उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय ने हितेष कुदाल को पीएच. डी. की उपाधि प्रदान की है। हितेष ने ‘वेतन के लिए कराधान : वैश्विक स्तर पर एक तुलनात्मक अध्ययन’ विषय पर लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के प्रो. जी. सोरल के मार्गदर्शन में यह शोध कार्य किया है।
श्री कुदाल ने इस शोध कार्य के लिए विभिन्न महाद्वापों से भारत सहित कुल सात देशों में वेतन के लिए कराधान पर एक तुलनात्मक अध्ययन किया है। इसके निष्कर्ष के रूप में यह सामने आया कि भारत एवं दक्षिणी अफ्रीका में वेतन कर के प्रावधानों में अन्य देशों की तुलना में अधिक जटिलताएं हैं।