होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया की नई डीलरशिप दक्ष होण्डा का शुभारंभ

उदयपुर। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. ने फतहपुरा-पुला राड़ पर शहर में तीसरे होण्डा एक्सक्लुजि़व ऑथोराइज़्ड डीलरशिप- ‘दक्ष होण्डा’ का शुभारंभ किया। इस नए विस्तार के साथ, राजस्थान में होण्डा का कुल सेल्स एवं सर्विस नेटवर्क 387 आउटलेट्स के आंकड़े को पार कर गया है। भारत में अपने संचालन के 20वें वर्ष का जश्न मनाते हुए होण्डा राजस्थान में 20 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की पहली पसंद बन चुकी है। रैड विंग मार्क के साथ, दक्ष होण्डा का विविध बीएस-6 पोर्टफोलियो उदयपुर शहर के उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करेगा। इस पोर्टफोलियो में 110 सीसी ऑटोमेटिक स्कूटर से लेकर 200 सीसी मोटरसाइकलों की व्यापक रेंज शामिल है।
होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ अत्सुशी ओगाता ने कहा कि दक्ष होण्डा में उपलब्ध होण्डा की व्यापक रेंज में 4 ऑटोमेटिक स्कूटर (110 सीसी-एक्टिवा 6जी और डियो ठैटप्, 125 सीसी- एक्टिवा 125 और ग्राजिय़ा 125) तथा 7 मोटरसाइकलें (110 सीसी-सीडी 110 ड्रीम और लीवो, 125 सीसी- एसपी125 और शाईन, 160 सीसी-यूनिकॉर्न और एक्स-ब्लेड एवं परफोर्मेन्स मोटरसाइकल होर्नेट 2.0) शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि दो दशकों से, होण्डा उच्च गुणवत्ता के उत्पादों और सेवाओं के साथ लाखों उपभोक्ताओं को निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। उदयपुर शहर में उपभोक्ताओं के और करीब आने तथा उनकी परिवहन संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए होण्डा ने नई डीलरशिप-दक्ष होण्डा का ऐलान किया है। अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, दक्ष होण्डा आधुनिक गुणवत्ता के मॉडल एवं फाइनैंस के किफ़ायती विकल्प पेश करती है। इस तरह होण्डा उपभोक्ताओं का पसंदीदा होण्डा 2-व्हीलर पर सवारी करने का सपना साकार कर रही है।
होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया द्वारा प्रशिक्षित कुशल स्टाफ उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेंगे। उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने और उन्हें उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए दक्ष होण्डा बेजोड़, सुविधाजनक एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करेगी। साथ ही-खरीद के समय डिजिटल बुकिंग प्लेटफॉर्म से लेकर रीटेल फाइनैंस ऑफर्स और यहां तक कि खरीद के बाद होण्डा के अनूठे डिजिटल लॉयल्टी प्रोग्राम जॉय क्लब के बेजोड़ रिवॉड्र्स एवं एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज तक होण्डा अपने उपभोक्ताओं को बड़ी बचत करने में भी मदद करेगी। होण्डा कई आकर्षक फाइनैंस ऑफर्स एवं फीचर्स जैसे 6.5 फीसदी आकर्षक ब्याज़ दर, शून्य प्रोसेसिंग शुल्क, डोक्यूमेन्टेशन के लिए शून्य शुल्क और रु 1100 की न्यूनतम डाउन पेमेंट के साथ उपभोक्ताओं को सशक्त बना रही है।

Related posts:

फुटबॉल के साथ अब प्रदेश में तीरंदाजों को तराशेगा हिन्दुस्तान जिंक

PPBL FASTag: Here are 5 unique benefits

महावीर युवा मंच द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत

HDFC Bank, Indian Army& CSCAcademy expand Project NAMAN to 26 new locations to support Army Vete...

आईसीआईसीआई बैंक ने किसानों की साख को निर्धारित करने के लिए उपग्रह डेटा का उपयोग शुरू किया

पेसिफिक डेन्टल कॉलेज, देबारी में मुख केंसर स्पेशयलिस्ट एवं दंत चिकित्सकों का अंतर्राष्ट्रीय महासम्मे...

क्रोध को क्षमा से शमन करें: प्रशांत अग्रवाल

2250 लखपति दीदी व 750 कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन का हुआ सम्मान

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'प्लास्टिक हटाओ' अभियान के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

Vedanta Udaipur World Music Festival 2025 kicks off with soulful folk music, bollywood beats, and gl...

एशियन पेन्ट्स ने रॉयल प्ले द्वारा ‘ताना बाना’ वाल टेक्सचर पेश किया

Udaipur gears up for Vedanta Zinc City Half Marathon by Hindustan Zinc