आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने घोषित किया 788 करोड़ का बोनस

उदयपुर। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अपने प्रोडक्ट्स के लिए कुल 788 करोड़ के बोनस की घोषणा की है। यह बोनस कंपनी के पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीधारकों के फंड द्वारा उत्पन्न मुनाफे का हिस्सा है। 31 मार्च, 2020 तक सभी पार्टिसिपेटिंग पॉलिसियां इस बोनस को प्राप्त करने के लिए योग्य हैं, जो कि उनके गारंटीकृत परिपक्वता या मृत्यु लाभ में जोड़ा जाएगा। यह लगातार 14वां वर्ष है जब कंपनी ने बोनस घोषित किया है और पॉलिसीधारकों को दीर्घकालिक मूल्य प्रदान किया है। वित्तीय वर्ष 2020 के लिए घोषित बोनस पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है, और इस तरह कंपनी के 9 लाख पॉलिसीधारक अपने दीर्घकालिक वित्तीय बचत लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हैं।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एन एस कन्नन ने कहा कि पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स एक वित्तीय लक्ष्य को हासिल करने के लिए बचत पूल बनाने में मदद करते हुए पूंजी की सुरक्षा प्रदान करते हैं। पिछले वित्त वर्ष के दौरान, कंपनी ने एक ऐसा उत्पाद ‘लक्ष्य’ लॉन्च किया था, जो बचत पूल के निर्माण की सुविधा प्रदान करते हुए पूंजी का संरक्षण करता है। अनेक फीचर्स से युक्त यह प्रोडक्ट आगे चलकर उन पॉलिसीधारकों को प्रोत्साहित करता है, जो अपनी बचत यात्रा को जल्दी शुरू करते हैं, लंबी अवधि के लिए निवेशित रहते हैं और बचत के लिए बड़ी राशि का भुगतान करते हैं। इसके अलावा, यह महिलाओं को उनके दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने के लिहाज से बचत करने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में अतिरिक्त प्रोत्साहन प्रदान करता है। एन एस कन्नन ने कहा कि पॉलिसीधारक अपने दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हम पर निर्भर हैं और इसीलिए हम कह सकते हैं कि वित्तीय वर्ष 2020 के लिए घोषित 788 करोड़ का बोनस उन्हें अपने लक्ष्यों के एक कदम और करीब ले जाता है। एक दीर्घकालिक बचत पूल का निर्माण उत्पाद की अवधि के लिए नियमित योगदान के लिहाज से प्रतिबद्ध है। बाजार की विविधताओं से सुरक्षा प्रदान करते हुए पार्टिसिपेटिंग सेविंग्स प्रोडक्ट्स की पेशकश सुचारू रिटर्न प्रदान करती है। लक्ष्य- जिसे हमने पिछले साल लॉन्च किया था, कम जोखिम लेने की क्षमता वाले ग्राहकों के लिए सर्वाधिक उपयुक्त प्रोडक्ट है।

Related posts:

जिंक द्वारा किशोर मूक बधिर बालिकाओं के लिए मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता सत्र

शीतलाष्टमी पर शीतला माता को लगाये ठण्डे नैवेद्य के भोग

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल नहीं बनाने पर सकल जैन समाज में हर्ष की लहर

Tata Motors launches all-new Intra V70 pickup, Intra V20 Gold pickup and Ace HT+

एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लि. का आईपीओ 19 से

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में जेके टायर के शुद्ध लाभ में उछाल

फतहनगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

महाराणा प्रताप के 484 पोस्टर व  प्रताप शतक पुस्तक का निशुल्क वितरण

Amazon expands its Pantry service to over 300 cities in India

Flipkart hosts the fourth edition of ‘Crafted by Bharat’ on 74th Republic Day to support Indian arti...

हिन्दुस्तान जिंक ने की वित्त वर्ष 2025 में 1 लाख गीगाजूल से अधिक एनर्जी की बचत, जो सालाना लगभग 19,00...

गायत्री दीप यज्ञ का आयोजन