शिक्षा क्षेत्र में प्रगति हेतु मालवीय लोहार समाज की अतुलनीय पहल, मात्र 4 घंटे में लाखों की घोषणाएं
उदयपुर। मालवीय लोहार समाज नवयुवक मंडल के तत्वावधान में उदयपुर पिण्डवाडा मुख्य मार्ग पर बरोडिय़ा चौकी स्थित मालवीय लोहार समाज के निर्माणाधीन छात्रावास एवं भव्य हॉल हेतु विशाल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ समाज के गणमान्य महानुभावों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अध्यक्षता केन्द्रीय नवयुवक मंडल अध्यक्ष किशनलाल लोहार रामा ने की। उन्होंने बताया कि उदयपुर संभाग ही नहीं वरन दूर दराज क्षेत्रों में समाज के मेधावी छात्र रहते हैं लेकिन उचित मार्गदर्शन एवं मूलभूत आवासीय सूविधा नहीं मिलने के कारण ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी आगे बढऩे से वंचित रह जाते है। इनके उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए बरोडिय़ा चौराहा स्थित समाज की 36000 वर्गफीट जमीन में से 8000 वर्गफीट जमीन पर विशाल हॉल एवं प्रथम तल पर छात्रावास बनाया जाएगा।
बैठक में समाज की केन्द्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष देवीलाल बोयणा, विभिन्न चौखलाध्यक्ष मांगीलाल पारी प्रथम, मोतीलाल उपरला गिर्वा, खेमराज नला प्रथम, भूराराल नला द्वितीय, गणेशलाल गोगुंदा सेरा, नारायणलाल फरारा, किशनलाल वनावल, अंबालाल सनवाड़ प्रथम, देवीलाल सनवाड़ द्वितीय, सोहनलाल झालावाड़ भोमट वाकल, उंकारलाल निचला गिर्वा, भवंरलाल खरसाण, गोवर्धनलाल रामा, अंबालाल वाना, इन्द्रलाल एकलिंगपुरा, रामलाल मणियाना, पन्नालाल अटाटिया, चंपालाल सवीना, ओमप्रकाश सांगवा, कालूलाल, लक्ष्मीलाल चिकारड़ा, लक्ष्मीलाल लोसिंग, चून्नीलाल खमनौर, अंबालाल झाड़ोल के साथ ही नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुरेश गोंगुदा सेरा, मनोज उपरला गिर्वा, सुरेश मेनार, योगेश निचला गिर्वा, कृृष्णगोपाल सनवाड़, प्रवासी समाजजनों सहित, उदयपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत मालवीय लोहार समाज के सैकड़ों महानुभावों ने शिरकत की।
बैठक का संचालन कर रहे समाजसेवी भंवरलाल वल्लभनगर ने बताया कि सीमित समय में आयोजित की गई बैठक में लगभग 80 लाख रुपये राशि का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ जो कि अभी तक के समय में समाज द्वारा किया गया प्रथम व अतुलनीय योगदान है। सचिव प्रेमचंद ने नवयुवक मंडल द्वारा किए गए रक्तदान शिविर, खेलकूद प्रतियोगिताएं, वरिष्ठजन सम्मान, कोरोनाकाल में सहयोग इत्यादि सहित छात्रावास जमीन क्रय करने से लेकर वर्तमान तक की समस्त विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। नवयुवक मंडल कार्यकारिणी के गणपतलाल, लोकेश, ताराचंद, गौतम, प्रभुलाल, दीपक, गणेशलाल, रामलाल, अशोक, इंदरलाल, जगदीश ने बैठक में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की।
छात्रावास निर्माण में विशाल आर्थिक सहयोग
नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में 13 से 15 अगस्त तक फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट
हिन्दुस्तान जिंक पीपल फस्र्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित
नारायण सेवा ने दिव्यांग नरेन्द्र को भेंट की मोटराइज्ड व्हीलचेयर
नारायण सेवा में गणपति स्थापना
हिंदुस्तान जिंक का दिवाली अभियान “ प्रगति की रोशनी ”
झीलों की नगरी की झरना पार करेगी इंग्लिश चैनल
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उच्च ब्याज दरों के साथ बॉब मानसून धमाका जमा योजना का शुभारंभ
Hindustan ZincLaunches EcoZen, Asia’s First Low Carbon ‘Green’ Zinc
5,950+ Rural Youth Secure Jobs Through Hindustan Zinc's Zinc Kaushal Kendra
महावीर युवा मंच द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत
प्रो. पी. के. सिंह वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष नियुक्त
Hindustan Zinc's Enterprise Risk Management System certified with ISO 31000:2018