महावीर युवा मंच का होली-गणगोर मिलन

उदयपुर। महावीर युवा मंच द्वारा होली गणगोर उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें 35 सदस्यों ने सपरिवार अपनी उपस्थिति दी। अध्यक्षता संरक्षक प्रमोद सामर ने की। आरम्भ में मंच की अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने जानकारी दी कि कोरोनाकाल मेें मंच को सबसे बड़ा आघात इसके होनहार सदस्य नेमि जैन, भंवरलाल पोरवाल तथा श्रीमती सुनीता कोठारी के असामयिक निधन का रहा। इस पर पूर्व अध्यक्ष निर्मल पोखरना ने कहा कि स्मृति शेष सभी विशिष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे जिनका कई दृष्टियों से मंच को सहयोग मिला। उनकी यादगार को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए कोई स्थाई महत्व की योजना होनी चाहिये।


संरक्षक प्रमोद सामर का सुझाव था कि आज कल परिवार का आशय केवल पति-पत्नी तक सीमित हो गया है। ऐसी स्थिति में प्रमुख इकाई के रूप में बच्चे विमुख हो गये हैं। हमें उनके लिए ऐसे आयोजन करने चाहिये जिससे उनका समुचित विकास हो सके। विभिन्न गतिविधियों द्वारा उनके शारीरिक एवं मानसिक पक्ष को जैनत्व के संस्कारों से सुगम बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाली महावीर जयंति पर भी मंच द्वारा उपयोगी आयोजन हो इसके लिए गम्भीरता पूर्वक विचारणा करें। इस अवसर पर महामंत्री हर्षमित्र सरूपरिया, मुकेश हिंगड़, नीरज सिंघवी, अर्जुन खोखावत, दिलीप मोगरा, भगवती सुराणा, रानु भाणावत, अजय पोरवाल, कुलदीप नाहर, विक्रम भण्डारी, डॉ. स्नेहदीप भाणावत ने अपने विचार साझा किये। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रमीला पोरवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts:

मधुवन के गुरु वंदना महोत्सव में कला मनीषियों का सम्मान
मैगनस हॉस्पिटल को नोटिस
मॉडिफाइड लॉकडाउन में कानून व्यवस्था बनाए रखें-एसपी विश्नोई
कोरोना प्रोटोकाल से मनाई जायेगी भामाशाह जयंती
उदयपुर में कोरोना एक बार फिर शून्य
मनसुख हिरण हत्याकांड की एनआईए, सीबीआई से जांच की मांग
धरती को हरा भरा बनाने में सभी करें सहयोगः जिला कलक्टर
Rajasthan CM visits FlixBus HQ, discusses investment, job creation, digital empowerment of bus opera...
प्रदेश के लिये हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराएं 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
Udaipur Municipal Corporation organises workshop on Pre-school Education under Parents+ programme
Udaipur artist qualified for Guinness world record.
स्माइल ट्रेन इंडिया ने कोविड-19 महामारी के दौरान क्लेफ्ट मरीजों को सहायता पहुंचाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *