सरे गांव की पहाड़िया हो हरियाली से आच्छादित : रविंद्र श्रीमाली

सरे गांव के विकास के लिए टीएडी से दिलवाऊंगा 1 करोड़ रुपए : कृष्ण गोपाल पालीवाल

उदयपुर : अरावली वादियों में स्थित सरे ग्राम गांव के लोगों का आज का दिन सौगातों से भरा रहा । अवसर था 42 लाख रुपए की लागत से बने पंचायत भवन के लोकार्पण और डीएमएफटी मद से सरे कला से सरे खुर्द तक बनने वाली 3 किलोमीटर की डामर सड़क के शिलान्यास का । मनरेगा योजना में सरे गांव की खूबसूरत पहाड़ी पर बने नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन का भव्य उद्घाटन शहर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, मावली विधानसभा के प्रभारी कृष्ण गोपाल पालीवाल, बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा, उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य पिंकी मांडावत, पंचायत समिति सदस्य भगवती गमेती की मोजूदगी में हुआ ।

चित्तौड़गढ़ लोकसभा के सांसद सीपी जोशी की अनुशंसा पर 2 करोड़ रुपए के लागत की DMFT मद से स्वीकृत डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया गया । रविंद्र श्रीमाली ने सरे गांव को मिली इन सौगातों पर खुशी जाहिर करते हुए ग्रामवासियों को बधाई दी। श्रीमाली ने इस अवसर पर क्षेत्र के विकास के साथ साथ सभी ग्रामवासियों और भाजपा के कार्यकर्ताओं से सरे गांव की पहचान अरावली की पहाड़ियों को हरी भरी रखने के लिए वृक्षारोपण का आह्वाहन किया । वहीं क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध कृष्ण गोपाल पालीवाल ने भी क्षेत्र के लोगों को मिले सौगातों के लिए ग्राम वासियों का हौसला अफजाई करते हुए खुशी जताई । पालीवाल ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र के विकास के लिए जनजाति विकास विभाग से 1 करोड़ से अधिक की राशि आने वाले समय में सरे गांव को दिलाने का वादा किया । कार्यक्रम में देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह, मानसिंह भाटी, हिम्मतसिंह भाटी, श्रीमती भगवती देवी, श्रीमती हरकी गमेती, गगन, नारायण गमेती, चंदनसिंह देवड़ा, निर्भयसिंह देवड़ा, अशोक मोड़, भगवतसिंह देवड़ा विजयसिंह भाटी, चंदनसिंह भाटी, मोतीलाल, सोहनलाल गमेती आदि की उपस्थिति रही ।

Related posts:

उदयपुर में मिले 1221 नए कोरोना रोगी

राजगद्दी उत्सव के बाद पहली बार डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सपरिवार द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली पहुंचे

हिन्दुस्तान ज़िंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा

उदयपुर में फिल्मसिटी बनाने हेतु यूसीसीआई ने भेजा सरकार को प्रस्ताव

हिन्द जिंक डीएवी जावर माइन्स विद्यालय का उत्कृष्ट रहा परिणाम

Hindustan Zinc’s Krishi Seva Kendra helping farmers to improve their livelihood

आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से जड़ मूल से नष्ट होते हैं रोग- डॉ शर्मा

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जनहित के साथ ही रक्तदान जैसे पुनीत कार्य अनुकरणीय : ताराचंद मीणा

पिम्स, उमरड़ा के सहयोग से ‘प्लास्टिक को कहे ना अभियान का आगाज’

प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

पारस जे. के. हॉस्पिटल में मनाया हैड इंजरी अवेयरनेस दिवस

प्रधानमंत्री द्वारा फसलों की जलवायु अनुकूल किस्मों को देश को समर्पित