करता है। हिंदुस्तान जिंक समाधान परियोजना के माध्यम से 30 हजार किसानों और पशुपालकों की आजीविका में प्रगति ला रहा है। ग्रामीण समुदायों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से कंपनी द्वारा मोबाइल स्वास्थ्य वैन समुदाय को उनके गांव में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती है।

Related posts:

Rock Phospate Majdoor Sangh (INTUC) accuse RSMML management of malpractice

नारायण सेवा संस्थान के दिव्यांगजन कंप्यूटर कोर्स का 68वां बैच सम्पन्न –प्रशिक्षणार्थियों को दिये प्र...

इंदिरा आईवीएफ एक लाख आईवीएफ को सफल बनाने वाली पहली स्पेशियाल्टी चेन बनी

फ्रांसीसी युवती से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने कहा मेरे साथ हनी ट्रैप हुआ

Airlifted from Uttarakhand, Mumbai man beats Covid after 55 days in CIMS

राज्यपाल कटारिया घायल छात्र की कुशलक्षेम पूछने चिकित्सालय पहुुंचे

उदयपुर में बुधवार को कोरोना का विस्फोट, 876 नये रोगी मिले

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने 10.19 करोड़ लोगों और 9000 से अधिक गांवों को प्रभावित किया

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने महाराष्ट्र में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया

पारस जे. के. हॉस्पिटल में मनाया डॉक्टर्स-डे

LG LAUNCHES BEST SHOP IN UDAIPUR TO INTRODUCE ITS CUSTOMERS TO A NEW LEVEL OF BRAND EXPERINCE

जावर में 'हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी' का शुभारंभ