होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया की नई डीलरशिप दक्ष होण्डा का शुभारंभ

उदयपुर। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. ने फतहपुरा-पुला राड़ पर शहर में तीसरे होण्डा एक्सक्लुजि़व ऑथोराइज़्ड डीलरशिप- ‘दक्ष होण्डा’ का शुभारंभ किया। इस नए विस्तार के साथ, राजस्थान में होण्डा का कुल सेल्स एवं सर्विस नेटवर्क 387 आउटलेट्स के आंकड़े को पार कर गया है। भारत में अपने संचालन के 20वें वर्ष का जश्न मनाते हुए होण्डा राजस्थान में 20 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की पहली पसंद बन चुकी है। रैड विंग मार्क के साथ, दक्ष होण्डा का विविध बीएस-6 पोर्टफोलियो उदयपुर शहर के उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करेगा। इस पोर्टफोलियो में 110 सीसी ऑटोमेटिक स्कूटर से लेकर 200 सीसी मोटरसाइकलों की व्यापक रेंज शामिल है।
होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ अत्सुशी ओगाता ने कहा कि दक्ष होण्डा में उपलब्ध होण्डा की व्यापक रेंज में 4 ऑटोमेटिक स्कूटर (110 सीसी-एक्टिवा 6जी और डियो ठैटप्, 125 सीसी- एक्टिवा 125 और ग्राजिय़ा 125) तथा 7 मोटरसाइकलें (110 सीसी-सीडी 110 ड्रीम और लीवो, 125 सीसी- एसपी125 और शाईन, 160 सीसी-यूनिकॉर्न और एक्स-ब्लेड एवं परफोर्मेन्स मोटरसाइकल होर्नेट 2.0) शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि दो दशकों से, होण्डा उच्च गुणवत्ता के उत्पादों और सेवाओं के साथ लाखों उपभोक्ताओं को निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। उदयपुर शहर में उपभोक्ताओं के और करीब आने तथा उनकी परिवहन संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए होण्डा ने नई डीलरशिप-दक्ष होण्डा का ऐलान किया है। अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, दक्ष होण्डा आधुनिक गुणवत्ता के मॉडल एवं फाइनैंस के किफ़ायती विकल्प पेश करती है। इस तरह होण्डा उपभोक्ताओं का पसंदीदा होण्डा 2-व्हीलर पर सवारी करने का सपना साकार कर रही है।
होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया द्वारा प्रशिक्षित कुशल स्टाफ उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेंगे। उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने और उन्हें उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए दक्ष होण्डा बेजोड़, सुविधाजनक एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करेगी। साथ ही-खरीद के समय डिजिटल बुकिंग प्लेटफॉर्म से लेकर रीटेल फाइनैंस ऑफर्स और यहां तक कि खरीद के बाद होण्डा के अनूठे डिजिटल लॉयल्टी प्रोग्राम जॉय क्लब के बेजोड़ रिवॉड्र्स एवं एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज तक होण्डा अपने उपभोक्ताओं को बड़ी बचत करने में भी मदद करेगी। होण्डा कई आकर्षक फाइनैंस ऑफर्स एवं फीचर्स जैसे 6.5 फीसदी आकर्षक ब्याज़ दर, शून्य प्रोसेसिंग शुल्क, डोक्यूमेन्टेशन के लिए शून्य शुल्क और रु 1100 की न्यूनतम डाउन पेमेंट के साथ उपभोक्ताओं को सशक्त बना रही है।

Related posts:

अल्ट्रासाउंड, एंडोमेट्रियोसिस से पीडि़त महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण : डॉ. हरिराम

क्लाईमेट डिस्क्लोज़र फे्रमवर्क के अनुरूप इण्डियन मेटल सेक्टर में क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट करने वाली हिन...

कम्पोस्टेबल उत्पाद : प्लास्टिक का पर्यावरण-अनुकूल विकल्प और भविष्य की राह

टाटा और हिन्दुस्तान जिंक के बीच एमओयू

Fueling growth, innovation, and success for 800 unique sellers in Jaipur through Flipkart’s seller c...

नवनियुक्त कलेक्टर का नारायण सेवा ने किया स्वागत

2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल लॉन्च

Pride Month: Hindustan Zinc announces inclusivepolicy forhigher education oftransgender employees

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने गूगल असिस्टेंट पर एआई-पावर्ड वॉयस चैटबॉट लॉन्च किया

दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर शुरू

अपस्टॉक्स ऑफिशियल पार्टनर के रूप में आईपीएल से जुड़ा

राहगीरों और जरूरतमंदों को छाते बांटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *