महावीर युवा मंच का होली-गणगोर मिलन

उदयपुर। महावीर युवा मंच द्वारा होली गणगोर उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें 35 सदस्यों ने सपरिवार अपनी उपस्थिति दी। अध्यक्षता संरक्षक प्रमोद सामर ने की। आरम्भ में मंच की अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने जानकारी दी कि कोरोनाकाल मेें मंच को सबसे बड़ा आघात इसके होनहार सदस्य नेमि जैन, भंवरलाल पोरवाल तथा श्रीमती सुनीता कोठारी के असामयिक निधन का रहा। इस पर पूर्व अध्यक्ष निर्मल पोखरना ने कहा कि स्मृति शेष सभी विशिष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे जिनका कई दृष्टियों से मंच को सहयोग मिला। उनकी यादगार को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए कोई स्थाई महत्व की योजना होनी चाहिये।


संरक्षक प्रमोद सामर का सुझाव था कि आज कल परिवार का आशय केवल पति-पत्नी तक सीमित हो गया है। ऐसी स्थिति में प्रमुख इकाई के रूप में बच्चे विमुख हो गये हैं। हमें उनके लिए ऐसे आयोजन करने चाहिये जिससे उनका समुचित विकास हो सके। विभिन्न गतिविधियों द्वारा उनके शारीरिक एवं मानसिक पक्ष को जैनत्व के संस्कारों से सुगम बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाली महावीर जयंति पर भी मंच द्वारा उपयोगी आयोजन हो इसके लिए गम्भीरता पूर्वक विचारणा करें। इस अवसर पर महामंत्री हर्षमित्र सरूपरिया, मुकेश हिंगड़, नीरज सिंघवी, अर्जुन खोखावत, दिलीप मोगरा, भगवती सुराणा, रानु भाणावत, अजय पोरवाल, कुलदीप नाहर, विक्रम भण्डारी, डॉ. स्नेहदीप भाणावत ने अपने विचार साझा किये। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रमीला पोरवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक की आईटी प्रणाली को एकीकृत आईएसओ प्रमाण पत्र

काईन हाउस में हरा चारा वितरण

‘बच्चन का काव्यः अभिव्यंजना और शिल्प’ का विमोचन

जिंक द्वारा सिंघावतों का वाडा में वाटर एटीएम का शुभारंभ

राज्यपाल श्री कटारिया ने किया नेहरू गार्डन का निरीक्षण

उदयपुर में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, मंगलवार को मिले 403 रोगी

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ को सम्मानित किया

सिटीबैंक और एनसीपीए ने द्वारा युवा संगीतकारों को छात्रवृत्ति

कुलपति डॉ. कर्नाटक उच्चस्तरीय समिति के सदस्य मनोनित

वेदांता करेगा राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश

ऑल इण्डिया एसबीआई फेडरेशन ने किया नारायण संस्थान का विजिट

जयपुर टैंकर ब्लास्ट - एक जली बस उदयपुर की