उदयपुर (Udaipur)। बुधवार को जहां उदयपुर में 20 कोरोना संक्रमित आये वही मरने वालों की संख्या केवल 3 रही। बीते कल की तुलना में आज मंगलवार को कोरोना मरीज़ों का ग्राफ़ गिरकर 0.82 प्रतिशत रहा।
जहां 134 रोगी ठीक होकर घर गए वही होम आइसोलेसन में भी 109 रोगी ठीक होकर 299 संक्रमित बचे हे । बुधवार को कुल 2411 जांचों में 20 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 15 शहरी और 05 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को मिले 20 रोगियों में 6 क्लोज़ कांटेक्ट, 14 नये मरीज हैं। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 55987 हो गई है। कुल सक्रिय रोगी 545 हे और 54738 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हे ।