क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया द्वारा हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगूचां माइंस प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा माइंस को क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित 45वें इंटरनेशन कन्वेंशन में प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया। फोर्थ वेव टीम के सदस्य सौरव देबनाथ, निधि अग्रवाल और अभिषेक सिंह ने इस कन्वेंशन में रामपुरा आगुचा माइन का प्रतिनिधित्व किया। इस टीम ने अपनी केस स्टडी अपग्रेड लाइन आॅफ टेली रिमोट प्रोडक्शन बोगिंग शीर्षक के साथ प्रस्तुत कर सर्वोच्च पुरस्कार अपने नाम किया। इसके साथ ही आगुचा की चार अन्य टीमों ने क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया 2020 की ओर से आयोजित 34वें राष्ट्रीय सम्मेलन में भी हिस्सा लिया और कई पुरस्कार जीते। कूलिंग क्रेकर्स एंड कायड़ हौलर्स को पार एक्सीलेंस अवार्ड, चेंज मूवर्स को एक्सीलेंस अवार्ड मिला। टीम रामास ने अधिवेशन में विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किया। कूलिंग क्रेकर्स एंड कायड़ हौलर्स व चेंज मूवर्स अक्टूबर 2021 में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल क्वालिटी कंट्रोल सर्किल के में भाग लेगीं। गौरतलब है कि हिंदुस्तान जिंक नवाचार और उत्कृष्ट प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए गुणवत्ता पर अधिक बल देता है। गुणवत्ता लक्ष्य के लिए तय मानकों को प्राप्त करने और बनाए रखने में कंपनी प्रतिबद्ध है जो व्यापारिक लक्ष्यों को भी हासिल करने में मदद करते हैं। इससे पहले हिंदुस्तान जिंक के पंतनगर मेटल प्लांट ने क्वालिटी काॅन्सेप्ट अवाड्र्स 2020 में 34वें राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वोच्च उत्कृष्टता पुरस्कार जीता था जो अक्टूबर 2021 में आयोजित होने वाले सम्मेलन के लिए क्वालिफाई किया है।

Related posts:

सांची ग्रुप करेगा 40 वूमन अचीवर्स का सम्मान
आईआईआरएफ की रैंकिंग में विद्यापीठ राजस्थान में दूसरे, राष्ट्रीय स्तर पर 37वें पायदान पर
चौहान राजस्थान जिम्नास्टिक्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने
वेदांता द्वारा उपलब्ध प्राथमिक सेवाओं से राज्य के 6 जिलों के ग्रामीण लाभान्वित
वर्चुअली कार्यक्रम आयोजित कर एमवे ने मनाया बाल दिवस
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जनहित के साथ ही रक्तदान जैसे पुनीत कार्य अनुकरणीय : ताराचंद मीणा
तेरापंथ धर्मसंघ के वार्षिक अधिवेशन में अर्जुन खोखावत अध्यक्ष, विनोद कच्छारा मंत्री बने
कोटक महिन्द्रा ग्रह्नप द्वारा ‘कोना कोना ख्वाब’ लोन उत्सव की घोषणा
एचडीएफसी बैंक ने अपोलो हॉस्पिटल्स से हाथ मिलाया
Indian Bank Organized Mega Retail Disbursement Camp under FGMO Delhi
बच्चों के टीकाकरण में देरी न करें
Axis Mutual Fund launches ‘Axis Consumption ETF’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *