नवीन डिविडिंग मशीन का लोकार्पण

झीलें उदयपुर की शान, उन्हें स्वच्छ रखने के लिए हों हर संभव प्रयास
लोकसभा सांसद, विधायकगण व जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ
उदयपुर।
शहर की शान झीलों को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम उदयपुर की ओर से क्रय की गई नई डिविडिंग मशीन का लोकार्पण मंगलवार को लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलक्टर एवं नगर निगम प्रशासक नमित मेहता के आतिथ्य में हुआ।
शहर के दूधतलाई के समीप स्थित पिछोला झील की पाल पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ रावत ने कहा कि झीलें उदयपुर की शान हैं। उन्हें स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास होने चाहिए, ताकि न केवल स्थानीय लोग सुंदर प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकें, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी मधुर स्मृतियां लेकर जाएं। विधायक श्री जैन और श्री मीणा ने भी झीलों के संरक्षण और स्वच्छता को लेकर हर संभव सहयोग की बात कही।
प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने अतिथियों का स्वागत किया। नगर निगम के अधिशासी अभियंता यांत्रिकी लखनलाल बैरवा ने बताया कि नगर निगम के पास पूर्व में एक डिविडिंग मशीन है। पिछोला झील के लिए अतिरिक्त मशीन क्रय की गई है। करीब 2.45 करोड़ रूपए की लागत से खरीदी गई यह मशीन पानी में 2 मीटर की गहराई तक खरपतवार साफ करने में सक्षम है। करीब एक घंटे में यह मशीन आधा हैक्टेयर की सफाई कर सकती है। उन्होंने बताया कि मशीन के साथ एक इंजीनियर तथा ऑपरेटर उपलब्ध रहेगा।
समारोह के बाद अतिथियों ने विधिवत् पूजा अर्चना कर मशीन का लोकार्पण किया। दोनों विधायकगण तथा जिला कलक्टर ने मशीन पर सवार होकर उसकी वर्किंग का जायजा लिया। इस दौरान समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts:

उदयपुर में पहली बार युवा महोत्सव आरोहण 24 से, दो दिन होगा मंथन

Little maestro Kaustubh makes Rajasthan proud on a global stage; wins Hindustan Zinc and Smritiyaan’...

हनुमानजी को धरायी आकर्षक आंगी

Hindustan Zinc ranks as the World’s Most Sustainable Metals & Mining company for the 2nd consecu...

उदयपुर में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

सिटी पेलेस म्युजियम अब सायं 7 से 9 बजे तक भी खुलेगा

महाकालेश्वर में मनाया बसंतोत्सव

हिंदुस्तान जिंक ने जिंक उत्पादन तकनीको को बेहतर बनाने के लिए एआई को अपनाया

प्रारंभिक बाल देखरेख संबंधी प्रस्तावों को प्राथमिकता से पारित करवाने समुदाय आगे आए

अशोक लेलैंड की नवीनतम रेंज ‘एवीटीआर’ उदयपुर के ग्राहकों को डीलिवर

907 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिवों की संख्‍या 47865 पहुंची

आईसीडी-11 एवं आई.सी.एफ. कार्यक्रम का आयोजन