उदयपुर। बामनिया कलां में गांववालों, जन प्रतिनिधियों, राज्य सरकार एवं हिन्दुस्तान जिं़क के अधिकारियों ने मिलकर बढ़े पैमाने पर वृश्रारोपण किया और विकास में भागीदारी का संकल्प लिया। यह पहल राज्य के विकास में अग्रसर हिन्दुस्तान जिं़क के साथ मिलकर प्रगतिषील खान एवं भूविज्ञान विभाग (राजसमंद) के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
बामनिया कलां खनन पट्टे पर मौका निरीक्षण के साथ-साथ वृक्षारोपण के इस पुनित कार्यक्रम में खान विभाग के अधीक्षण खनि अभियन्ता अरविन्द कुमार नन्दवाना एवं प्रभारी खनि अभियन्ता ललित बाछरा के साथ जिं़क की ओर से डॉ. सुनील वषिष्ठ, कुलदीप सोलंकी, भरत दवे एवं विकेष रघुवंषी उपस्थित रहे। वृक्षारोपण में ग्रामवासियों ने पर्यावरण को सुरक्षित और हरियाली को बढ़ाने में जन प्रतिनिधियों के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया।