उदयपुर : प्रो शूरवीर सिंह भाणावत, सीए हेमंत कडूनिया एवं डॉ दुर्गासिंह गौड़ द्वारा लिखित पुस्तक आयकर का विमोचन राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े द्वारा जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ एवं इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन उदयपुर शाखा के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित भारतीय लेखांकन परिषद के वार्षिक कांफ्रेंस के उद्घाटन समारोह में किया गया । समारोह में राज्यमंत्री प्रो मंजू बाघमार, भारतीय लेखांकन परिषद के अध्यक्ष प्रो के एस ठाकुर कुलगुरु गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत कुलगुरु राजस्थान विद्यापीठ उपस्थित थे। कांफ्रेंस में पूरे देश के 18 राज्यो से लगभग 700 प्रतिभागीयो ने भाग लिया।
आयकर पुस्तक का विमोचन
 
			
 
								 
			 
			