नवीन डिविडिंग मशीन का लोकार्पण

झीलें उदयपुर की शान, उन्हें स्वच्छ रखने के लिए हों हर संभव प्रयास
लोकसभा सांसद, विधायकगण व जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ
उदयपुर।
शहर की शान झीलों को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम उदयपुर की ओर से क्रय की गई नई डिविडिंग मशीन का लोकार्पण मंगलवार को लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलक्टर एवं नगर निगम प्रशासक नमित मेहता के आतिथ्य में हुआ।
शहर के दूधतलाई के समीप स्थित पिछोला झील की पाल पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ रावत ने कहा कि झीलें उदयपुर की शान हैं। उन्हें स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास होने चाहिए, ताकि न केवल स्थानीय लोग सुंदर प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकें, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी मधुर स्मृतियां लेकर जाएं। विधायक श्री जैन और श्री मीणा ने भी झीलों के संरक्षण और स्वच्छता को लेकर हर संभव सहयोग की बात कही।
प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने अतिथियों का स्वागत किया। नगर निगम के अधिशासी अभियंता यांत्रिकी लखनलाल बैरवा ने बताया कि नगर निगम के पास पूर्व में एक डिविडिंग मशीन है। पिछोला झील के लिए अतिरिक्त मशीन क्रय की गई है। करीब 2.45 करोड़ रूपए की लागत से खरीदी गई यह मशीन पानी में 2 मीटर की गहराई तक खरपतवार साफ करने में सक्षम है। करीब एक घंटे में यह मशीन आधा हैक्टेयर की सफाई कर सकती है। उन्होंने बताया कि मशीन के साथ एक इंजीनियर तथा ऑपरेटर उपलब्ध रहेगा।
समारोह के बाद अतिथियों ने विधिवत् पूजा अर्चना कर मशीन का लोकार्पण किया। दोनों विधायकगण तथा जिला कलक्टर ने मशीन पर सवार होकर उसकी वर्किंग का जायजा लिया। इस दौरान समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts:

साई तिरूपति विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 21 जून को

Reviving Roots, Empowering People: Hindustan Zinc’s Artistic Movement

IIT Madras Partners with Hindustan Zinc to Develop Advanced Zinc-Air Battery Technology

हिंदुस्तान जिंक की चंदेरिया लेड-जिंक स्मेल्टर आरआईएनए द्वारा एसए 8000: 2014 स्टेण्डर्ड प्रमाणन

विश्व एड्स दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक के छह स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन शुरू

अजय खतूरिया ने किया 61वीं बार रक्तदान

''छूना मना है” मुहिम का आगाज़

अलख नयन मन्दिर द्वारा तीन नये प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्र/विजन सेन्टरों का लोकार्पण

गीतांजली यूनिवर्सिटी में कॉन्वोकेशन - 2024 का भव्य आयोजन

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट

नेक्सस सेलिब्रेशन ने उदयपुर में लांच किया ‘नेक्सस वन’ मोबाइल ऐप