उदयपुर। जिले में मंगलवार को 822 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 518 शहरी और 304 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि मंगलवार को मिले 822 रोगियों में 34 कोरोना वारियर्स, 309 क्लॉज कांटेक्ट, 478 नये मरीज तथा 01 प्रवासी रोगी हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 38818 हो गई है। इनमें से 27952 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। होम आईसोलेशन में 9344 मरीज हैं। कुल ऐक्टिव केस 10526 हैं और अब तक 340 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं।
822 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 38818 हुई
