सरे गांव की पहाड़िया हो हरियाली से आच्छादित : रविंद्र श्रीमाली

सरे गांव के विकास के लिए टीएडी से दिलवाऊंगा 1 करोड़ रुपए : कृष्ण गोपाल पालीवाल

उदयपुर : अरावली वादियों में स्थित सरे ग्राम गांव के लोगों का आज का दिन सौगातों से भरा रहा । अवसर था 42 लाख रुपए की लागत से बने पंचायत भवन के लोकार्पण और डीएमएफटी मद से सरे कला से सरे खुर्द तक बनने वाली 3 किलोमीटर की डामर सड़क के शिलान्यास का । मनरेगा योजना में सरे गांव की खूबसूरत पहाड़ी पर बने नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन का भव्य उद्घाटन शहर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, मावली विधानसभा के प्रभारी कृष्ण गोपाल पालीवाल, बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा, उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य पिंकी मांडावत, पंचायत समिति सदस्य भगवती गमेती की मोजूदगी में हुआ ।

चित्तौड़गढ़ लोकसभा के सांसद सीपी जोशी की अनुशंसा पर 2 करोड़ रुपए के लागत की DMFT मद से स्वीकृत डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया गया । रविंद्र श्रीमाली ने सरे गांव को मिली इन सौगातों पर खुशी जाहिर करते हुए ग्रामवासियों को बधाई दी। श्रीमाली ने इस अवसर पर क्षेत्र के विकास के साथ साथ सभी ग्रामवासियों और भाजपा के कार्यकर्ताओं से सरे गांव की पहचान अरावली की पहाड़ियों को हरी भरी रखने के लिए वृक्षारोपण का आह्वाहन किया । वहीं क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध कृष्ण गोपाल पालीवाल ने भी क्षेत्र के लोगों को मिले सौगातों के लिए ग्राम वासियों का हौसला अफजाई करते हुए खुशी जताई । पालीवाल ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र के विकास के लिए जनजाति विकास विभाग से 1 करोड़ से अधिक की राशि आने वाले समय में सरे गांव को दिलाने का वादा किया । कार्यक्रम में देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह, मानसिंह भाटी, हिम्मतसिंह भाटी, श्रीमती भगवती देवी, श्रीमती हरकी गमेती, गगन, नारायण गमेती, चंदनसिंह देवड़ा, निर्भयसिंह देवड़ा, अशोक मोड़, भगवतसिंह देवड़ा विजयसिंह भाटी, चंदनसिंह भाटी, मोतीलाल, सोहनलाल गमेती आदि की उपस्थिति रही ।

Related posts:

प्रशस्ति भंडारी को पीएचडी की उपाधि

कांसेप्चुअल फ्रेमवर्क ऑफ ब्लॉक्चेन अकाउंटिंग पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन

ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का आगाज

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उच्च ब्याज दरों के साथ बॉब मानसून धमाका जमा योजना का शुभारंभ

सिटी पेलेस में होलिका रोपण

बामनिया कलां में वृक्षारोपण

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का एक ओर कीर्तिमान लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के नाम

Dr. Mahendra Bhanawat honored with one another gem “ Lok Shikhar Samman”

जिंक द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रमों से समुदायों का कायाकल्प

झाड़ोल, सेमारी, जयसमंद में दिव्यांग सहायता शिविर सम्पन्न

राज्य सरकार करेगी अग्रणी कृषकों का सम्मान

सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को पांच करोड़ के ऋण पत्र सौंपे