नारायण सेवा संस्थान में निःशुल्क दिव्यांग चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

सनातन संस्कृति की विरासत परमार्थ : खराड़ी
दिव्यांगों के सशक्तीकरण में सरकार व समाज के प्रयास सराहनीय : जैन
उदयपुर।
जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि भारतीय जीवन पद्धति में संस्कारों का बड़ा महत्व है और इन संस्कारों में भी परमार्थ सर्वोपरि है। यह बात उन्होंने शनिवार को नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ परिसर में निशुल्क दिव्यांग चिकित्सा शिविर के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम सनातन संस्कृति की विरासत है, जिसे बनाए रखते हुए हमें देश के विकास में योगदान देना है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से अपील की कि वे दिव्यांगों एवं समाज के कमजोर वर्ग के सशक्तिकरण में आगे आएं।


अध्यक्षता करते हुए शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि एक समय था जब विकलांग को अभिशप्त माना जाता था, लेकिन सरकार और समाज के सम्मिलित प्रयासों से अब विकलांग दिव्यांग रूप में समाज की मुख्यधारा के साथ परिवार और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के सशक्तिकरण की दिशा में नारायण सेवा संस्थान पिछले 35 वर्षों से महत्वपूर्ण काम कर रहा है। इस संस्था की शुरुआत हर घर से एक मुट्ठी आटा इकट्ठा करने के साथ हुई थी। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि खेरवाड़ा के पूर्व विधायक नानालाल अहारी, भाजपा एस.सी मोर्चा की जिलाध्यक्ष पम्मी पहाड़िया, भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री डॉ. सोनिका जैन, देहात जिला मंत्री भंवर भट्ट, समाजसेवी तुषार मेहता, अनिल अग्रवाल और अनिल हरकावत ने सर्जरी के लिए भर्ती दिव्यांगों से मुलाकात के साथ ही उन्हें फल, व्हीलचेयर एवं नारायण कृत्रिम अंग वितरित किए।
आरंभ में संस्थान के संस्थापक चेयरमैन कैलाश ‘मानव’ एवं अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने मेवाड़ी पाग, उपरणा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों का अभिनंदन किया। ट्रस्टी निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने संस्थान की 40 वर्षीय सेवा यात्रा की जानकारी दी । अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नारायण सेवा संस्थान ने विश्व में उदयपुर का गौरव बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। कार्यक्रम का संयोजन महिम जैन तथा आभार प्रदर्शन संस्थान के मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा हितैषी ने किया।

Related posts:

लघु उद्योग भारती ने शोभागपुरा सरकारी विद्यालय में किया कंप्यूटर सिस्टम भेंट

लघु उद्योग भारती का स्थापना दिवस 25 अप्रैल को

Udaipur gears up for Vedanta Zinc City Half Marathon by Hindustan Zinc

निःशुल्क पंचकर्म शिविर से कई रोगियों को मिली राहत

'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज के लिए कन्हैयालाल की पत्नी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

सावन के प्रथम सोमवार को भगवान आशुतोष ने किया भ्रमण

हिन्दुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ पाॅवर डिलीवरी एमओयू पर किए हस्ताक्षर

झीलों की नगरी उदयपुर में 31 मिनट में 5100 बार गायत्री मंत्र का जाप

डॉ. तुक्तक भानावत ने लगवाई कोरोना वेक्शिन

प्रख्यात शैली वैज्ञानिक डॉ. कृष्णकुमार शर्मा का निधन

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस पर संगोष्ठी आयोजित

सुकन्या समृद्धि मेगा कैंप में 510 खाते खुले