हिन्दुस्तान जिंक को 4 श्रेणियों में 10 राष्ट्रीय पुरस्कार

चंदेरिया, दरीबा और पंतनगर संयंत्र की इकाइयों को मेन्यूफेक्चरर ऑफ द ईयर अवार्ड
पंतनगर मेटल प्लांट को नेशनल अवार्ड फोर बेस्ट इन क्लास सेफ्टी एक्सीलेंस
हिन्दुस्तान जिंक को नेशनल अवार्ड फोर बेस्ट ओवर आल एक्सीलेंस इन सीएसआर पुरस्कार
उदयपुर।
हिन्दुस्तान जिंक की इकाइयों को हाल ही में मुंबई में आयोजित वर्ल्ड मेन्यूफेक्चरिंग कांग्रेस एण्ड अवार्ड्स समारोह में वर्ल्ड सीएसआर डे आर्गेनाईजेशन द्वारा अलग-अलग 4 श्रेणियों में 10 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इन पुरस्कारों में हिन्दुस्तान जिंक, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर की पायरो और हाइड्रो, दरीबा जिंक स्मेल्टर एवं पंतनगर मेटल प्लांट को नेशनल अवार्ड फोर मेन्यूफेक्चरर ऑफ द ईयर एवं बेस्ट इन क्लास ऑपरेशन एक्सीलेंस, पंतनगर मेटल प्लांट को नेशनल अवार्ड फोर बेस्ट इन क्लास सेफ्टी एक्सीलेंस एवं हिंन्दुस्तान जिंक को सीएसआर कार्यो के लिये नेशनल अवार्ड फोर बेस्ट ओवर ऑल एक्सीलंेस इन सीएसआर सम्माान प्रदान किया गया।
वर्ल्ड मैन्युफैक्चरिंग कांग्रेस एंड अवार्ड्स उद्योगों के समक्ष आने वाले मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पुरे विश्व से जुड़ी आपूर्ति श्रृंखलाओं में शामिल निर्माताओं और ऑपरेटरों के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में कार्य करेगा। ‘मस्ट अटेंड‘ वार्षिक कार्यक्रम के रूप स्थापित इस मंच से एयरोस्पेस, ऑटोमोटिव, केमिकल और फार्मास्युटिकल, निर्माण, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऊर्जा, खाद्य और पेय, परमाणु , प्लास्टिक, सुरक्षा, स्टील और अंतरिक्ष सहित वैश्विक विनिर्माण के पूर्ण स्पेक्ट्रम में प्रमुख हितधारक जुडे़ हुए है।
यह पुरस्कार ऑनवर्ड टेक्नोलॉजीज लि. संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष हरीश मेहता, संयुक्त राष्ट्र के यूएनसीटीएडी के वरिष्ठ सलाहकार और फर्स्ट इक्वल्स ग्लोबल के प्रबंध निदेशक एस के दत्त, वर्ल्ड सीएसआर डे एवं वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी संस्थापक एवं स्वतंत्र निदेशक डॉ. आर. एल. भाटिया, ने प्रदान किये। जिंक की ओर से यह पुरस्कार चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के प्रत्युष पांडा, पूनम मेनारिया और के महेश कनन, दरीबा स्मेल्टिं कॉम्प्लेक्स से नीरज कुमार, पंतनगर मेटल प्लांट से पी शैलजा और गोपाल राठौर एवं जिंक की हेड सीएसआर अनुपम निधि और रुचिका नरेश चावला द्वारा प्राप्त किये गये।

Related posts:

Dolat Capital maintains ‘BUY’ rating for Paytm with a target price of ₹1400
हिंदुस्तान जिंक चंदेरिया संयंत्र को मिली बीआईएस प्रमाणिकता
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया गारंटीड पेंशन प्लान
जिंक की सभी ईकाइयों में पौधारोपण कर विश्व प्रकृति सरंक्षण का संकल्प
रिन्यूबाय 2023 तक अपने बीमा सलाहकारों का नेटवर्क दोगुना करेगी
सिजेरियन डिलीवरी की ओर ज्यादातर महिलाओं का बढ़ रहा है रूझान
सखियों की बनाई ईकोफ्रेण्डली राखी से सजेगी भाईयों की कलाई
डीएवी हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस विद्यालय को एनसीसी संचालन की अनुमति
14,000 से अधिक किराना दुकानें फ्लिपकार्ट से जुड़ी
फ़ैशन स्टोर, ट्रेंड्स का सलूम्बर में शुभारंभ
लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा हिंदुस्तान जिंक की सिल्वर रिफाइनरी पुनःप्रमाणित
Hindustan Zinc celebrates Cyber Security Awareness Month with employees and local communities

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *