नवीन डिविडिंग मशीन का लोकार्पण

झीलें उदयपुर की शान, उन्हें स्वच्छ रखने के लिए हों हर संभव प्रयास
लोकसभा सांसद, विधायकगण व जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ
उदयपुर।
शहर की शान झीलों को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम उदयपुर की ओर से क्रय की गई नई डिविडिंग मशीन का लोकार्पण मंगलवार को लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलक्टर एवं नगर निगम प्रशासक नमित मेहता के आतिथ्य में हुआ।
शहर के दूधतलाई के समीप स्थित पिछोला झील की पाल पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ रावत ने कहा कि झीलें उदयपुर की शान हैं। उन्हें स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास होने चाहिए, ताकि न केवल स्थानीय लोग सुंदर प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकें, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी मधुर स्मृतियां लेकर जाएं। विधायक श्री जैन और श्री मीणा ने भी झीलों के संरक्षण और स्वच्छता को लेकर हर संभव सहयोग की बात कही।
प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने अतिथियों का स्वागत किया। नगर निगम के अधिशासी अभियंता यांत्रिकी लखनलाल बैरवा ने बताया कि नगर निगम के पास पूर्व में एक डिविडिंग मशीन है। पिछोला झील के लिए अतिरिक्त मशीन क्रय की गई है। करीब 2.45 करोड़ रूपए की लागत से खरीदी गई यह मशीन पानी में 2 मीटर की गहराई तक खरपतवार साफ करने में सक्षम है। करीब एक घंटे में यह मशीन आधा हैक्टेयर की सफाई कर सकती है। उन्होंने बताया कि मशीन के साथ एक इंजीनियर तथा ऑपरेटर उपलब्ध रहेगा।
समारोह के बाद अतिथियों ने विधिवत् पूजा अर्चना कर मशीन का लोकार्पण किया। दोनों विधायकगण तथा जिला कलक्टर ने मशीन पर सवार होकर उसकी वर्किंग का जायजा लिया। इस दौरान समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts:

साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा के ‘भारतीय त्यौहार’ राष्ट्रीय बाल कहानी / बाल कविता प्रतियोगिता के परिणाम...

Hindustan Zinc Reduces Freshwater Use by 28%, Saving 71 Billion Litres in a Decade

अग्निवीर भर्ती रैली, देश सेवा का जज्बा लिए दौड़ें अभ्यर्थी

साहित्य अकादमियों में वंचित वर्ग का बनाया जाए अध्यक्ष: डॉ. सहारण

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबल शीतकालीन शिविर के माध्यम से लगभग 1700 से अधिक विद्यार्थी लाभान्व...

हिन्दुस्तान जिंक ने नवीन तकनीक और नवाचारों से उत्पादन और सुरक्षा को बढ़ाया

JK TYRE ACHIEVES YET ANOTHER MILESTONE

यात्रा करते समय बरते सावधानी नहीं तो हो सकते है कोरोना के षिकार

हल्दीघाटी युद्ध दो रियासतों के मध्य नहीं होकर, दो विपरीत विचारधाराओं के बीच हुआ : डॉ. लक्ष्यराज सिंह...

पूर्व सीएम गहलोत ने सिटी पैलेस पहुंचकर स्व. अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की

कुलपति डॉ. कर्नाटक उच्चस्तरीय समिति के सदस्य मनोनित

Arun Misra wins CEO of the Year award