धोलीबावड़ी में चना—मुंगफली दुकानदार द्वारा किये अवैध अतिक्रमण को हटाया

उदयपुर। शहर के देहलीगेट से धोलीबावड़ी जाने वाली रोड पर गुरूवार को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया। इस दौरान वहां पर दुकानदार और उसके परिवारनों ने भारी विरोध किया। हंगामे की स्थिति के बीच भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह नगर निगम की टीम देहलीगेट के अंदर धोलीबावड़ी रोड पर पहुंची और चना, मुगफली व अन्य सामग्री बेचने की दुकान पर कार्रवाई शुरू की। टीम के साथ धानमंडी पुलिस और नगर निगम के सुरक्षाकर्मी थे।


निगम के राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर, सीआई मांगीलाल डांगी के साथ टीम ने जैसे ही दुकान ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की दुकान मालिक और उसके परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध के बीच निगम की टीम ने तर्क दिया कि निगम की तरफ से विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए दुकानदार से स्वामित्व संबंधित दस्तावेज मांगे लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर पाया। निगम ने पूरा समय दिया। बाद में सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने उनको वहां से हटाया और दुकान को ध्वस्त कर दिया।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम ने हुसैना बाई, यूसूफ और अन्य के नाम नोटिस के साथ विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्रवाई की। निगम आयुक्त ने 24 मई और 11 जुलाई को नोटिस जारी कर इनको अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने को कहा। निगम का कहना है कि दुकान के दक्षिण में सडक़ की पर्याप्त चौडाई नहीं होकर दुकान से सडक़ भूमि पर भी अतिक्रमण किया हुआ हैं। इसके अलावा पश्चिम और पूरब में सार्वजनिक सडक़ 30 और 40 फीट चौड़ी है। दक्षिण मे सडक़ मात्र 26 से 27 ही फीट रह गई है और यहां पर अतिक्रमण दुकान का है। इस दुकान में पिछले समय ही भयावह आगजनी घटित हुई थी। घनी आबादी के बीच भट्टी लगाकर व्यापार करना तथा उससे होने वाले प्रदूषण से आम जन के स्वास्थ्य के प्रतिकुल प्रभाव का भी नगर निगम ने तर्क दिया। इस मामले को लेकर सिविल न्यायालय उदयपुर शहर उत्तर ने भी बेदखली के आदेश पारित किए थे।

Related posts:

हरिदासजी की मगरी से पिछोला रिंग रोड लिंक सड़क मार्ग का लोकार्पण

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अब क्षत्रिय करणी सेना के ब्रांड एंबेसडर बने

हिन्दुस्तान जिंक को वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में ‘नेशनल अवार्ड’

PIMS Umarda Hospital in Udaipur: A Beacon of Hope for Opioid Intoxication Cases

डॉ. तुक्तक भानावत को स्वर्णिम राजस्थान सम्मान

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में सखी उत्सव कार्यक्रम आयोजित

सात्विक खानपान से व्यवहार व विचार में शुद्धता  : प्रशांत

Hindustan Zinc’s 2nd Vedanta Zinc City Half Marathon unites 7000 runners; a blockbuster hit

सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने की रेल मंत्री से मुलाकात, रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी

सुषमा कुमावत अध्यक्ष, अर्चना व्यास सचिव मनोनीत

डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया ‘वोटरी’ का शुभारम्भ

कतिपय लोग युवाओं को भ्रमित कर पत्थरबाज बना रहेः सांसद डॉ मन्नालाल रावत