होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया की नई डीलरशिप दक्ष होण्डा का शुभारंभ

उदयपुर। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. ने फतहपुरा-पुला राड़ पर शहर में तीसरे होण्डा एक्सक्लुजि़व ऑथोराइज़्ड डीलरशिप- ‘दक्ष होण्डा’ का शुभारंभ किया। इस नए विस्तार के साथ, राजस्थान में होण्डा का कुल सेल्स एवं सर्विस नेटवर्क 387 आउटलेट्स के आंकड़े को पार कर गया है। भारत में अपने संचालन के 20वें वर्ष का जश्न मनाते हुए होण्डा राजस्थान में 20 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की पहली पसंद बन चुकी है। रैड विंग मार्क के साथ, दक्ष होण्डा का विविध बीएस-6 पोर्टफोलियो उदयपुर शहर के उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करेगा। इस पोर्टफोलियो में 110 सीसी ऑटोमेटिक स्कूटर से लेकर 200 सीसी मोटरसाइकलों की व्यापक रेंज शामिल है।
होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ अत्सुशी ओगाता ने कहा कि दक्ष होण्डा में उपलब्ध होण्डा की व्यापक रेंज में 4 ऑटोमेटिक स्कूटर (110 सीसी-एक्टिवा 6जी और डियो ठैटप्, 125 सीसी- एक्टिवा 125 और ग्राजिय़ा 125) तथा 7 मोटरसाइकलें (110 सीसी-सीडी 110 ड्रीम और लीवो, 125 सीसी- एसपी125 और शाईन, 160 सीसी-यूनिकॉर्न और एक्स-ब्लेड एवं परफोर्मेन्स मोटरसाइकल होर्नेट 2.0) शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि दो दशकों से, होण्डा उच्च गुणवत्ता के उत्पादों और सेवाओं के साथ लाखों उपभोक्ताओं को निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। उदयपुर शहर में उपभोक्ताओं के और करीब आने तथा उनकी परिवहन संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए होण्डा ने नई डीलरशिप-दक्ष होण्डा का ऐलान किया है। अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, दक्ष होण्डा आधुनिक गुणवत्ता के मॉडल एवं फाइनैंस के किफ़ायती विकल्प पेश करती है। इस तरह होण्डा उपभोक्ताओं का पसंदीदा होण्डा 2-व्हीलर पर सवारी करने का सपना साकार कर रही है।
होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया द्वारा प्रशिक्षित कुशल स्टाफ उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेंगे। उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने और उन्हें उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए दक्ष होण्डा बेजोड़, सुविधाजनक एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करेगी। साथ ही-खरीद के समय डिजिटल बुकिंग प्लेटफॉर्म से लेकर रीटेल फाइनैंस ऑफर्स और यहां तक कि खरीद के बाद होण्डा के अनूठे डिजिटल लॉयल्टी प्रोग्राम जॉय क्लब के बेजोड़ रिवॉड्र्स एवं एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज तक होण्डा अपने उपभोक्ताओं को बड़ी बचत करने में भी मदद करेगी। होण्डा कई आकर्षक फाइनैंस ऑफर्स एवं फीचर्स जैसे 6.5 फीसदी आकर्षक ब्याज़ दर, शून्य प्रोसेसिंग शुल्क, डोक्यूमेन्टेशन के लिए शून्य शुल्क और रु 1100 की न्यूनतम डाउन पेमेंट के साथ उपभोक्ताओं को सशक्त बना रही है।

Related posts:

नेशनल डिसएब्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 15 से
सीग्रैम्स रॉयल स्टैग लेकर आया है हर्षवद्र्धन जोशी की प्रेरक कहानी ‘मेक इट लार्ज स्टोरी’
Hindustan Zinc’s in-house innovations get global recognitions, receive grants for US Patents
एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए वेदांता ने लांच किया ‘साथी‘ कार्यक्रम
57 Rural &Tribal Girl Students join Ringus College
उदयपुर में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, सोमवार को मिले मात्र 15 रोगी
पत्रकार मानवेन्द्र का देसूरी उपप्रधान बनने पर अभिनंदन
महर्षि चरक जयंती: आयुर्वेद के पितामह के जीवन और चिकित्सा सिद्धांतों की प्रासंगिकता
हिन्दुस्तान ज़िंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा
Hindustan Zinc Wins 6th CSR Health Impact Awards 2022
Leading InsurTech, RenewBuy to double its insurance advisor network by 2023
धर्मराजजी बावजी मंदिर के जीर्णाेद्धार का कार्यक्रम 18 से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *