सरे गांव के विकास के लिए टीएडी से दिलवाऊंगा 1 करोड़ रुपए : कृष्ण गोपाल पालीवाल
उदयपुर : अरावली वादियों में स्थित सरे ग्राम गांव के लोगों का आज का दिन सौगातों से भरा रहा । अवसर था 42 लाख रुपए की लागत से बने पंचायत भवन के लोकार्पण और डीएमएफटी मद से सरे कला से सरे खुर्द तक बनने वाली 3 किलोमीटर की डामर सड़क के शिलान्यास का । मनरेगा योजना में सरे गांव की खूबसूरत पहाड़ी पर बने नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन का भव्य उद्घाटन शहर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, मावली विधानसभा के प्रभारी कृष्ण गोपाल पालीवाल, बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा, उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य पिंकी मांडावत, पंचायत समिति सदस्य भगवती गमेती की मोजूदगी में हुआ ।
चित्तौड़गढ़ लोकसभा के सांसद सीपी जोशी की अनुशंसा पर 2 करोड़ रुपए के लागत की DMFT मद से स्वीकृत डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया गया । रविंद्र श्रीमाली ने सरे गांव को मिली इन सौगातों पर खुशी जाहिर करते हुए ग्रामवासियों को बधाई दी। श्रीमाली ने इस अवसर पर क्षेत्र के विकास के साथ साथ सभी ग्रामवासियों और भाजपा के कार्यकर्ताओं से सरे गांव की पहचान अरावली की पहाड़ियों को हरी भरी रखने के लिए वृक्षारोपण का आह्वाहन किया । वहीं क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध कृष्ण गोपाल पालीवाल ने भी क्षेत्र के लोगों को मिले सौगातों के लिए ग्राम वासियों का हौसला अफजाई करते हुए खुशी जताई । पालीवाल ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र के विकास के लिए जनजाति विकास विभाग से 1 करोड़ से अधिक की राशि आने वाले समय में सरे गांव को दिलाने का वादा किया । कार्यक्रम में देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह, मानसिंह भाटी, हिम्मतसिंह भाटी, श्रीमती भगवती देवी, श्रीमती हरकी गमेती, गगन, नारायण गमेती, चंदनसिंह देवड़ा, निर्भयसिंह देवड़ा, अशोक मोड़, भगवतसिंह देवड़ा विजयसिंह भाटी, चंदनसिंह भाटी, मोतीलाल, सोहनलाल गमेती आदि की उपस्थिति रही ।