हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ फाउंडेशन फॉर एनर्जी एफिशिएंसी प्लेटिनम अवार्ड

उदयपुर : हिंदुस्तान जिंक के जावर ग्रुप ऑफ माइन्स को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ फाउंडेशन 2022 में एनर्जी एफिशिएंसी कैटेगरी में प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार ऊर्जा की रक्षा और संरक्षण के लिए संगठन द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा जावर समूह की खदानों द्वारा स्वचालन के माध्यम से कंप्रेसर संचालन का अनुकूलन और मांग-आधारित शेड्यूलिंग, प्राथमिक वेंटिलेशन सिस्टम के उपयोग में वृद्धि करके खदान वेंटिलेशन सिस्टम में बिजली की खपत में कमी, और रेटिक्यूलेशन लाइन लॉस को कम करने के लिए बोर होल के माध्यम से विद्युत शक्ति का खनन में उपयोग जैसे कई नवाचार किये गये है। यह पुरस्कार गोवा में आयोजित समारोह में महानिदेशक सेवानिवृत्त, डीजीएफएएसएलआई, श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार डॉ. अवनीश सिंह, अध्यक्ष, एपेक्स इंडिया फाउंडेशन कुलदीप सिंह , सेवानिवृत मेजर जनरल पीके सहगल, पूर्व महाप्रबंधक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया एस.सी. भसीन एवं अभिनेत्री पूनम ढिल्लों द्वारा प्रदान किया।
पुरस्कार प्राप्त करने पर, हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा, ने कहा कि, “ऊर्जा की खपत की निगरानी, ऊर्जा संरक्षण प्रथाओं को लागू करने और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की हमारी प्रतिबद्धता के लिए हमारे निरंतर प्रयासों के लिए हमें प्लैटिनम पुरस्कार प्राप्त करने पर हम प्रसन्न है। हमने प्रौद्योगिकी में लगातार निवेश किया है और अपने परिचालनों को अधिक हरित, विश्वसनीय, कुशल और सस्टेनेबल बनाने के लिए वर्षों से अपने नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
वेदांता समूह की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक 2050 तक शुद्ध-शून्य मूल्य-श्रृंखला उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने कार्बन पदचिह्न को 40 प्रतिशत तक कम करने और 2050 तक कार्बन तटस्थता तक पहुंचने के लक्ष्य के साथ, संपूर्ण संचालन और ग्रीन लेड और जिंक उत्पाद के लिये कंपनी अपने लिए नवीकरणीय ऊर्जा की ओर अग्रसर है।

Related posts:

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण भारत को सशक्त करने के लिए 5,000 करोड़ रुपयों के निवेश का संकल्प
हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से संचालित घाटा वाली माताजी किसान उत्पादक कंपनी बनी सशक्तिकरण की मिसाल
पीआईएमएस हॉस्पिटल, उमरड़ा में ज्यादा पके मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन
सिकल सेल उन्मूलन के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरतः जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री
चिकित्सा शिक्षा की दुनिया तेजी से बदल रही है : डॉ. सुमन जैन
भारतीय सिनेमा कला का एक अलग ही क्षेत्र है : डॉ. मृत्युंजयसिंह
स्टार्टअप प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा ‘ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समिट’
ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में वरदान साबित हो रहे जिंक कौशल केंद्र
HINDUSTAN ZINC ANNOUNCES RAJASTHAN'S BIGGEST YOUTH FOOTBALL TOURNAMENT
भारतीय विनिर्माताओं को सशक्त करने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को मजबूती देने के लिए फ्लिपकार्ट ने डीपीआई...
जिंक स्मेल्टर देबारी विद्यालय में बाल मेला आयाजित
आर्ची आर्केड रेजीडेंशियल वेलफेयर सोसायटी में गणपति स्थापना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *