उदयपुर। गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया उदयपुर द्वारा तारा संस्थान के श्रीमती कृष्णा शर्मा आनंद वृद्धाश्रम में ‘सेकंड इनिंग’ वर्कशॉप आयोजित की गई जिसमें वृद्धाश्रम के 100 से अधिक वरिष्ठों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत परिचय से हुई। इसके पश्चात गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन पारीक ने गुरुजी श्रीराम शर्मा आचार्य के उपासना-साधना-आराधना के मूल मंत्र को अपने जीवन में आत्मसात् करके लोक कल्याण के कार्यों में समय देने के लिए सभी बुजुर्गों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ समाज की वो पूँजी है जो आने वाली पीढ़ी को जीवन जीने की कला सिखाती है।
मोहन मेनारिया ने गुरुजी का शानदार भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कई फऩ एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया जिसे रेखा असावा, आरुषि श्रीमाली, मितुला पांडे, प्रियंका जोशी, तेजश्री, सौम्या द्वारा संचालित किया गया। संचालन प्रणय त्रिपाठी और चयन त्रिपाठी ने किया।
‘सेकंड इनिंग’ वर्कशॉप आयोजित
