मैकआलू टिक्की बर्गर शहर में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश बनकर सामने आया
उदयपुर। स्विगी की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार ऊंचा होता जा रहा है। इस साल उदयपुर में हजारों नए ग्राहक स्विगी से जुड़े हैं। स्विगी पर उदयपुर में सबसे ज्यादा ऑर्डर होने वाली 3 डिश में मैकआलू टिक्की बर्गर, मैक्सिकन पिज्जा सैंडविच और पोहा, तीन स्नैक्स में पोहा, समोसा और दाल कचौड़ी, डेजर्ट में गुलाब जामुन, चोको लावा और चोको वोल्कैनो है। उदयपुर में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश मैकआलू टिक्की बर्गर रही जबकि पूरे राजस्थान में ऑर्डर के मामले में समोसा नंबर 1 पर रहा। स्नैक में राजस्थान में नंबर 1 पर समोसा रहा, जबकि उदयपुर में नंबर 1 पर पोहा और उसके बाद समोसा और दाल कचौड़ी रही। उदयपुर में सबसे ज्यादा ऑर्डर होने वाला डेजर्ट गुलाब जामुन रहा जबकि पूरे राजस्थान में चोको लावा केक को डेजर्ट के रूप में सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
स्विगी के लिए हर ग्राहक महत्वपूर्ण है। भारतीय डिशेज और स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय डिशेज की मांग सालभर देखी गई। शहर में 21,655 रुपये का एक सिंगल ऑर्डर भी देखने को मिला, जो यहां किसी एक ऑर्डर का सबसे ज्यादा बिल रहा। डिलीवरी एक्जीक्यूटिव सुमेरसिंह ने उदयपुर में सबसे ज्यादा ऑर्डर डिलीवर किए। 2022 में उदयपुर में 500 से ज्यादा रेस्टोरेंट स्विगी पर लिस्टेड रहे। स्विगी के साथ जुडक़र पूरे राजस्थान में 4500 से ज्यादा एक्टिव रेस्टोरेंट और अन्य भोजनालय अपने कारोबार को विस्तार दे रहे हैं।