हिन्दुस्तान जिंक की एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट वित्त वर्ष 25 को एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स में ‘प्लैटिनम वर्ल्डवाइड’ पुरस्कार

भारत में पहली रैंक और ग्लोबल टॉप 10 में एकमात्र भारतीय कंपनी बनी
100 में से 99 स्कोर हासिल कर, साल-दर-साल 41 वीं, विश्व में 500 सबमिशन में से छठी रैंक
उदयपुर ।
विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक और विश्व स्तर पर शीर्ष पाँच चाँदी उत्पादकों में से एक, हिन्दुस्तान जिंक ने एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की है। कंपनी की इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट वित्त वर्ष 25 को प्रतिष्ठित लीग ऑफ अमेरिकन कम्युनिकेशंस प्रोफेशनल्स, स्पॉटलाइट अवार्ड्स 2025 में 1-10 बिलियन डालर रेवेन्यू कैटेगरी में प्लैटिनम विनर वर्ल्डवाइड के रूप में मान्यता मिली है। कंपनी ने भारत में पहला स्थान और वैश्विक स्तर पर 6वां स्थान हासिल किया, जिससे यह इस वर्ष ग्लोबल टॉप 10 में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी बन गई है।


हिन्दुस्तान जिंक की इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट वित्त वर्ष 25 को अपनी स्पष्ट प्रस्तुति, आधुनिक डिजाइन और संदेश की स्पष्टता के लिए सराहा गया, जिसने 100 में से 99 का उत्कृष्ट स्कोर अर्जित किया, जो इस वर्ष सभी श्रेणियों में उच्चतम स्कोर में से एक है। एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स को कॉर्पोरेट रिपोर्टिंग और संचार में उत्कृष्टता के लिए विश्व स्तर पर सबसे सम्मानित बेंचमार्क में से एक माना जाता है। 2025 एडिशन में अलग-अलग सेक्टर और जगहों के बड़े ऑर्गनाइजेशन से 500 सबमिशन आए।
इस उपलब्धि पर, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ, अरुण मिश्रा ने कहा कि, “ट्रांसपेरेंसी, जिम्मेदार गवर्नेंस और स्टेकहोल्डर का भरोसा हिंदुस्तान जिंक के मूल में हैं। हमारी इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट को यह ग्लोबल पहचान हमारी स्ट्रैटेजी और परफॉर्मेंस को मजबूती देने वाली सख्ती, क्रेडिबिलिटी और इंटीग्रेटेड सोच को दर्शाती है। प्लैटिनम विनर वर्ल्डवाइड नामित होना और विश्व स्तर पर शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त करना उच्च गुणवत्ता वाली रिपोर्टिंग और हमारी टीमों के विश्व स्तरीय काम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में 47वीं रैंक से इस बार 41 स्थानों की महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। यह एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स में पिछले पाँच वर्षों से रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के कंपनी के लगातार ट्रैक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह प्लैटिनम मान्यता पारदर्शी, जिम्मेदार और हितधारक-केंद्रित रिपोर्टिंग में हिन्दुस्तान जिंक के निरंतर नेतृत्व की पुष्टि करती है, जिससे विश्व मंच पर भारत की उपस्थिति बढ़ रही है।
हिन्दुस्तान जिंक की इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट वित्त वर्ष 25 कंपनी के लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन अप्रोच को दर्शाता है, जो फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को सस्टेनेबिलिटी, सेफ्टी, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, कम्युनिटी डेवलपमेंट और एक मल्टी-मेटल, टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन वाली और क्लाइमेट-रेसिलिएंट एंटरप्राइज बनने की दिशा में इसके बदलाव के साथ जोड़ता है। इसमें यह भी बताया गया है कि वेदांता ग्रुप की कंपनी हिन्दुस्तान जिं़क, कैसे जिम्मेदार ग्रोथ और भारत के जरूरी मिनरल और विकसित भारत की उम्मीदों के साथ तालमेल बिठाकर लंबे समय की वैल्यू बना रही है, जिससे मेटल और माइनिंग सेक्टर में ग्लोबल लीडर के तौर पर इसकी जगह और मजबूत हो रही है। कंपनी की इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट कंपनी की वेबसाइट : www-hzlindia-com पर देखी जा सकती है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित अंतर्राश्ट्रीय बालिका दिवस कायक्रमों में 1500 बालिकाओं ने लिया भाग

इंदिरा आईवीएफ ने वाराणसी में मैटकेयर मैटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल शुभारंभ किया  

टाटा मोटर्स का पॉवर ऑफ़ 6’ एक्सपो आज से

फ्लिपकार्ट की द बिग बिलियन डेज़ 2020 संपन्न

COURAGE TAKES CENTER STAGE AS HRITHIK ROSHAN FRONTS MOUNTAIN DEW®’S NEW 400ML PET PACK AT ₹20

HSIL ANNOUNCES ‘PHONE UTHAO CLASS CHALAO’ INITIATIVE TO ENABLE UNINTERRUPTED EDUCATION IN SCHOOLS IN...

पिम्स हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजाराम शर्मा सम्मानित

वाणिज्य एवं प्रबंध महाविद्यालय के बी. वॉक प्रोग्राम में पांच दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ

HDFC Bank Parivartan Transforms 3.3 million Livesin Rajasthan

SEA-Solidaridad Mustard Model Farms

Max Life Insurance scales new heights with its Claims Paid Ratio atan all-time high of 99.22% in the...

Colgate partners with SevaMandir to launch ‘Financial & Digital Literacy’ initiative in Rajasthan