उदयपुर। होली हेलमेल का, भाईचारे का, प्रेमभाव का त्यौहार है। आपसी द्वेष, ईष्र्या तथा कलुष मेटकर रंग बांटकर खुशियां मनाने का त्यौहार है। इसी के तहत आर्ची आर्केड रेजिडेंशियल वैलफेयर सोसायटी (Archie Arcade Residential Welfare Society), वृंद्धावन धाम गली नं. 3 (Vrindavan Dham Gali No. 3,), आर्बिट-1 (Orbit-1) तथा ड्रीम डिजाइनर (Dream Designer) के संयुक्त तत्वावधान में होली (Holi) समारोह धूमधाम से मनाया गया। इसमें 300 से अधिक लोगों ने शिरकत की।
पं. गोपालकृष्ण द्विवेदी (Pandit Gopalkrishna Dwivedi) के सान्निध्य में फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा को प्रदोष काल में मंत्रोच्चार और विधि विधान से होलिका पूजन कर होलिका दहन किया गया। पूजन के यजमान डॉ तुक्तक-रंजना भानावत (Dr. Tuktak-Ranjana Bhanawat) एवं अनिल-सुषमा कटारिया (Anil – Sushma Kataria) थे। इस अवसर पर आर्ची आर्केड, द ऑर्बिट एवं ड्रीम डिज़ायनर सोसाइटी की महिला सदस्यों ने आकर्षक रंगोली बनाकर होलिका का शृंगार किया। अगले दिन सभी ने धुलेण्डी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।